Computer Questions For MP Police Exam 2021

Spread the love

Computer Questions For MP Police

Q. कम्‍प्‍यूटर है?

Ans:  आंकडो के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है, आकंडो के विश्‍लेषण करने में सक्षम है, पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है, कभी–कभी वायरस द्वारा संक्रमित होता है|

Q. देश का प्रथम कम्‍प्‍यूटर साक्षर जिला हैं?

Ans: मलप्‍पुरम (‍केरल)

Q. भारत का पहला कम्‍प्‍यूटर कहां स्‍थापित किया गया था?

Ans:  भारतीय सांख्यिकी संस्‍थान, कलकत्‍ता

Q. वह इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को स्‍वीकार कर सकती हैं डाटा प्रोसेस करती है तथा आउटपुट उत्‍पन्‍न करती हैं और परिणामों को भविष्‍य में प्रयोग के लिए स्‍टोर करती हैं, कहलाती हैं?

Ans:  कम्‍प्‍यूटर

Q. डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ हैं?

Ans: डाटा को उपयोगी बनाना

Q. कम्‍प्‍यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता हैं?

Ans:  2 दिसम्‍बर

Q. विश्‍व में सर्वाधिक कम्‍प्‍यूटर वाला देश हैं?

Ans: संयुक्त राष्ट्र अमेरिका

MP Police ASI Computer Quiz 2021«Click Here»

Q. आप किसी पुरानी सेव हुई वर्कशीट को एडिट कर रहे हैं यदि आप edit की गई worksheet Original sheet को नष्‍ट किए बिना सुरक्षित करना चाहते हैं, तो आपको कौन सी Command प्रयोग करनी चाहिए?

Ans: Save as

Q. कम्‍प्‍यूटर साक्षरता का अर्थ हैं?

Ans: कम्‍प्‍यूटर के कार्य क्षमता की जानकारी रखना

Q. बैंकिंग लेन–देन में ECS का अर्थ हैं?

Ans: इलेक्‍ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस

Q. यदि आप किसी वर्कशीट में टाइटल के बाद खाली लाइन छोड़ना चाहते हैं, तो सबसे अच्‍छा तरीका क्‍या हैं?

Ans: Insert a row

Q. कम्‍प्‍यूटर प्रोसेस द्वारा इन्‍फार्मेशन में परिवर्तित करता हैं?

Ans:  डाटा को

Q. संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्‍थाओं द्वारा प्रादेशिक, रा‍ष्‍ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है, कहलाता हैं?

Ans: WAN

MP GK Quiz For MP Police Constable 2021«Click Here»

Q. निकनेट (Nicnet) हैं?

Ans: भारत के प्रत्‍येक जिलों को जोड़ने वाला नेटवर्क

Q. लॉग हॉल नेटवर्क (Long Haul Network) कहा जाता हैं?

Ans:  वैन को

Q. स्‍प्रेडशीट में गणना करने के लिए आप किसका प्रयोग करते हैं?

Ans: Formula

Q. माइक्रो कम्‍प्‍यूटर को टेलीफोन से कौन सी व्‍यवस्‍था जोड़ती हैं?

Ans: मॉडेम

Q. पर्सनल कम्‍प्‍यूटर आपस में कनेक्‍ट किए जा सकते हैं?

Ans: नेटवर्क में

Q. सिम (SIM) का पूरा स्‍वरूप हैं?

Ans: सब्‍सक्राइबर्स आइडेंटिटी माडयूल (Subscribers Identity Module)

Q. दूरदर्शन प्रसारण में चित्र संदेशों का संचरण होता हैं?

Ans:  आयाम माडुलेशन द्वारा

Q. आभासी नि‍जी परिपथ (Virtual Private Network) क्‍या हैं?

Ans: किसी निजी इंटरनेट पर बना कम्‍प्‍यूटर परिपथ है, जो प्रयोक्‍ताओं को अपनी संस्‍था के परिपथ में प्रवेश करने की सुविधा देता हैं और प्रेषित की जा रही सूचना को सुरक्षित रखता हैं

Q. बैकबोन (Backbone) संबंधित हैं?

Ans: इंटरनेट से

MP Police Constable Free* Mock Test (2021)

»Free Mock Test for MP Police Constable 2021
»MP Police Constable Online Mock Test 2021 (Topic wise)
»MP GK Quiz Test in Hindi
»MP Police Constable [Free*] Online Test
»MP Current Affairs Quiz 2021
»MP Police Constable Science Quiz Test in Hindi
»Maths Quiz For MP Police

ये भी पढे:

[To Get latest Study Notes for MP Police Constable Exam 2020  NEWS UPDATE Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment