Site icon ExamBaaz

CTET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के ऐसे सवाल, जो आगामी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहद काम आएंगे, अभी पढ़े

Child Development and Pedagogy practice Set: सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर  हाल ही में जारी नोटिफिकेशन  में यह जानकारी दी गई है कि इस वर्ष सीटेट परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी जिस के आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद की जा रही है ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए. ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके इस बार भी यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर ही आयोजित की जाएगी.

यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (CDP) के ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो पेपर वन और पेपर दो दोनों में आपके स्कोर को बढ़ा सकते हैं जैसा कि आप जानते हैं बेहतर स्कोर पाने के लिए बाल विकास और शिक्षाशास्त्र पर अपनी पकड़ मजबूत करना बेहद आवश्यक है, क्योंकि इससे संबंधित सवाल दोनों पेपर में पूछे जाते हैं इस आर्टिकल में दिए गए सवालों को परीक्षा की दृष्टिकोण से आपको एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहतर स्कोर पाने के लिए, बाल विकास से जुड़े इन सवालों को जरूर पढ़ें—child development and pedagogy Practice Set for CTET 2022 paper 1 and 2

1. अभिकथन (A) एक बच्चा 11 महीने में चलना सीखता है जबकि 15 महीने में चलना सीखता है। 

कारण (R) व्यक्तियों में विकास भिन्न-भिन्न दरों पर होता है। दूसरा

सही विकल्प चुनें। 

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की

(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की

(c) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।

(d) (A) और (R) दोनों गलत है।

Ans- a 

2. विकास निम्न में से किस पर निर्भर है ?

(i) आनुवंशिक बनावट

(ii) भौतिक वातावरण 

(iii) सामाजिक-सांस्कृतिक कारक

(a) (i), (ii)

(b) (ii), (iii) 

(c) (i), (iii)

(d) (i), (ii), (iii)

Ans- d 

3. किस अवस्था में प्रतीकात्मक खेल बढ़ता है तथा संज्ञानात्मक विकास को समर्थन देता है?

(a) शैशवावस्था

(b) प्रारंभिक बाल्यावस्था 

(c) मध्य बाल्यावस्था

(d) किशोरावस्था

Ans- b 

4. निम्न में से बच्चों के प्राथमिक सामाजीकरण की संस्था कौन-सी है? 

(a) किताबें और पत्रिकाएँ

(b) मीडिया

(c) धार्मिक संस्थान

(d) परिवार

Ans- d 

5. एक 5 वर्ष की बच्ची यह तर्क करने में विफल रहती है कि जब पानी को एक लंबे और संकीर्ण गिलास से एक चौड़े बर्तन में स्थानांतरित किया जाता है तो पानी की मात्रा समान रहती है। पियाजे के अनुसार इसका क्या कारण है? 

(a) वह प्रतिवर्ती सोच नहीं रखती।

(b) वह लक्ष्य निर्देशित व्यवहार नहीं कर सकती।

(c) वह प्रतीकों का इस्तेमाल नहीं कर सकती। 

(d) वह नकल नहीं कर सकती।

Ans- a 

6. लेव वायगोत्सकी के सिद्धांत के अनुसार हमारी संज्ञानात्मक संरचनाओं की बनावट वह हमारी संज्ञानात्मक संरचनाओं की बनावट व हमारी संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं में बदलाव किसके द्वारा होता है?

(a) ईनाम

(b) सांस्कृतिक उपकरण

(c) स्कीमा 

(d) संज्ञानात्मक द्वन्द

Ans- b 

7. लेव वायगोत्सकी के सिद्धांत के अनुसार हमारी संज्ञानात्मक संरचनाओं की बनावट वह हमारी संज्ञानात्मक संरचनाओं की बनावट व हमारी संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं में बदलाव किसके द्वारा होता है?

(a) ईनाम

(b) सांस्कृतिक उपकरण

(c) स्कीमा 

(d) संज्ञानात्मक द्वन्द

Ans- a

8.  समूहों में चर्चा करना और सकारात्मक शिक्षक छात्र संबंध किस कक्षा कक्ष की विशेषता है?

(a) प्रगतिशील कक्षाकक्ष  

(b) पाठ्पुस्तक केन्द्रित कक्षाकक्ष

(c) व्यवहारवादी कक्षाकक्ष

(d) शिक्षक केन्द्रित कक्षाकक्ष

Ans- a 

9. बाल केन्द्रित कक्षा-कक्ष में विद्यार्थी –

(a) अपने स्वयं के सीखने में ज्यादा भूमिका नहीं रखते हैं।

(b) ज्ञान के सक्रिय निर्माता हैं।

(c) कोरी पट्टी के रूप में देखे जाते हैं।

(d) निष्क्रिय रूप से शिक्षकों का अनुकरण और अनुसरण करते हैं।

Ans- b 

10. कोहलबर्ग के किस चरण में व्यक्ति तर्क करते हैं कि ‘सही कार्यवाही विवेक के स्व चुने हुए नैतिक सिद्धांतों द्वारा परिभाषित की जाती है –

(a) अच्छी लड़की अच्छा लड़का अभिविन्यास

(b) सामाजिक अनुबंध अभिविन्यास

(c) सामाजिक व्यवस्था बनाने का अभिविन्यास

(d) सार्वभौमिक नैतिक सिद्धांत अभिविन्यास

Ans- d 

11. हॉवर्ड गार्डनर के अनुसार वह व्यक्ति जिसमें दूसरों की मंशाओं, भावनाओं और व्यवहारों को समझने व उनके साथ संबंध बनाने की क्षमता होती है, उनमें कौन-सी बुद्धि होती है?

(a) प्रकृतिवादी

(b) अंतर्वैक्तिक

(c) अंतः वैयक्तिक

(d) स्थानिक

Ans-  b 

12. जब बच्चे स्कूल में प्रवेश करते हैं –

(a) उन्हें अपनी मातृभाषा में बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए क्योंकि अभिव्यक्ति महत्वपूर्ण है। 

(b) स्कूल की भाषा में न बोलने पर उन पर जुर्माना लगाना चाहिए।

(c) उन्हें स्पष्ट रूप से बताया जाना चाहिए कि स्कूल की एक अलग भाषा है और उन्हें अपनी मातृभाषा में बिल्कुल भी नहीं बोलना चाहिए।

(d) उनके माता-पिता को घर पर भी स्कूल की भाषा का प्रयोग करने के लिए कहा जाना चाहिए।

Ans- a 

13. लड़कों को उपहार में खेलने के लिए अकसर कार और यांत्रिक ब्लॉक लड़कियों को गुड़िया व चित्रकारी के संसाधन दिए जाते हैं। यह अनुपयुक्त प्रथा क्या दर्शाती है? 

(a) जेंडर स्थिरता

(b) जेंडर समता 

(c) जेंडर पक्षपात

(d) जेंडर सशक्तिकरण

Ans- c

14. एक शिक्षिका को बच्चों के अपने आप से बात करने (व्यक्तिगत वाक् ) को क्या प्रतिक्रिया देनी चाहिए? 

(a) उसे हतोत्साहित करना चाहिए क्योंकि वह आत्मकेन्द्रीयता को बढ़ावा देता है।

(b) उसे हतोत्साहित करना चाहिए क्योंकि इसके द्वारा बच्चा अपना खुद का ध्यान भंग करता है। 

(c) उसे प्रोत्साहित करना चाहिए क्योंकि इससे शिक्षक की जिम्मेदारी खत्म हो जाती है।

(d) उसे प्रोत्साहित करना चाहिए क्योंकि इससे स्व-नियमन सुसाधित होता है।

Ans- c 

15. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन कक्ष में सवाल पूछने के संदर्भ में सही नहीं है? 

(a) विद्यार्थियों से प्रश्न के उत्तर पूछने का मुख्य उद्देश्य उनका परीक्षण करना है।

(b) विश्लेषणात्मक प्रश्न पूछने से विद्यार्थियों को समालोचन चिंतन में मदद मिलती है।

(c) विद्यार्थियों को कक्षा में प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए । 

(d) वह प्रश्न जो विवेचन और अनुप्रयोग पर आधारित होते हैं, उच्चतर श्रेणी के चिंतन कौशलों को बढ़ावा देते हैं।

Ans- a 

Read more:

CTET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र कि इन सवालों को हल कर, जांचें अपनी तैयारी का स्तर

CTET 2022: 16 दिसंबर 2021 को ऑनलाइन आयोजित सीटेट एग्जाम में EVS और CDP से पूछे गए 15 सवाल, यहां पढ़िए

उपरोक्त आर्टिकल में आज हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर 1 और 2 में CDP (Child Development and Pedagogy practice Set) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया, सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

ollow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version