CTET Exam 2023 Comprehensive Analysis: जानें! कैसा रहा आज का पेपर, परीक्षा के बाद क्या बोले परीक्षार्थी?

Spread the love

Comprehensive Analysis of the CTET Exam: सीटेट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन सीबीएसई द्वारा 28 दिसंबर आयोजित की जा रही है जो कि परीक्षा 7 फरवरी 2023 तक चलेगी. शिक्षक बनने के लिए जरूरी इस परीक्षा के लिए इस बार तकरीबन 32 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराएं हैं.

आज 27 जनवरी को पहली शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है अब जिन अभ्यथियों की परीक्षा आगामी शिफ़्टो में होनी है उनके लिए यहां हम आज की परीक्षा में पूछे गए सवाल तथा अभ्यर्थी द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर सटीक एनालिसिस लेकर आए हैं.

आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा का आयोजन सीबीएसई द्वारा किया जाता है जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों मैं शिक्षकों की पात्रता सुनिश्चित करना होता है. इस परीक्षा में दो पेपर आयोजित होते हैं, ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें PAPER-1 जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए PAPER-2 पास करना होता है.

कैसी रही आज की परीक्षा?

आज 27 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सीटेट पेपर 1 का आयोजन किया गया.  इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र से बाहर आने के बाद बताया कि आज का पेपर मॉडरेट रहा, सभी सवाल सिलेबस के अंतर्गत ही पूछे गए थे. पिछले शिफ्ट की परीक्षाओं की तरह आज भी बाल विकास शिक्षा शास्त्र (CDP)  के अंतर्गत बहुत से सवाल नई शिक्षा नीति, जीन पियाजे, कोहल वर्ग, वाइगोत्सकी तथा नोम चोम्स्की के सिद्धांतों पर आधारित थे. 

वहीं पर्यावरण अध्ययन से पूछे गए सवाल काफी आसान थे. परीक्षार्थियों ने बताया कि EVS के बहुत से सवाल विगत वर्ष के पेपर के समान ही थे. भाषा शिक्षण से पूछे गए सवाल मॉडरेट लेवल के थे जिन्हें आसानी से हल किया जा सकता था.  कुल मिलाकर परीक्षा का स्तर अभ्यर्थियों ने इजी टू मोडरेट था. परीक्षार्थियों द्वारा शेयर किए गए स्मृति आधारित सवाल नीचे दिए गए हैं.

CTET Exam 2023: Memory Based Asked Questions [27 Jan 2023 PAPER-1]

CDP (बाल विकास और शिक्षाशास्त्र) — Easy

  • केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में आज कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत से प्रश्न पूछे गए.
  • वाइगोत्सकी के सामाजिक सांस्कृतिक सिद्धांत से ZPD पर आधारित कांसेप्ट बेस्ट सवाल पूछा गया.
  • जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत से 1 से 2 प्रश्न पूछे गए.
  • निपुण भारत और FLN  से भी प्रश्न पूछे गए.
  • अपसारी चिंतन से भी एक सवाल पूछा गया.
  • नोम चोम्स्की को लेकर LAD  से एक प्रश्न पूछा गया.
  • नई शिक्षा नीति 2020 से भी आज प्रश्न पूछे गए.
  • एक से 2 सवाल NCF-2005 से पूछे गए.
  • एक सवाल गार्डनर के सिद्धांत से भी था.

EVS (पर्यावरण अध्ययन) —Moderate

  • भोजन और विटामिन से जुड़े प्रश्न पूछे गए.
  • आंध्र प्रदेश पोचमपल्ली से भी एक प्रश्न पूछा गया.
  • हाथी, मैना और उल्लू से जुड़े प्रश्न आज परीक्षा में थे.
  • मधुमक्खी पालन से भी एक प्रश्न पूछा गया.
  • एक सवाल स्नेक से पूछा गया.
  • उल्का पिंड से जुड़ा प्रश्न भी आज के Exam में था.
  • पेट्रोलियम और अपरदन से भी प्रश्न पूछे गए.
  • महाराष्ट्र में गन्ने की खेती से जुड़ा एक प्रश्न पूछा गया.
  • चंद्रमा की दूरी से भी एक प्रश्न पूछा गया.
  • एक प्रश्न ब्रेल लिपि से पूछा गया.
  • लद्दाख और ठंडे रेगिस्तान से, फिर से सवाल रिपीट किया गया.

MATHS (गणित) —Easy

  • गणित में पैटर्न से एक से दो प्रश्न पूछे गए.
  • आयत की लंबाई और चौड़ाई देकर परिमाप पूछा गया.
  • प्रथम पांच अभाज्य संख्याओं का औसत बताइए.
  • आयत और समचतुर्भुज में कितनी समित रेखाएं होती हैं.
  • परिसर या रेंज से जुड़ा एक प्रश्न पूछा गया.
  • भाज्य और अभाज्य संख्याओं से भी प्रश्न थे.

Hindi (हिंदी) —Easy to Moderate

  • हिंदी में  एक गद्यांश और पद्यांश पूछा गया जिसमें गद्यांश ‘ताड़ पत्र’ पर आधारित था.
  • पेडागोजी में भाषा कौशल, आकलन और LNSRW  से प्रश्न पूछे गए.

Read More:

KVS Exam 2023: नई शिक्षा नीति 2020 केवीएस शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें

KVS PRT CDP PRACTICE SET: केवीएस शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए, पढ़िए! सीडीपी के यह संभावित सवाल

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment