CTET July 2023 Child Development Important Question: सीबीएसई के द्वारा जुलाई में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट के आयोजन को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिसके आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है यदि आप भी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए उपयोगी बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (CDP) के कुछ चुनिंदा प्रश्नों को लेकर आए हैं जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं ऐसे में बेहतर अंक पाने के लिए इन सवालों का अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.
आगामी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे पेडागोजी के कुछ ऐसे सवाल, एक नजर जरूर डालें—child development and pedagogy important question answer for CTET
Q. अपनी स्वयं की संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं से अवगत होना क्या कहलाता है?
(a) स्मृतिकरण
(b) समायोजन
(c) परासंज्ञान
(d) विलंबित नकल
Ans- (c)
Q. विकास के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) विकास पूर्ण रूप से केवल आनुवंशिकता का ही परिणाम है।
(b) विकास का क्रम विशिष्ट से सामान्य की ओर होता है।
(c) विकास बाहर से केंद्र की ओर होता है।
(d) विकास सिर से पाँव की ओर बढ़ता है।
Ans- (d)
Q. प्राथमिक कक्षा के बच्चों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा प्राथमिक समाजीकरण का कारक/संस्था है?
(a) निकटतम परिवार
(b) सांस्कृतिक धरणाएँ
(c) धार्मिक संगठन
(d) मुद्रित संचार माध्यम
Ans- (a)
Q. जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के अनुसार, बच्चे किस अवस्था में ‘चिंतनको मानसिक रूप से प्रतिवर्तित’ कर सकते है?
(a) संवेदी – गत्यात्मक
(b) पूर्व-संक्रियात्मक
(c) मूर्त संक्रियात्मक
(d) औपचारिक संक्रियात्मक
Ans- (c)
Q. जीन पियाजे के अनुसार, हमारे मौजूदा स्कीमा में अनुभवों को लगातार सम्मिलित करने प्रक्रिया को…… कहा जाता है।
(a) समावेशन
(b) समायोजन
(c) वर्गीकरण
(d) संकल्पना निर्माण
Ans- (a)
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा सिदधान्त सीखने की प्रक्रिया में चर्चा और वाद-विवाद को बहुत महत्व देता है?
(a) बी. एफ. स्किनर द्वारा प्रतिपादित व्यवहारवाद का सिद्धांत 1249
(b) लॉरेंस कोहलबर्ग द्वारा नैतिक विकास का सिद्धांत
(c) लेव वायगोत्स्की का सामाजिक- सांस्कृतिक सिद्धांत
(d) सिगमन्ड फ्रॉयड का मनोविश्लेषण सिद्धांत
Ans- (c)
Q. लॉरेंस कोहलबर्ग ने बच्चों एवं वयस्कों में नैतिक तर्क का मूल्यांकन के लिए किसका उपयोग किया?
(a) परिकल्पित स्थितियाँ
(b) कागज-कलम आधारित परीक्षा
(c) चित्रकला
(d) रिपोर्ट काडर्स
Ans- (a)
Q. रचनावाद का समर्थन करने वाले किसे महत्त्व देते हैं?
(a) बाल-केंद्रित पाठ्यचर्या को
(b) सांस्कृतिक रूप से अनुत्तरदायी शिक्षणशास्त्रीय प्रविधियों को
(c) व्यक्तिगत भिन्नताओं को अनदेखा करने को
(d) चिन्तन के अभिसारी तरीकों को
Ans- (a)
Q. रचनात्मक आकलन
(a) सत्र के अंत में किया जाता है।
(b) केवल मानकीकृत परीक्षणों के माध्यम द्वारा किया जाता है।
(c) समूची शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया के दौरान किया जाता
(d) केवल एक विशिष्ट शिक्षक द्वारा किया जाता है
Ans- (c)
Q. डिस्लेक्सिया से ग्रसित विद्यार्थीः-
(a) लंबे निबंध लिखने के लिए बहुत उत्सुक होते हैं।
(b) बहुत विकसित शब्दावली का प्रयोग करते हैं।
(c) पठन सामग्री को आसामी से समझते हैं।
(d) पढ़ने के लिए अनिच्छुक होते हैं।
Ans- (d)
Read More:
CTET 2023: पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित होंगे परीक्षा केंद्र, सीबीएसई ने बताएं यह नए नियम