Site icon ExamBaaz

CTET 2021 Answer key Out: सीटीईटी आंसर की और रिस्‍पांस शीट, यहा से करे डाउनलोड

CTET 2021 Social Science Pedagogy

These Social Science Pedagogy Expected Questions helps candidate to score good marks in CTET Exam

CTET 2021 Answer key: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 31 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी जिसमे पेपर 1 में 12,19,220 और पेपर 2 में 10,77,842 कैंडिडेट्स उपस्थित हुए थे। CTET 2021 OFFICIAL ANSWER KEY जारी कर दी गई है  वे सभी उम्मीदवार जो CTET 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट कर अपनी एग्‍जाम आंसर की चेक कर सकेंगे. या नीचे दी गई लिंक के माध्यम से सीधे Download कर सकते है

CTET 2021 Answer key Download

CBSE द्वारा आज याने 19 फरवरी 2021 को provisional Answer key जारी की गई है। परीक्षा में पास होने के लिए उम्‍मीदवारों को 60 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने होंगे। मतलब जिन कैंडिडेट्स के 60 फीसदी या उससे अधिक नंबर आएंगे वही पास होंगे। ओबीसी / एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, परीक्षा में न्यूनतम 55% अंकों की आवश्यकता होती है।

जो उम्‍मीदवार पेपर 1 में क्‍वालिफाई होंगे, वे कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के पात्र होंगे और जो उम्‍मीदवार पेपर 2 क्‍वालिफाई करेंगे, वे कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के पात्र होंगे.

आपको बता दे कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)  प्रोविजनल आंसर की जारी की गई है , जिसपर उम्‍मीदवार अपनी आपत्तियां भी दर्ज कर सकेंगे.आपत्ति दर्ज करने के लिए निर्धारित शुल्‍क भी जमा करना होगा. सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद बोर्ड फाइनल आंसर की जारी करेगा.

How to Download CTET 2021 Answer key

Step 1: CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
Step 2: “CTET Answer Key 2021” लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: CTET 2021 आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
Step 4: कैप्चा कोड दर्ज करें.
Step 5: CTET Answer Key 2021 सबमिट करें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.

CTET 2021 FAQs

What is the use of Ctet?

CTET provided you with numerous job opportunities in the field of teaching. CTET Exam will be conducted in 20 languages across 112 cities of India to recruit Primary & Secondary Teachers for various Central & State Government Schools.

How do I get a teacher job in government schools after clearing the CTET exam?

CBSE Schools and Government schools publish advertisements in leading newspapers or in the website. If you know, schools nearby where you want to apply or join, visit the school website and find their contact. 

Why is CTET score useful?

The candidates appearing in CTET will be issued Marks Statement. The Candidates securing 60% and above marks will be issued Eligibility Certificate. 

How to raise objection for CTET Answer key 2021?

Candidates who have appeared for the CBSE CTET exam can raise the objection after the Board released the preliminary answer key. Last year, candidates challenged the answer key by paying a fee of Rs 1,000

Exit mobile version