CSIR NET Exam Schedule 2022: सीएसआईआर नेट परीक्षा का परीक्षा शैड्यूल जारी, जानें किस दिन होनी है कौनसी परीक्षा 

CSIR NET Exam Schedule 2022: सत्र जून 2022 के लिए संयुक्त रूप से आयोजित सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का परीक्षा शैड्यूल जारी कर दिया गया है। एनटीए द्वारा ये परीक्षाएँ 16 सितंबर से 18 सितंबर 2022 तक आयोजित कराई जाएगी। जल्द ही इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड भी जारी कर दिये जाएंगे। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा का शैड्यूल तथा अपने एड्मिट कार्ड सीएसआईआर नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। 

आपको बता दें, एनटीए द्वारा सीएसआईआर नेट परीक्षा के जरिये कॉलेजों में ‘जूनियर रिसर्च फेलौशिप’ तथा ‘असिस्टेंट प्रोफ़ेसर’ के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की पात्रता तय की जाती है। अभ्यर्थी ध्यान रखें, कि सीएसआईआर नेट की परीक्षा केवल विज्ञान विषयों के लिए आयोजित कराई जाती है। 

क्या है परीक्षा का शैड्यूल, यहाँ जानें 

आपको बता दें, एनटीए द्वारा अलग-अलग विषयों के लिए नेट की परीक्षा अलग-अलग दिनों में आयोजित कराई जाएगी। किस दिन किस विषय की परीक्षा होनी है, इसका विवरण नीचे तालिका में दिया गया है- 

Date Time Subject
16.09.202209.00 am to 12.00 noonEarth, Atmospheric, Ocean, and Planetary Sciences
16.09.202209.00 am to 12.00 noonPhysical Sciences
16.09.2022 03.00 pm to 06.00 pm Mathematical Sciences
17.09.2022  09.00 am to 12.00 noonLife Sciences 
17.09.2022 03.00 pm to 06.00 pm Life Sciences
18.09.202209.00 am to 12.00 noonChemical Sciences

जानें कब जारी होंगे एड्मिट कार्ड तथा सिटि इंटिमेशन स्लिप 

बता दें, एनटीए द्वारा सीएसआईआर नेट की परीक्षा 16 सितंबर 2022 से आयोजित कराई जाएगी। एनटीए की ओर से इस परीक्षा की एक्ज़ाम सिटि इंटिमेशन स्लिप 10 सितंबर 2022 को जारी कर दी जाएंगी। इसके पश्चात परीक्षा से 3 दिन पहले यानि 13 सितंबर 2022 को इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिये जाएंगे। अभ्यर्थी ये एड्मिट कार्ड तथा एक्ज़ाम सिटि इंटिमेशन स्लिप सीएसआईआर नेट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाऊनलोड कर सकेंगे। 

Read More:

UP Anganwadi Recruitment 2022: योगी सरकार जल्द करेंगी 52,000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकेगा आवेदन 

Leave a Comment