REET EXAM 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

Spread the love

CDP Questions for REET Exam: जुलाई के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में राज्य के अनेकों ऐसे अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे जो शिक्षक बनने की चाह रखते हैं यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’

के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

इस आर्टिकल में हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बाल विकास और शिक्षाशास्त्रन” (CDP Questions for REET Examके कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं. रीट परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को मनोविज्ञान से जुड़े इन सवालों का अध्ययन जरूर कर लेना चाहिए.

एग्जाम पैटर्न पर आधारित बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न—CDP Practice Questions for REET Exam 2022

Q. विकास है –

(A) अनुभव के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तनों का प्रारूप

(B) गतिशील, क्रमिक एवं पूर्वकथनीय परिवर्तनों का प्रारूप

(C) परिवर्तनों की एक श्रृंखला

(D) बालकों के अभिप्रेरित परिवर्तन

Ans – B

Q. निम्न में से कौनसा कथन विकास के विषय में सत्य हैं ?

(A) बालक में होने वाला प्रत्येक विकासात्मक परिवर्तन उसके अपने पूर्व की वृद्धि और अनुभवों का संचय होता है।

(B) विकास ऐतिहासिक दशाओं से अप्रभावित होता है।

(C) विकास अत्यधिक कठोर एवं संशोधन योग्य होता है।

(D) विकास एक एकदिशीय प्रक्रिया है।

Ans- A

Q. विकास का वह सिद्धांत जिससे विकास प्रक्रिया नियंत्रित होती है?

(A) निरंतर विकास का सिद्धांत 

(B) विकास-क्रम का सिद्धांत 

(C) समान प्रतिमान का सिद्धांत

(D) उपर्युक्त सभी

Ans- D

Q.निम्न में से कौनसा कथन विकास के विषय में सही है?

(A) परिपक्वता बालक के विकास के लिए अधिगम हेतु सामान्य प्रारूप व व्यवहार के क्रम को निर्धारित करती है ।

(B) अधिगम एक प्रकार का विकास है जो बालक के अभ्यास व प्रयास के द्वारा उसके स्वयं के द्वारा होता है।

(C) बालक के विकास, विकास की गति तथा उसके व्यवहार परवातावरणीय कारकों का प्रभाव 

(D) उपर्युक्त सभी

Ans-D

Q.किस अवस्था में बालक अपने समकक्षी वर्ग के सदस्य बनते है?

(A) व्यस्कावस्था

(B) बाल्यावस्था 

(C) किशोरावस्था

(D) पूर्व बाल्यावस्था

Ans -B

Q. नवजात शिशु के गाल छूने पर वह अपने सिर को छूने वाली दिशा में घुमाता है इस क्रिया को किस नाम से जानते है ?

(A) रूटिंग

(B) बैबिनसकी 

(C) बैबकिन

(D) ग्रहण

Ans- A

Q. ब्रिजेज के अनुसार सबसे अंत में विकसित होने वाला संवेग कौनसा है?

(A) दुःख

(B) आनंद

(C) क्रोध

(D) हर्ष

Ans- D

Q. पियाजे ने किसे चिंतन का एक महत्वपूर्ण साधन नहीं माना है –

(A) संकेत

(B) चिह्न

(C) खेल

(D) भाषा

Ans – D

Q. पूर्व संप्रत्यायत्मक अवस्था की विशेषता नहीं है

(A) जीववाद

(B) अहम् केन्द्रवाद

(C) विचारों में कल्पना का प्रभाव

(D) विचारों में केन्द्रीयता का भाव

Ans – D

Q. ब्रूनर की प्रतिबिम्बात्मक अवस्था पियाजे के संज्ञानात्मक विकास की किस अवस्था से मेल खाती है

(A) संवेदी गामक अवस्था

(B) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था

(C) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था

(D) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था

Ans – B

Q. एरिक्सन के सिद्धांत का चरण पहचान बनाम संभ्रांति बाल विकास की किस अवस्था से संबंधित है

(A) शैशवावस्था

(B) प्रारंभिक बाल्यावस्था

(C) उत्तर बाल्यावस्था

(D) किशोवस्था

Ans- D

Read more:

आज हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) हेतु बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (CDP Questions for REET Exam) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस SET प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई.

ये भी पढ़ें-

REET 2022 Educational Pychology: आगामी REET परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए, शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अभिप्रेरणा’ से जुड़े 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

REET 2022 Rajasthan GK Practice Set: रीट परीक्षा में पूछे जाते है राजस्थान से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़ें


Spread the love

Leave a Comment