Site icon ExamBaaz

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय बेहद नजदीक, बाल विकास शिक्षा शास्त्र के यह सवाल दिलाएंगे, बेहतर परिणाम

REET Child Development and Pedagogy: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा 23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा आयोजित की जानी है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्दी जारी कर दिए जाएंगे जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे लेबल 1 और लेवल 2 शिक्षकों की नियुक्ति हेतु इस परीक्षा को ऑफलाइन माध्यम से चार पालियों में आयोजित किया जाएगा जिस में शामिल होने के लिए 17 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं आज के आर्टिकल में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (REET Child Development and Pedagogy) से जुड़े कुछ रोचक और लेकर आए हैं, जिनका अध्ययन आपको एक बार जरूर करना चाहिए रीट परीक्षा के फ्री मॉक टेस्ट पाने के लिए Exambaaz App डाउनलोड करें.

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र कि इन सवालों से करी आगामी रीट परीक्षा की, पक्की तैयारी—child development test questions and answers For REET Exam 2022

Q. विकास की शैशवावस्था की विशेषताओं के संबंध में निम्नलिखित प्रमुख बिन्दुओं का अध्ययन कर अपने उत्तर विकल्प का चयन कीजिए

1 .शैशवावस्था शिशु के जन्म लेते ही शुरू होने वाली प्रारम्भिक अवस्था है।’

2. आधुनिक शताब्दी को ‘बालक की शताब्दी’ कहा जाता है।

3. शैशावस्था के आधार पर ही बालक के भावी जीवन का विकास निर्भर है।

4. शैशावस्था की अवधि जन्म से 5-6 वर्ष की अवधि होती है।

5. इस अवस्था में बालक अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए माता पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों पर निर्भर रहता है।

उक्त में से सही है-

(a) 1, 2 और 3

(b) केवल 2 और 3

(c) 1, 2, 3, 4 और 5

(d) 1, 2, 4 और 5

Ans.c

Q. ‘शैशावस्था’ में बालक-

(a) की विकास की गति तीव्र हो जाती है।

(b) की अभिवृद्धि तीव्र होती है।

(c) की अभिवृद्धि एवं विकास दोनों ही तीव्रता से होता है।

(d) कोई नहीं

Ans.c

Q. यह किसने कहा हैं कि जीवन के प्रथम दो वर्षों में बालक अपने भावी जीवन का शिलान्यास करता है ?

(a) गुड एनफ

(b) स्ट्रेंग

(c) हरलॉक

(d) फ्रायड

Ans.b

Q. किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार “शैशावस्था सीखने का आदर्श काल होता है।” ?

(a) वैलेन्टाइन

(b) हरलॉक

(c)हरलॉक

(d) कोहलर

Ans.a

Q. शैशावस्था के बालक के संबंध मे सही कथन है

(a) यह अवस्था बालक के लिए अतार्किक चिन्तन अवस्था होती है।

(b) यह अवस्था क्षणिक संवेग की अवस्था होती है।

(c) इस अवस्था का बालक कल्पनाओं में विचरण करता है।

(d) उक्त सभी कथन सहीं है।

Ans.d

Q. शैशावस्था के 3 वर्षो में शिशु का सर्वाधिक शारीरिक विकास तीव्रता से होता है ?

(a) 3

(b) 2

(c) 4

(d) 5

Ans.a

Q. शैशवावस्था के बालक के संबंध में निम्नलिखित बिन्दुओं का अध्ययन कीजिए-

1.इस अवस्था के शिशु में आत्म-प्रेम की भावना प्रबल होती है।

2. इस अवस्था का बालक प्रेम व सहानुभूति के लिए दूसरों पर आश्रित रहता है।

3. इस अवस्था का बालक यह चाहता है कि उसके अलावा प्रेम अन्य को नहीं मिले।

4. वह अपनी माँ की गोद में अन्य बालक को नहीं देखना चाहत

उक्त में से सही है

(a) 1, 2 एवं 3

(b) 1, 2, 3 एवं 4

(c) 1, 2 एवं 4

(d) केवल 2 और 4

Ans.b

Q. शैशावस्था सामाजिक भावना दृष्टिगोचर होती है

(a) जन्म के 6 माह बाद ‘

(b) जन्म के 1 वर्ष बाद

(c) 5-6 वर्ष की उम्र में

(d) 3 वर्ष की उम्र में

Ans.c

Q. किस उम्र के बालक में ‘वेलेन्टोन’ के अनुसार अपने छोटे भाइयों, बहिनों या साथियों की रक्षा करने को प्रवृति देखने को मिलती है?

(a) 3 वर्ष

(b) 4 या 5 वर्ष

(c) 2 या 3 वर्ष

(d) 2 वर्ष

Ans.b

Q. किस मनोवैज्ञानिक ने यह कहा है कि बहुत छोटा शिशु अकेला खेलता है?

(a) स्ट्रैंग का

(b) क्रो एण्ड क्रो

(c) वैलेन्यइन

(d) जेम्स

Ans.b

Q.अधिगम का उद्देश्यवाद का सिद्धान्त किसने दिया?

(a) वाटसन

(b) फ्रॉयड

(c) कोहलर

(d) एडवर्ड टोलमेन

Ans.d

Q. निम्न में से शैशावस्था की विशेषता नहीं है

(a) शारीरिक विकास में तीव्रता

(b) दूसरों पर निर्भरता

(c) मानसिक क्रियाओं में तीव्रता

(d) नैतिकता की पूर्णता

Ans.d

Q. हरलॉक के अनुसार शैशावस्था में बालक, आयु की किस अवधि में अपनी माता को पहचानने लगता है ?

(a) पहले माह में

(b) दूसरे माह में

(c) तीसरे माह में

(d) चौथे माह में

Ans.c

Read More:

REET 2022: बाल मनोविज्ञान के 15 ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

REET 2022: REET परीक्षा में कुछ ही दिन का समय बाकी, बाल विकास शिक्षा शास्त्र के इन सवालों से करें परीक्षा की अंतिम तैयारी

यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्रसे पूछे जाने वाले (REET Child Development and Pedagogy) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version