CTET 2021 Application Last Date Reminder: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा दिसंबर में आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख नजदीक है, ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने सीटेट दिसंबर 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे 25 अक्टूबर तक ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 25 अक्टूबर के बाद सीबीएसई द्वारा रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी हालांकि एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर है।
सीबीएसई द्वारा उम्मीदवारों को सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन करने के लिए समय दिया जाएगा। बोर्ड द्वारा 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक सीटेट एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपने भरे हुए CTET FORM में चुनिंदा बदलाव कर सकेंगे- अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें
गौरतलब है कि CBSE ने हाल ही मे पोस्ट ग्रेजुएट या तीन वर्षीय बीएड-एमएड इंट्रीगेटेड कोर्स वाले अभ्यर्थियों को भी CTET परीक्षा के लिए आवेदन की अनुमति दी है और इसी के तहत CTET रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को 19 बढ़ा कर अक्टूबर से 25 अक्टूबर किया गया है। यहा पढ़ें पूरी खबर!!
इस तारीख से ऑनलाइन होगी CTET परीक्षा, इस दिन जारी होंगे एड्मिट कार्ड–
बोर्ड द्वारा इस बार सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली जाएगी यह परीक्षाएं 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन CBT मोड मे आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट में Paper-1 होगा जिसमे उन आवेदकों का पेपर लिया जाएगा जो 1 से 5 कक्षा तक पढ़ाना चाहते हैं जबकि दूसरी शिफ्ट में Paper-2 होगा जिसमे उन आवेदकों का पेपर होगा जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं।
सीटीईटी परीक्षा के एड्मिट कार्ड पेपर से एक सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे जिस पर आवेदकों का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की डेट, टाइमिंग और परीक्षा केन्द्र की डीटेल आदि होगी।
ये भी पढ़ें: CTET 2021: जाने! कैसे करे ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा शुल्क, योग्यता, पढ़ें पूरी जानकारी
CTET Exam 2021 की इन तिथियों का रखें ध्यान-
CTET Exam Events | Exam Dates |
Online Application form | 20-Sep-2021 to |
Last date to pay application fee | |
Application form correction window | 28-Oct-2021 to 3 Nov -2021 |
CTET Admit card | First week of December 2021 |
CTET Online Test | 16-Dec-2021 to 13-Jan-2022 |
provisional answer key | end of January 2022 |
Final answer key | February 2022 |
CTET Result | 5-Feb-2022 (Tentitive) |
सीटीईटी परीक्षा से संबन्धित सभी जानकारी एवं नोट्स आप हमारी वैबसाइट ExamBaaz.com पर प्राप्त कर सकते है। सीटीईटी परीक्षा के नवीनतम अपडेट एवं PDF Notes प्राप्त करें के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। join लिंक नीचे दी गई है।
ये भी पढ़ें- CTET Modal Test paper से करे परीक्षा की तैयारी, यहाँ से देखें सीटीईटी मॉडल टेस्ट