UTET Exam 2021: Child Development Important Question

Spread the love

Child Development Important Question For UTET: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के द्वारा उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है शिक्षक बनने का सपना देख रहे सभी युवाओं के लिए यह एक बहुत ही सुनहरा मौका है। वे सभी अभ्यर्थी जो उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वह 29 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

इस परीक्षा में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, भाषा 1, भाषा 2, गणित तथा पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत कुल 150  अंकों के प्रश्न पूछे जाने हैं। इस आर्टिकल में हम बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो कि आगामी उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। यदि आप  इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो इन प्रश्नों का अध्ययन आपको अवश्य करना चाहिए।

Child Development Important Question For UTET Exam

Q प्रतिबिंब, अवधारणा, प्रतीक एवं संकेत, भाषा, शारीरिक क्रिया और मानसिक क्रिया अंतर्निहित है-

Ans – विचारात्‍मक प्रक्रिया

Q  वह प्रक्रिया जिसके द्वारा माता-पिता यह अनुमान लगाते हैं कि उनके बच्‍चें में सभी सकारात्‍मक गुण हैं क्‍योंकि एक गुण सकारात्‍मक है,कहलाता है।

Ans – परिवेश का प्रभाव

Q रमेश और अंकित की समान बुद्धिलब्धि 120 है। रमेश अंकित से दो वर्ष छोटा है। यदि अंकित की आयु 12 वर्ष हो, तो रमेश की मानसिक आयु होगी।

Ans – 12 वर्ष

Q छात्र की प्रयोगात्‍मक दक्षता के आकलन का यथोचित रूप है।

Ans – अवलोकन

Q  कक्षा नायक द्वारा प्रयुक्त मूल्‍यांकन का प्रकार अनुदेशन के समय सीखने के विकास में किया जाता है, कहलाता है-

Ans – फॉर्मेटिव मूल्‍यांकन

Q पियाजे के अनुसार मूर्त संक्रियाओं का स्‍तर किस अवधि में घटित होता है।

Ans – 7 – 11 वर्ष

Q शब्‍दों में अक्षरों के क्रम को पढ़नें में कठिनाई का अनुभव करना और अक्‍सर चाक्षुष स्‍मृति का ह्रास करना……………. से संबंधित है।

Ans – डिस्‍लेक्सिया 

Q भाषा अवबोधन से संबंद्ध विकार है। 

Ans – भाषाघात 

Q शारीरिक रूप से अक्षम बच्‍चों को सामान्‍यत:………… होता है।

Ans – डिस्‍ग्राफिया 

Q डिक्‍लेक्सिया मुख्‍य रूप से …………… की समस्‍या से संबंधित है। 

Ans – पढ़ने 

Q डिस्‍थीमिया है। 

Ans – गम्‍भीर तनाव की अवस्‍था 

Q बालक का सामाजीकरण कब प्रारंम होता है। 

Ans – शैशव अवस्था मे ( 0 से 5 वर्ष ) 

Q सामाजीकरण मे बालक सबसे पहले किसको पहचानता है। 

Ans – मॉ को 

Q बालक का सामाजीकरण कब पूर्ण हो जाता है। 

Ans –किशोर अवस्था में 

Q बालक में नकारात्म्क सोच कौन सी अवस्था मे उत्प्न्न हो जाती है। 

Ans – किशोर अवस्थार में 

1. बाल विकास एवं शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सिद्धांत Click  Here
2. शिक्षण विधियाँ एवं उनके प्रतिपादक/मनोविज्ञान की विधियां,सिद्धांत Click  Here
3. मनोविज्ञान की प्रमुख शाखाएं एवं संप्रदाय Click  Here
4. बुद्धि के सिद्धांत  Click  Here
5. Child Development: Important Definitions Click  Here
6. समावेशी शिक्षा Notes Click  Here
7. अधिगम  की परिभाषाएं एवं सिद्धांत Click  Here
8. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र Click  Here
9. शिक्षण कौशल के नोट्स Click  Here
10. मूल्यांकन एवं मापन प्रश्न और परिभाषाएं Click  Here
11. आकलन तथा मूल्यांकन नोट्स Click Here
12. संप्रेषण की परिभाषाएं Click Here

Related articles :

Science Pedagogy Notes Click Here
Hindi Pedagogy Notes Click Here
EVS Pedagogy Notes Click Here
Maths Pedagogy Notes Click Here

 [To Get latest Study Notes  Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here


Spread the love

Leave a Comment