Protection of Civil Rights Act,1955
इस पोस्ट में हम सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Protection of Civil Rights Act 1955 Important Questions For MPPSC) का अध्ययन करेंगे.जोकि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
what is protection of civil rights act 1955?
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1 जून 1955 से संपूर्ण भारत में प्रभावी हुआ था। इस अधिनियम को राष्ट्रपति के द्वारा 8 मई 1955 अनुमति प्राप्त की गई थी। उस समय इसका नाम ‘अस्पृश्यता( अपराध) अधिनियम, 1955’ हां। भारतीय संविधान का अनुच्छेद 17 अस्पृश्यता को समाप्त करता है और अस्पृश्यता को निषेध करता है। यहअस्पृश्यता से उत्पन्न न किसी योग्यता को लागू करने को दंडनीय अपराध घोषित करता है। अप्रैल 1965 में गठित इलाया पेरूमल समिति की अनुशंसाओं के आधार पर 1975 में इसमें व्यापक संशोधन किए गए तथा इसका नाम बदलकर सिविल संरक्षण अधिनियम, 1955 कर दिया गया। यह संशोधित अधिनियम 19 नवंबर 1976 से प्रभावी हुआ था। सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम संख्यांक 22वा है ,इस अधिनियम में कुल 17 धाराएं हैं।
Protection of Civil Rights Act 1955 Important Questions For MPPSC
(1) सिविल अधिकार संरक्षण, पहले किस नाम से जाना जाता था?
उत्तर- अस्पृश्यता( अपराध) अधिनियम
(2)‘अस्पृश्यता ( अपराध) अधिनियम’ का नाम परिवर्तित करके ‘ सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम’ किस संशोधन द्वारा किया गया?
उत्तर- 1976 के अधिनियम क्रमांक 106 द्वारा( दिनांक 19.11. 1976 को)
(3) सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 का विस्तार कहां तक है?
उत्तर- संपूर्ण भारत में
(4) सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम कब प्रवृत्त हुआ?
उत्तर- 1 जून 1955
(5) सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 के अंतर्गत किसी व्यक्ति के विरुद्ध धर्म के आधार पर निर्याग्यताओ को प्रवर्तित करने के लिए दंड का प्रावधान किस धारा में दिया गया है?
उत्तर- धारा 3
(6) सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 के अंतर्गत ” सिविल अधिकार” का आशय संविधान के किस अनुच्छेद में है?
उत्तर- अनुच्छेद 17
(7) किस समिति की अनुशंसा पर अस्पृश्यता ( अपराध) अधिनियम- 1955 का नाम बदलकर सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 कर दिया गया?
उत्तर- इनाया परूमल समिति
(8) किस वर्ष अस्पृश्यता ( अपराध) अधिनियम 1955 का नाम बदलकर सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 कर दिया गया था?
उत्तर- 1976 में
(9) भारतीय संसद ने संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन अपनी शक्ति का प्रयोग कर अस्पृश्यता( अपराध) अधिनियम 1955 पारित किया था?
उत्तर- अनुच्छेद 17 और अनुच्छेद 35 के अधीन
(10) सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 का अधिनियम संख्यांक कौन सा है?
उत्तर- 22 वा
(11) सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 को संसद द्वारा भारत गणराज्य के कौन से वर्ष में अधिनियमित किया गया था?
उत्तर- छठवे वर्ष
(12) सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 को राष्ट्रपति की अनुमति किस तारीख को मिली थी ?
उत्तर- 8 मई 1955
Also Read: ♦ Human Rights Act 1993 Important Questions For MPPSC
♦ SC ST Act Question For MPPSC In Hindi
(13) सिविल संरक्षण अधिनियम 1955 किस तिथि को प्रवृत्त (अधिसूचना) हुआ था?
उत्तर- 1 जून 1955
(14) सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम में कितनी धाराएं हैं?
उत्तर- 17
(15) सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 की कौन सी धारा में ‘दुकान’ की परिभाषित दी गई है?
उत्तर- धारा-2 (ड़)
(16) माल बेचने यह सेवा करने से इंकार के लिए दंड का प्रावधान अधिनियम की किस धारा में वर्णित है?
उत्तर- धारा 6
(17) सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 में सामान्य परिस्थितियों में अधिकतम कितना दंड दिए जाने का प्रावधान है?
उत्तर- 6 माह का कारावास और 500 रुपए का जुर्माना
(18) अस्पतालों आदि में व्यक्तियों को प्रवेश करने देने से इंकार करने के लिए दंड का प्रावधान किस धारा में दिया गया है?
उत्तर- धारा 5
(19) सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 की किस धारा के तहत सदभावना पूर्वक की गई कार्यवाही के लिए संरक्षण प्रदान किया गया है?
उत्तर- धारा 14
MP New Government Scheme 2019: click here
(20) सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 की धारा 10 ‘क’ में क्या प्रावधान है?
उत्तर- सामूहिक जुर्माना लगाना
(21) सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 की किस धारा में यह वर्णित है कि अपराध संख्या संक्षेपत: विचारणीय होगा?
उत्तर- धारा 15
(22) संघीय अपराध ऐसे अपराध होते हैं जिनमें एक पुलिस अधिकारी गिरफ्तार कर सकता है?
उत्तर- बिना वारंट के
(23) सिविल कोर्ट की आधिकारिक ताकि परिसीमा निर्धारित करने वाली धारा कौन सी है?
उत्तर- धारा 13
(24) राज्य को निर्देश के बिना समझौता करना स्पष्ट रूप से अनुग्रह है, यह निर्णय किस वाद में दिया गया था?
उत्तर- राज्य विरुद्ध हनुमान थापा
(25) सार्वजनिक कब्रिस्तान या शमशान की सुविधा का प्रयोग करने से रोकना अधिनियम की कौन सी धारा के अनुसार दंडनीय है?
उत्तर- धारा 4
MP Current Affairs January to November 2019: Click Here
(26) अधिनियम की कौन सी धारा अपराधी परिवीक्षा अधिनियम 1958 को लागू करती है?
उत्तर- धारा 16 ख
(27) सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम की किस धारा में अपराधों का संघीय एवं संक्षिप्त विचारणीय वर्णन है?
उत्तर– धारा 13
(28) इस अधिनियम के अधीन यदि अपराध करने वाला व्यक्ति कंपनी का हो तो अपराध का दोषी कौन होगा?
उत्तर- कंपनी का भार साधक
(29) अधिनियम की किस धारा में अस्पृश्यता से उत्पन्न अन्य अपराधों के लिए दंड का प्रावधान किया गया है?
उत्तर- धारा 7 में
(30) सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम की किस धारा में सामाजिक नियोग्यता तक लागू करने हेतु दंड का प्रावधान है?
उत्तर- धारा4
31 सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 में लोग पूजा स्थान को किस धारा में परिभाषित किया गया है?
उत्तर- धारा 2 ‘घ’
For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:
- Facebook: ExamBaaz
- Telegram: ExamBaaz Study Material
ये भी पढे:
-
-
- मध्य प्रदेश मासिक करेंट अफेयर्स 2019
- म.प्र.के प्रशिक्षण संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र
- National Park of Madhya Pradesh (In Hindi)
- mp sports awards 2018 in Hindi
- mp की प्रमुख नदियां
- मध्य प्रदेश के प्रमुख खनिज उत्पादक जिले
- Nicknames of MP Cities
- Mp GK Free Mock Test
- मध्यप्रदेश के प्रमुख साहित्यकार, एक नजर में
- मध्य प्रदेश के प्रमुख लोक नृत्य
- म. प्र सामान्यज्ञान Online GK Quiz-1
- मध्यप्रदेश की मिट्टियां
-