चीन का बड़ा दावा: भारत से हो रहे है चीन के मेडिकल और अन्तरिक्ष कार्यक्रमों पर साइबर अटेक, जाने पूरी खबर !

Spread the love

International News Update: चाइना के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स (GT) ने भारत से चीन पर बड़े पैमाने पर साइबर अटैक किए जाने का दावा किया है अखबार GT के मुताबिक भारतीय हैकर ग्रुप द्वारा चाइना के मेडिकल इंस्टिट्यूट से कोविड-19 से संबंधित डाटा एवं चाइना के एयरोस्पेस मिशन से संबंधित डाटा हैक करने की कोशिश की गई है।

दुनिया में भारत की लोकतांत्रिक छवि को खराब करने के लिए चाइना द्वारा अक्सर इस तरह के आरोप लगाए जाते रहे हैं  चाइना द्वारा यह दावा किया जाता है कि भारत की साइबर क्षमता के बारे मे दुनिया के देश जितना समझते हैं उससे कहीं ज्यादा है और चाइना कई बार भारतीय हैकर ग्रुप का का शिकार हो चुका है। चीन द्वारा इन साइबर ग्रुप को APT  (Advanced Persistent Threat) श्रेणी में रखा है इनका दावा है कि इस समय भारत में बहुत से हैकर ग्रुप है जो चाइना पर साइबर अटैक की कोशिश करते रहते हैं इन साइबर ग्रुप को सरकार का समर्थन भी प्राप्त होता है।

Cyberattacks from South Asian regions, mainly india, target China’s Key industries: Global Times Report

ग्लोबल टाइम्स ने भारत समेत साउथ एशियन रीजन से चाइना पर हुए cyber-attacks के बारे में भी जानकारी दी है इनके मुताबिक भारत एवं साउथ एशिया के कुछ बड़े हैकर ग्रुप द्वारा कोरोना के शुरुआती समय से लेकर जून 2021 तक बड़ी साइबर हमले चाइना पर किए गए हैं।

PHOTO Source: globaltimes.cn article

चाइना के ग्लोबल टाइम्स ने साइबर अटेक्स की एक timeline जारी की जिसमे चीन के बुहान से कोरोना के शुराती चरण के समय किए साइबर अटेक्स के लिए CNC ग्रुप को जिम्मेदार बताया। Report मे CNC पर नवम्बर 2020, अप्रैल 2021 एवं जून 2021 मे साइबर अटेक्स का आरोप लगाया गया है इसके अलावा ATP organization Sidewinder को भी साइबर अटेक्स का जिम्मेदार बताया गया।

ये भी पढ़ें: Hindi Current Affairs Quiz 28 Oct. 2021: रेल्वे ग्रुप D, SSC, UPSI, MP Police


Spread the love

Leave a Comment