REET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों से करें आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की, बेहतर तैयारी

Spread the love

Child Development and Pedagogy Revision MCQ: राजस्थान की प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन आने वाले जुलाई माह में किया जाना है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के माध्यम से आयोजित इस परीक्षा में शिक्षक बनने के इच्छुक लाखों युवा शामिल होंगे जैसा कि आप जानते हैं कि अब परीक्षा के आयोजन में  कुछ ही दिन का समय शेष है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए उपयोगी ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ (CDP) से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

रीट परीक्षा में शामिल होने से पहले ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के इन सवालों का अध्ययन जरूर करें—Child Development and Pedagogy Revision MCQ REET level 1 and 2 Exam 2022

Q. शिक्षा- शास्त्र का वह प्रकार जिसमें विशिष्ट शिक्षा की आवश्कता होती है।

A. विशेष लोगों को दी जाती है।

B. विकलांग व्यक्तियों को दी जाती है।

C. बुद्धिमान व्यक्तियों को दी जाती है।

D. स्थानीय मुखिया द्वारा संस्थापित होती है।

Ans- (B)

Q. प्रतिभाशाली छात्र प्रमुख अपराधी कब बन जाता है? अथवा किशोरों में द्वंद्व उभरने का प्रमुख  कारण है?

A. निराश व निस्सहाय होने पर

B. अवसरों की प्रतिकूलता होने पर

C. स्वप्न दर्शन के कारण

D.पीढ़ियों का अंतर पड़ जाने पर

Ans- (B)

Q. कौन ‘विशेष आवश्यकता वाले बालको’ के वर्ग में आता है?

1. प्रतिभावान

2. मानसिक रूप से पिछड़े

3. शारीरिक रूप से अक्षम 

4.सामाजिक रूप से अक्षम

नीचे दिए कोड़ में से सही उत्तर चयन कीजिए —

A.1 और 2

B. 3 और 4

C.2 और 3

D. उपरोक्त सभी

Ans- (D)

Q. बाल अपराध का कारण है —

A.माता-पिता में अनबन (कलह) रहना।

B.परिवार के सदस्यों का सहनुभूतिपूर्ण व्यवहार।

C.परिवार में आपस की सहमति से कार्य करना।

D.समृद्ध परिवार ।

Ans- (A)

Q. हल सिद्धान्त किस प्रक्रिया से संबंधित है?

A.सीखने की व्याख्या से

B.सीखने की व्याख्या के सबलीकरण से

C.ध्येय क्रमारोह से

D.सीखने की पुर्नर्व्याख्या से ।

Ans- (B)

Q. निम्न में से कौनसा कारण बालक के स्वस्थ भावात्मक विकास में सहायक नहीं है?

A.बालक के कार्यों को सामाजिक स्वीकृति मिलना

B.परिवार एवं विद्यालय में संवेगों का दमन

C.विद्यालय में उपयुक्त शिक्षण विधियों का प्रयोग

D.शिक्षक द्वारा व्यवहार के सही उदाहरण प्रस्तुत करना।

Ans- (B)

Q. एक बालक जो गणित के अतिरिक्त अन्य विषयों में सामान्य है, जबकि गणित में बहुत निम्न उपलब्धि रखता है, ऐसे बालक को निम्न में से किस श्रेणी में रखा जा सकता है।

A.पिछड़े बालक

B.मन्द बुद्धि बालक

C. औसत बालक

D. मनस्ताप बालक

Ans- (A)

Q. ‘छात्र सक्रिय भूमिका निभाते हुए आपस में चर्चा कर निष्कर्ष निकाले,शिक्षक सुविधाप्रदाता की भूमिका में हो’ यह किस उपागम की विशेषताएं है।

A.प्रणाली

B.निर्मितवाद उपागम

C.मृदु उपागम

D.मल्टी मीडिया उपागम

Ans- (B)

Q. पावलोव के अनुबन्धन प्रयोग में भोजन के पूर्व उपस्थित ध्वनि को क्या कहते है।

A.अनुबंधित उद्दीपक

B.अनानुबंधित उद्दीपक

C.विलम्बिवत उद्दीपक

D.ध्वन्यात्मक उद्दीपक

Ans- (A)

Q. जब पूर्व का अधिकग, नयी स्थितियों में सीखने पर किसी भी प्रकार से कोई प्रभाव नहीं डालता है, तो यह कहलाता है।

A.अधिगम का शून्य स्थानान्तरण

B.समस्या समाधान अधिगम

C.अधिगम का सकारात्मक स्थानान्तरण

D.अधिगम का नकारात्मक स्थानान्तरण

Ans- (A)

Q. मानव विकास के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है।

A. विकास पूर्वानुमेय होता है।

B. विकास सामान्य से विशिष्ट की ओर चलता है।

C. विकास रेखीय होता है।

D. विकास निरन्तर होने वाली प्रक्रिया है।

Ans- (C)

Q. कुडर परीक्षण……..मापन के लिए अभिकल्पित का तत्व नहीं है?

A.अभिक्षमता

B.अवधान

C.अभिवृत्ति

D.अभिरूचि

Ans-(D)

Read more:

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता पाने के लिए ‘बाल विकास’ के इन सवालों का अध्ययन, जरूर करें

REET Exam 2022: शिक्षा मनोविज्ञान (अधिगम) के कठिन सवाल, जो परीक्षा में हर बार पूछे जाते है, इन्हें जरूर पढ़ लेवें

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए बाल विकास (Child Development and Pedagogy Revision MCQ) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

2 thoughts on “REET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों से करें आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की, बेहतर तैयारी”

Leave a Comment