Site icon ExamBaaz

Crack CBSE CTET 2023: पहले प्रयास में ऐसें पास करें CTET परीक्षा, जानें एक्सपर्ट्स एडवाइस

Crack CTET 2023 In in First Attempt: शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखो उम्मेदवार CTET परीक्षा के 17वे संस्करण मे शामिल होने वाले है। CTET परीक्षा को आमतौर पर एक मुश्किल एग्जाम माना जाता है पर सही रणनीति के साथ तैयारी कर के इस परीक्षा को आसानी से पास किया जा सकता है। आज हम एक्सपर्ट्स द्वारा बताई गई CTET परीक्षा से जुड़ी जरूरी बातों पर चर्चा करेंगे। जो आपको पहले प्रयास मे ही CTET परीक्षा पास करने मे मदद करेंगी।

आपको बता दें कि इस बार CTET परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2023 को ऑफलाइन पेन पेपर मोड में किया जाएगा, जिसके एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: CTET NCERT EVS MCQ: भारत के अलग-अलग राज्यों में बनाए जाने वाले घरों के प्रकार से सीटेट Exam पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

एक नजर CTET July 2023 की महत्वपूर्ण तिथियो पर- CTET 2023 Important Dates

CTET Exam EventsExam Dates
CTET 2023 Notification25 April 2023
Online Application form27-April-2023 to 26-May-2023
Last date to pay the application fee26-May-2023
Application form correction window29-May-2023 to 02-June-2023
CTET Admit cardTo be Notificed
CTET Offline Test20 August 2023
Provisional answer keyTo be Notified
Final answer keyTo be Notified
CTET ResultSeptember 2023 (Tentatively)

How to Crack CTET 2023 in First Attempt? Know Expert Advice

सीटेट परीक्षा के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छे से जाने- किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए हमें उसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न का ज्ञान होना आवश्यक है यही बात सीटेट परीक्षा 2023 के लिए भी लागू होती है। आपको CTET के नए सिलैबस के मुताबिक अपनी पढ़ाई की रणनीति बनानी चाहिए। हाल ही मे CBSE द्वारा परीक्षा के पेटर्न मे कुछ बदलाव किए गए है  इस बार सीटीईटी (CTET) परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी इसके साथ ही परीक्षा अब तथ्यात्मक ज्ञान की जगह क्रिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग, रीजनिंग, कॉन्सेप्ट की समझ और अप्लीकेशन की नॉलेज को जांच किए जाने को लेकर सलाव पूछे जाएंगे… CTET परीक्षा के लिए स्कोरिंग टोपिक्स यहाँ देखें

सीटेट परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं – यह जानने के लिए उम्मीदवार को सीटेट के पुराने पेपर को सॉल्व जरूर करना चाहिए जिससे आप सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों से वाकिफ हो सके एवं सिर्फ उन्हीं टॉपिक्स का अध्ययन करें ,जो कि परीक्षा में पूछे जाते हैं अनावश्यक टॉपिक्स को पढ़कर हम अपना समय बर्बाद ना करें। CTET के पुराने प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

मॉक टेस्ट हल करें एवं  अपनी गलतियों को जाने-  सीटेट परीक्षा में पेपर वन एवं पेपर दो को हल करने के लिए आपको ढाई घंटे का समय दिया जाता है, परंतु यदि आप  परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट सही से नहीं कर पाए तो आप परीक्षा में सफल नहीं हो पाएंगे इसीलिए रोजाना अथवा 2 दिन में एक बार मॉक टेस्ट या सीटेट के पुराने प्रश्न पत्रों को हल अवश्य करें।

टॉपिक्स को पढ़ने के बाद उसका रिवीजन जरूर करें-  सीटेट परीक्षा की तिथि नजदीक है, ऐसे में आप नए टॉपिक्स पढ़ने से बचें एवं अभी तक जो आपने तैयारी की है उसका रिवीजन जरूर करें साथ ही आप यूट्यूब पर उपलब्ध फास्ट रिवीजन कोर्स के वीडियो भी देख सकते हैं जिससे आपको मदद मिल सके।

CTET परीक्षा मे सभी प्रश्न हल करे – CTET December 2023 में किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं है इसीलिए आप सभी प्रश्नों  का उत्तर देने का प्रयास करें परीक्षा के दौरान किसी भी एक प्रश्न पर ज्यादा समय ना लगाएं अक्सर देखा जाता है की उम्मीदवार किसी प्रश्न को लेकर अटक जाते हैं एवं उसे हल करने में अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं जिससे अन्य प्रश्न जोकि हल कर सकते हैं वह छूट जाते हैं।

CTET 2023 Important FAQ’S

CTET के बाद जॉब कैसे मिलती है?

CTET पास करने के बाद, आप शिक्षा विभागों, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों, विद्यालयों और संबंधित शैक्षिक संस्थानों में शिक्षक के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिकांश सरकारी नौकरियों के लिए CTET प्रमाणपत्र एक महत्वपूर्ण योग्यता मानी जाती है और आपकी योग्यता के अनुसार आपको अधिक अवसर मिलते हैं।

CTET सर्टिफिकेट की वैद्यता कितनी होती है?

CTET सर्टिफिकेट की वैधता अच्छे रेट में योग्यता के रूप में पहचानी जाती है। यह प्रमाणपत्र आम तौर पर 7 साल के लिए मान्य रहता है। हालांकि, उच्चतर शिक्षा या सरकारी नौकरी के लिए यह प्रमाणपत्र अधिकतम वैधता अवधि बढ़ा सकते हैं।

CTET परीक्षा कितने बार दे सकते हैं?

TET परीक्षा में प्रत्येक उम्मीदवार को अनिवार्य रूप से पास होना आवश्यक नहीं होता है। अगर आप परीक्षा में सफलता नहीं प्राप्त कर पाते हैं, तो आप बारह महीने बाद दोबारा आवेदन कर सकते हैं। CTET कोचिंग और तैयारी के माध्यम से अपनी संभावनाएं बढ़ा सकते हैं और सफलता के अवसरों को बढ़ा सकते हैं।

CTET exam साल में कितनी बार होता है?

CTET परीक्षा वर्ष में दो बार होती है – एक दिसंबर में और एक जून में। आप वर्ष के दोनों सत्रों में से किसी भी सत्र में आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तिथियां विभाग की वेबसाइट या नोटिफिकेशन में उपलब्ध होती हैं।

CTET परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए।

CTET परीक्षा में पास होने के लिए, आपको प्राप्त करने वाले अंकों का एक न्यूनतम योग्यता सीमा होती है। पास होने के लिए आपको अनुसारक श्रेणी में निम्नलिखित अंक प्राप्त करने जरूरी है:
अनुसारक श्रेणी (अनुसारक / OBC / पीएच / अनुसारक अभिभावक): 60% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
अनुसारक श्रेणी (SC / ST): 55% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
ध्यान दें कि CTET परीक्षा में अधिकतम संख्या में अंक प्राप्त करने के लिए भी कोई योग्यता सीमा नहीं है। आप जितने अधिक अंक प्राप्त करेंगे, आपकी संभावनाएं सरकारी नौकरी और उच्चतर शिक्षा के लिए बढ़ जाएंगी।

CTET के साथ ही अन्य सभी टीईटी परीक्षाओ की नवीनतम अपडेट एवं अध्ययन नोट्स प्राप्त करने के लिए आप हमारी वैबसाइट Exambaaz को bookmark कर लेवे साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, Join Link नीचे दी गई है।

Exit mobile version