MP Patwari Computer Model Test Paper 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा का आगाज 15 मार्च से प्रारंभ होने जा रहा है जिसने मध्य प्रदेश के लाखों ऐसे युवा शामिल होंगे जो सरकारी विभाग में नौकरी पाने के लिए लंबे समय से तैयारी में जुटे हुए थे. ऐसे अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि इस सुनहरे अवसर को ना गवाते हुए अपनी तैयारियां पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए करें. साथ ही प्रैक्टिस सेट पर मॉक टेस्ट का अभ्यास नियमित रूप से बनाए रखें. ताकि सफलता हासिल की जा सके.
यहां हम परीक्षा में पूछे जाने वाले कंप्यूटर पर आधारित कुछ प्रश्नों (MP Patwari Computer Model Test Paper 2023) को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो कि काफी स्कोरिंग हो सकते हैं इसलिए इन्हें एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेवे.
कंप्यूटर पर आधारित इन प्रश्नों के सही जवाब देकर, चेक! करें अपनी तैयारी का स्तर—MP Patwari online exam 2023 Computer Based practice MCQ
Q. ऑक्शन के साथ डील करने वाला ई-कॉमर्स का प्रकार है-
The type of e-commerce that deals with auctions is-
(a) B2B
(b) B2C
(c) C2B
(d) C2C
Ans- (d)
Q. यदि आप वॉर्म यूटिंग कर रहे हैं, तो आप…..
If you’re booting warm, you
(a) कम्प्यूटर को रिस्टार्ट कर रहे हैं जो की पहले से ही ऑन है / restarting computer which is already switched on
(b) कम्प्यूटर को स्वीच ऑफ करने के बाद तुरंत उसे रिस्टार्ट कर रहे हैं / restarting the computer immediately after switching it off
(c) काफी दिनों बाद कम्प्यूटर को स्टार्ट कर रहे हैं / Starting the computer after a long
(d) सर्दियों में कम्प्यूटर को गरम कर रहे हैं / heating the computer in winter
Ans- (a)
Q. VIRUS……होता है।/VIRUS is……..
(a) वाइटल इन्फार्मेशन रिसोर्स अंडर सीज / Vital information resource under siege
(b) वाइटल इंफार्मेशन रिसोर्स अंडर सोर्स / Vital Information Resource Under Source
(c) वैरी इंटेलिजेंट रिसोर्स यूजर सोर्स / Very Intelligent Resource User Source
(d) योलेटाइल आइडेंटिटी रिस्टोर्ड यूजर सिस्टम / Volatile Identity Restored User System
Ans- (a)
Q. मोडेम द्वारा किस ट्रांसमिशन का उपयोग किया जाता है?
Which transmission is used by the modem?
(a) सिंक्रोनस / synchronous
(b) असिंक्रोनस / asynchronous
(c) टाइम्ड इंटरवल / Timed Interval
(d) एटा / Etah
Ans- (b)
Q. इंटरनेट में DNS है-
DNS in Internet is-
(a) डाटा नेटवर्क सिस्टम / Data Network System
(b) डिफरेंस नेम सिस्टम / Difference Name System
(c) डाइरेक्ट नेटवर्क सिस्टम / Direct Network System
(d) डोमेन नेम सिस्टम / Domain Name System PS
Ans- (d)
Q. निम्न में से कौन कम्प्यूटर गति को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है?
Which of the following is used to measure computer speed?
(a) Nibble
(b) Byte
(c) MIPS
(d) bit
Ans- (c)
Q. गिनतारा का उपयोग सर्वप्रथम यहाँ हुआ था-
Abacus was first used here-
(a) भारत / India
(b) चीन / China
(c) जापान / Japan
(d) यूएसए / USA
Ans- (b)
Q. मदद (हेल्प) के लिए फंक्शन की है The function key for HELP is
(a) F1
(b) F2
(c) F4
(d) F3
Ans- (a)
Q. ईमेल में BCC क्या है?
What is BCC in Email?
(a) ब्लाइंड कार्बन कॉपी / Blind Carbon Copy
(b) बोल्ड कार्बन कॉपी / Bold Carbon Copy
(c) बियॉन्ड कम्प्यूटर कॉपी / Beyond Computer Copy
(d) बिफोर कार्बन कॉपी / Before Carbon Copy
Ans- (a)
Q. कैप्स लॉक और नम्स लॉक कुंजियाँ
The Caps lock and Nums lock keys are called
(a) न्यूमेरिक कुंजियाँ / Numeric keys
(b) एल्फान्यूमेरिक कुंजियाँ / Alphanumeric keys
(c) टॉगल कुंजियाँ / Toggle keys
(d) स्पेशल पर्पज कुंजियाँ / Special purpose keys
Ans- (c)
Q. डेस्कटॉप कम्प्यूटर निम्न नाम से जाना जाता है-
Desktop computer is known as-
(a) पॉम पायलट / Palm Pilot
(b) पर्सनल कम्प्यूटर / Personal Computer CERS
(c) लैपटॉप/ Laptop
(d) मेनफ्रेम/ Mainframe
Ans- (b)
Read More:
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |