CTET 20 January Paper Analysis Based CDP MCQ: केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना लिए प्रतिवर्ष देश के अलग-अलग राज्यों से अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा में शामिल होते हैं इस वर्ष या परीक्षा यह एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से सीबीटी मोड पर 2 Shift आयोजित किया जा रहा है. बता दे कि इस पात्रता परीक्षा की शुरुआत वर्ष 2011 से हुई है सत्र 2022 में सीटेट का सोलवा संस्करण सीबीएसई के द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें शामिल होने के लिए लगभग 30 लाख उम्मीदवारों ने अपने पंजीकरण करवाएं हैं.
यदि आप भी इस पात्रता परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं और आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं यहां हम परीक्षा के एनालिसिस के आधार पर सीडीपी से पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों (CTET 20 January Paper Analysis Based CDP MCQ) को लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.
आगामी शिफ्ट में बेहद काम आएंगे, पिछली शिफ्ट में पूछे गए सीडीपी से जुड़े गए सवाल—CTET 20 January Paper Analysis Based CDP MCQ
1. Which of the following statement is correct about principles fo child development? बाल विकास के सिद्धांतों के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) Develoopment occurs from centralpart of the body toward peripheries / विकास, शरीर के केन्द्रीय भाग से बाहरी भाग की तरफ होता है।
(b) Developoment is not influenced by heredity and environment / विकास, अनुवांशिकता और पर्यावरण से प्रभावित नहीं होता है।
(c) Development in one domain doesn’t have nay influence on development in other domains
ऐसे क्षेत्र में विकास का अन्य क्षेत्रों के विकास पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
(d) Development is purely quantitative and can be measure precisely. / विकास पूर्णत: संख्यात्मक है और इसे सटीक रूप से मापा जा सकता है।
Ans- a
2. A Progressivs classroom –
एक प्रगतिशील कक्षा
(a) gives primacy to silent listening only केवल मूक श्रवण को प्राथमिकता देता है।
(b) respects individual differences among learners. अधिगमकर्ताओं की व्यक्तिगत विभिन्नताओं का सम्मान करता है।
(c) is marks – oriented. / अंक उन्मुख होता है।
(d) is based on behaviouristic principles of learning अधिगम के व्यवहारवादी सिद्धांतों पर निर्धारित होता है।
Ans- b
3. In Lawrence kohlberg’s theory of moral development “Obeying rules to avoid punishment” represents
लारेंस कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत के अनुसार “सजा टालने के लिए नियमों का पालन करना” किस चरण को दर्शाता है?
(a) Pre-conventional stage / प्रथा- पूर्व चरण
(b) Formal operational stage / अमूर्त संक्रियात्मक चरण
(c) Conventional stage / प्रथागत चरण
(d) Post conventional stage / उत्तर-प्रथागत चरण
Ans- a
4. Lev Vygotsky’s theory mainly focuses on explaining:
लेव वायगोत्स्की का सिद्धांत, मुख्यतः व्याख्या करता है?
(a) the impact of heredity on development. आनुवंशिकता के विकास पर प्रभाव को
(b) the role of cultural tools in cognitive development. / संज्ञानात्मक विकास में सांस्कृतिक उपकरणों के योगदान को ।
(c) the bio ecological model of socialization. समाजीकरण के जीव परिस्थितिकिय मॉडल को ।
(d) the impact of attribution pattern on motivation. अभिप्रेरणा पर आरोपण प्रतिरूप के प्रभाव को
Ans- b
5. During a discussion on “Cricket”, a teacher is posing questions mostly to boys and not to girls. This of teacher is an example of:
‘क्रिकेट’ पर वार्तालाप के दौरान, एक अध्यापक अधिकांशतः लड़कों से सवाल पूछ रहा है और लड़कियों से नहीं अध्यापक की यह क्रिया, किसका उदाहरण हैं?
(a) Gender Empowerment / जेंडर सशक्ता
(b) Gender bias / जेंडर पक्षपात
(c) Gender relevance / जेंडर प्रासंगिकता / संबद्धता
(d) gender threat / जेंडर धमकी
Ans- b
6. In a child-centered classroom, a teacher gives importance to –
बाल-केंद्रित कक्षा में, एक अध्यापिका किसको महत्व देती है?
(a) frequent objective type examinations. निरंतर वस्तुनिष्ठ रूपी परीक्षाओं को
(b) active knowledge construction process. ज्ञान की सक्रिय संरचना प्रक्रिया को ।
(c) completion syllabus in whatever way possible. / किसी भी तरह से पाठ्यक्रम के समापन को।
(d) strict disciplinary practices based on punishment. / दंड आधारित कठोर अनुशासन पद्धतियों को।
Ans- b
7. Which of the following is primary agent of socialization of children?
निम्नलिखित में से कौन-सा बच्चों के समाजीकरण का प्राथमिक कारक है?,
(a) Books and magazines /पुस्तकें और पत्रिकाएँ।
(b) Immediate family/निकटस्थ परिवार ।
(c) Parent’s work place / माता-पिता का कार्यस्थल
(d) Staff at hospital/ अस्पताल के कर्मचारी ।
Ans- b
8. Motor and cognitive development happens:
गत्यात्मक और संज्ञानात्मक विकास —————- होता है।
(a) Till the period of childhood / बाल्यावस्था तक
(b) Till the period of adoloscence. / किशोरावस्था तक
(c) Till the period of adulthood. / व्यस्कावस्था तक
(d) Throughout the lifespan. सम्पूर्ण जीवनकाल के दौरान
Ans- d
9. As per jean Piaget’s ideas on language and thought, which of the following statements is true?
भाषा एवं चिंतन के संदर्भ में, जीन पियाजे के अनुसार निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(a) Thought determines language. चिन्तन भाषा का निर्धारण करता है।
(b) Language determines thought. भाषा चिन्तन का निर्धारण करती है।
(c) Language and thoughts are independents processes. / भाषा और चिन्तन दोनों स्वतन्त्र प्रक्रिया हैं।
(d) Language and thoughts are innate propositions, भाषा और चिन्तन दोनों आन्तरिक प्रवृत्तियाँ हैं।
Ans- a
10. Two glasses hold the same amount of water yet Anu thinks that the taller glass holds more water than the ‘wider but shorter’ glass. According to jean Piaget, this reasoning of Anu is due to.
दो गिलासों में समान मात्रा में जल है परंतु अनु सोचती है कि लम्बे गिलास में ‘छोटे और चौड़े’ गिलास से अधिक जल है।
(a) Centration / केन्द्रीयता
(b) Seriation / क्रमबद्धता
(c) Conservation / संरक्षणता
(d) Maturation / परिपक्वता
Ans- a
11 Reversibility the ability to reverse actions is a basic accomplishment of which stage as given in the Piagetian theory of Cognitive development?
पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत के अनुसार, प्रतिवर्तीयता- ‘किसी क्रिया को उलटे क्रम में कर पाना किस चरण की बुनियादी उपलब्धि है?
(a) Sensorimotor / संवेदीगामक चरण
(b) Pre operational / पूर्व संक्रियात्मक चरण
(c) Concrete Operational/मूर्त संक्रियात्मक चरण
(d) Formal Operational/ औपचारिक संक्रियात्मक चरण
Ans- c
12. A mathematics teacher is using more skilled peers to support and guide the other students, which theoretical frame is the trying to apply in the class?
एक गणित अध्यापिका उच्चतर कौशल पूर्ण छात्रों को अपने सहपाठियों की सहायता और मार्गदर्शन करवाती है। वे किस सैद्धान्तिक कार्य गठन का उपयोग करने का प्रयास कर रही हैं?
(a) Lev Vygotsky’s theory of social constructivism/ लेव वायगोत्सकी का सामाजिक संरचनावाद
(b) B.F. Skinner’s operant conditioning theory/ बी. एफ. स्किनर का क्रिया प्रसूत अनुकूलन का सिद्धांत
(c) Jerome Bruner’s theory of constructivism / जीरोम ब्रूनर का रचनावाद
(d) Jean Piaget’s Cognitive development theory/ जीन पियाजे का संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत
Ans- a
13. Which of the following is the basis of Lev Vygotsky’s views on development?
लेव वायगोत्सकी द्वारा दिए बच्चों के विकास का सिद्धांत किस पर आधारित है?
(a) Maturation and culture/ परिपक्वता और संस्कृति
(b) Language and physical world भाषा और भौतिक जगत
(c) Language and culture/ भाषा और संस्कृति
(d) Language and maturation / भाषा और परिपक्वता
Ans- c
14. अपनी कक्षा IV के पर्यावरण अध्यक्ष के विद्यार्थियों के रचनात्मक आकलन के लिए उपयुक्त कार्य का चुनाव कीजिए
(a) तैरने और डूबने के पाठ पर प्रश्न उत्तर लिखना
(b) डूबने और तैरने की प्रक्रिया का अवलोकन करने के लिए क्रियाकलाप करना
(c) तैरने और डूबने की परिभाषा की व्याख्या करना
(d) जो वस्तुएँ डूबती और तैरती हैं, उनकी सूची याद करना
Ans- b
Read More:
सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |