Computer Notes For Rajasthan Patwari Exam PDF Download

Spread the love

Important Computer Notes For Rajasthan Patwari Exam

इस पोस्ट मे हम Rajasthan Patwari Exam के लिए Computer के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का अध्ययन करेंगे।  जैसा कि आप जानेते है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( RSMSSB) ने पटवारी के पदों पर भर्ती निकाली है। राजस्थान पटवारी परीक्षा मे Computer General Awareness विषय के अंतर्गत प्रश्न पूछे जाते है इसी लिए हमे कम्प्युटर (Computer Notes For Rajasthan Patwari Exam ) से संबन्धित मूलभूत जानकारी होना आवश्यक है। Computer General Awareness विषय एक अच्छा स्कोरिंग subject भी है. जिससे की परीक्षा मे आसानी से अच्छा स्कोर किया जा सकता है. यदि हमे जानकारी हो की परीक्षा मे कम्प्युटर विषय से किस तरह के प्रश्न पुछे जाते है तो इस विषय मे अच्छे अंक आसानी से प्राप्त किए जा सकते है।

#Top 50 Computer Question Answer In Hindi

1. निम्नलिखित में से सामान्य तौर पर प्रयोग किए जाने वाली फ्लॉपी डिस्कैट का साइज क्या है ?
(a) 3 1 2 ”

(b) 5″

(c) 4″

(d) 3″

Ans: (a)

2. विज्ञान और टेक्नॅालोजी उपक्रम (एन्टर- प्रेन्योरशिप) पार्कों में निम्नोक्त में से किसका स्थान नहीं है?


(a) प्रशिक्षण

(b) परीक्षण एवं अंकशोधन

(c) प्रौद्योगिकी विकास

(d) उपक्रम चालकों के लिए धन एकत्रित करना

Ans: (d)

3. निम्नोक्त परिपथों (सर्किट) में से किसका प्रयोग कम्प्यूटर में स्मृति यंत्र (मेमोरी- डिवाइस) की भाँति किया जाता है?
(a) परिशोधक (रेक्टीफायर)

(b) उलट-पलट (फ्लिप-फ्लाप)

(c) तुलनित्र (कम्पेरेटर)

(d) क्षणकारी (एटेनुएटर)

Ans: (b)

4. संगणकों (कम्प्यूटरों) में मौलिक प्रयोज्यता के लिए ‘ए एन डी’ का प्रयोग किस लिए करते हैं?
(a) जोड़ने (b) घटाने (c) गुणा करने (d) भाग देने

Ans: (a)

5. निम्नोक्त में से कौन-सी, दूरसंचार की ‘मूल्य जुड़ी’ सेवा नहीं मानी जाती ?
(a) इलेक्टा्रॅनिक मेल (b) एस. टी. डी. (c) फैक्स (d) रेडियो-पेजिंग सेवा

Ans: (a)

6. किसी संगठन के ‘इन्ट्रोडक्टरी वेब पेज’ को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(a) पोर्टल (b) वोर्टल (c) होमपेज (d) वेबसाइट

Ans: (c)

7. ई-मेल का जनक किसे माना जाता है?
(a) बिल गेट्‌स (b) आर्थर सी.क्लार्क (c) रे टॉमल्सिन (d) सबीर भाटिया

Ans: (c)

8. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन सा है, जिसने सूचना प्रदर्शन का नया रूप सृजित किया जिसे World Wide Web कहा जाता है ?
(a) बोब कह्न (b) टिम बरनर्स-ली (c) रॉबर्ट मोरिस जूनियर (d) माइकल डेरटूजस

Ans: (b)

9. पहली कम्प्यूटर भाषा कौन-सी विकसित की गई थी ?
(a) कोबोल (b) बेसिक (c) फॉरट्रॉन (d) पास्कल

Ans: (c)

10. डिस्क पर भंडारण हेतु किसी डाटा फाइल का आकार छोटा करने के लिए उसके संसाधन को क्या कहते हैं ?
(a) प्रवर्धन (b) न्यूनीकरण (c) संपीडन (d) विरलन

Ans: (d)

11. निम्नलिखित में से किस विशिष्टि के अनुसार किसी पीसी के सीडी रोम ड्राइव का वर्गीकरण किया जाता है ?
(a) सॉफ्टवेयर बंडल (b) डाटा अंतरण दर (c) स्मृति क्षमता (d) अभिधारण काल

Ans: (b)

12. ‘टेलीटेक्स्ट’ किसे कहते हैं ?
(a) टेलीफोन की बातचीत को टी० वी० के पर्दे पर फ्लैश करना

(b) संदेश की विषयवस्तु को टेलेक्स मशीन पर मुद्रित करना

(c) एस० टी० डी० कोड के बिना स्थानीय टेलीफोन को बाहर के टेलीफोनों के साथ संयोजित करना

(d) समाचारों और सूचना की विषयवस्तु को टी० वी० के पर्दे पर फ्लैश करना

Ans: (d)

Computer Quiz for Rajasthan Patwari Exam 2020:Click Here 

13. निम्नलिखित में से उस साधन को क्या कहा जाता है जो प्रतिबिम्बों को ऐसे अंकीय आँकड़ों (डाटा) में बदल देता है जिन्हें कम्प्यूटर में जमा किया जा सकता है ?
(a) कीबोर्ड (b)माउस (c) प्रिन्टर (d)स्कैनर

Ans: (d)

14. ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ संकल्पना किसने बनाई थी ?
(a) टिम बर्नर्स ली (b) माइक्रोसॉफ्ट (c) आर्थर क्लार्क (d) एटी एंड टी बेल लैब

Ans: (a)

15. एक कांपेक्ट डिस्क (CD) किस प्रकार की डाटा भंडारण पद्धति होती है ?
(a) चुंबकीय (b) प्रकाशिक (c) वैद्युत (d) विद्युत यांत्रिक

Ans: (b)

16. WLL का पूरा रूप है
(a) वॉकिंग लैंड लाइन (b) वॉकिंग लूप लाइन (c) वायरलेस लैंड लाइन (d) वायरलेस इन लोकल लूप

Ans: (d)

17. कंप्यूटर में ‘आई सी’ का अर्थ होता है
(a) एकीकृत आवेश (b) एकीकृत धारा (c) एकीकृत परिपथ (d) आंतरिक परिपथ

Ans: (c)

18. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने कुछ समय पहले एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले भारत के पहले निजी कंप्यूटर को प्रवर्तित करने की घोषणा की थी?
(a) इन्फोसीस टेक्नॉलोजीज (b) विप्रो (c) एच. सी. एल. इन्फोसिस्टम्स (d) आई.बी.एम.

Ans: (c)

19. कंप्यूटर वाइरस होता है
(a) एक रासायनिक द्रव्य जो सिलिकॉन पर आक्रमण करता है

(b) एक सूक्ष्म जीव जो एकीकृत परिपथों को नष्ट कर देता है

(c) वह डाटा जिसे कंप्यूटर संभाल नहीं पाता

(d) एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर प्रोग्राम

Ans: (d)

Indian Constitution Important Questions:Click here 

20. नैनो टेक्नॉलोजी उन पदार्थों से सम्बन्धित है, जिनकी विमाएँ हैं
(a) 10–3 मी तक (b) 10–6 मी तक (c) 10–9 मी तक (d) 10–12 मी तक

Ans: (c)

21. कंप्यूटर के लिए ‘आईसी चिप’ आमतौर पर बनाए जाते हैं :
(a) क्रोमियम के (b) सिलिकॉन के (c) सीसा के (d) कॉपर के

Ans: (b)

22. कंप्यूटर के प्रॉसेसर की गति को निम्नलिखित में से किसमें मापा जाता है ?

(a) बी.पी.एस. (b) एम.आई.पी.एस. (c) बौड (d) हर्ट्‌ज

Ans: (b)

23. एक इन्टेलिजेंट टर्मिनल की क्या विशेषता होती है?

(a) इसमें माइक्रोप्रोसेसर होता है, किन्तु यूजर द्वारा इसका प्रोग्राम नहीं किया जा सकता

(b) यह एक बड़े सी.पी.यू. का प्रयोग करके छोटे डाटा प्रोसेसिंग कार्य को प्रोसेस कर सकता है

(c) यूजर को अंग्रेजी में जानकारी आदि देता है

(d) यूजर से डाटा प्राप्त नहीं कर सकता

Ans: (a)

24. NIS का पूर्ण रूप क्या है ?

(a) नेशनल इन्फेक्शियस डिजीजिज सेमीनार (b) नेशनल इरीगेशन शेड्‌यूल

(c) नेशनल इम्यूनाइजेशन शेड्‌यूल (d) नेशनल इन्फॉर्मेशन सेक्टर

Ans: (d)

25. ‘C’भाषा है?

(a) निम्नस्तरीय भाषा है। (b) उच्चस्तरीय भाषा है।

(c) मशीन के स्तर की भाषा है। (d) संयोजन स्तर की भाषा है।

Ans: (b)

26. 14″ के टी.वी. या कंप्यूटर मॉनिटर में 14″ की विमा होती है :

(a) स्क्रीन की लंबाई की (b) स्क्रीन की चौड़ाई की

(c) स्क्रीन के विकर्ण की (d) संपूर्ण मॉनिटर की अधिकतम लंबाई की

Ans: (c)

27. माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम ‘विंडोज 7’ में भारतीय भाषाओं के कितने फांट हैं?

(a) 14 (b) 26

(c) 37 (d) 49

Ans: (d)

28. क्लिकजैकिंग क्या है?

(a) वेब प्रयोक्ताओं को गोपनीय जानकारी प्रकट करने के लिए फुसलाने वाली एक दुर्भावपूर्ण तकनीक

(b) एक बिट सेकण्ड में डाटा भेजने और प्राप्त करने वाला एक साधन

(c) कम्प्यूटर इंजीनियरी का एक रूप

(d) किसी छवि को मॉनिटर पर दिखाने के लिए प्रयुक्त एक अंकीय प्रक्रिया

Ans: (a)

MS Excel Important Questions In Hindi:Click Here

29. कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?

(a) चार्ल्स बेबेज (b) स्टीफन हॉकिंग

(c) डब्ल्यू.जी. ग्रेस (d) जॉन लेत्रन

Ans: (a)

30. डाटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यत: प्रयुक्त एकक है–

(a) मेगा हर्ट्‌ज (b) संप्रतीक प्रति सेकेंड

(c) बिट प्रति सेकेंड (d) नैनो सेकेंड

Ans: (c)

31. भारत का पहला कंप्यूटर कहाँ स्थापित किया गया था?

(a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (b) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलूर

(c) इंडियन आयरन एण्ड स्टील कंपनी लि., बर्नपूर (d) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, कलकत्ता

Ans: (d)

32. गु्रपवेअर होता है

(a) हार्डवेअर (b) नेटवर्क

(c) सॉफ्टवेअर (d) फर्मवेअर

Ans: (c)

33. निम्न में से किस क्षेत्र में स्पे्रडशीट सॉफ्टवेअर अधिक उपयोगी होता है?

(a) मनोविज्ञान (b) प्रकाशन

(c) सांख्यिकी (d) संदेश प्रेषण

Ans: (c)

34. पहले इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कप्यूटर में क्या था?

(a) ट्रांजिस्टर (b) वाल्व

(c) क्रोड़ स्मृति (d) अर्धचालक स्मृति

Ans: (b)

35. संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है, कहलाता है

(a) LAN (b) WAN

(c) MAN (d) VAN

Ans: (b)

36. एक व्हिसलब्लोअर की वेबसाइट विकिलीक्स एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है

(a) यू.एस. ए. में स्थित (b) यू. के. में स्थित

(c) स्वीडन में स्थित (d) नार्वे में स्थित

Ans: (c)

37. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का निजी सूचना प्रबंधक है

(a) आउटलुक (b) इन्टरनेट एक्सप्लोरर

(c) ऑर्गनाइजर (d) एक्सेस

Ans: (a)

38. HTML में ‘NOSHADE’ प्रतीक

(a) रेखा की मोटाई को परिभाषित करता है

(b) रेखा को लाल रंग में प्रदर्शित करता है

(c) रेखा को गहरे धूसर रंग में प्रदर्शित करता है

(d) उदाहरण को लाल रंग में प्रदर्शित करता है

Ans: (c)

39. असेंबली भाषा में प्रयुक्त संकेत हैं

(a) Codes (b) Mnemonics

(c) Assembler (d) Machine codes

Ans: (b)

ये भी जाने : Lakes of Rajasthan (Complete List) 

40. HTML में <B> तथा </B> टैग किसमें परिबद्ध सामग्री दर्शाते हैं?

(a) काला रंग (b)पृष्ठभूमि

(c) मोटे में (d) चमकीले में

Ans: (b)

41. कंप्यूटर द्वारा प्रयोग किए जाने वाले प्रोग्राम और डाटा कहाँ उपलब्ध होते हैं?

(a) प्रोसेसिंग यूनिट (b)आउटपुट

(c)स्टोरेज (d) इनपुट

Ans: (c)

42. निम्नलिखित में सिस्टम साफ्टवेयर कौन-सा है?

(a) डाटाबेस प्रोग्राम (b) वर्ड प्रोसेसर

(c) स्प्रैडशीट (d) कम्पाइलर

Ans: (d)

43. निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर नहीं है?

(a) प्रोसेसर चिप (b) प्रिंटर (c) माउस (d) जावा

Ans: (d)

44. प्रस्तावित माइक्रोसाफ्ट विकास केन्द्र भारत में कहाँ स्थापित होना है ?

(a) बंगलौर (b)नई दिल्ली (c) हैदराबाद (d) पुणे

Ans: (a)

45. ‘एम एम एक्स’ टेक्नोलॉजी किसके द्वारा प्रारम्भ हुई?

(a) आई.बी.एम. (b) एपल  (c) माइक्रोसॉफ्ट (d) इनटेल

Ans: (d)

46. कम्प्यूटरों के लिए ‘आई सी-चिप्स’ प्राय: किस पदार्थ की बनी होती हैं ?

(a) सिलीकॉन (b) सीसा (c) क्रोमियम (d) सोना

Ans: (a)

47. कम्प्यूटर विज्ञान में एक किलोबाइट का मान है-

(a) 1000 बाइट (b) 1024 बाइट (c) 100 बाइट (d) 8 बाइट

Ans: (b)

48. निम्नलिखित में से उस युक्ति को क्या कहा जाता है, जो लम्बी दूरी के संचारणों के शुरू में अंकीय संकेतों को अनुरूप संकेतों में बदल देती है?

(a) परिधीय (b) मोडेम (c) टेलीफोन (d) ऐन्टेना

Ans: (b)

49. सी डी-रोम डिस्क को पढ़ने में निम्नलिखित में से किसकी जरूरत होती है ?

(a) लेसर किरण (b) चुम्बकीय सुई (c) ध्वनि कार्ड (d) आलेख कार्ड

Ans: (a)

50. Computer के लिए ‘IC’ बनाए जाते हैं :
(a) क्रोमियम के (b) सिलिकॉन के (c) सीसा के (d) कॉपर के

Ans: (b)

इस पोस्ट में हमने राजस्थान पटवारी परीक्षा के लिए कंप्यूटर (Computer Notes For Rajasthan Patwari Exam) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का अध्ययन किया अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं धन्यवाद!!!

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

ये भी पढे  


Spread the love

Leave a Comment