CTET 2021 CDP Comprehensive Series for Paper 1 & 2: Model Questions Based on Inclusive Education, इन सवालो को जरूर पढ़ लेवें

Spread the love

CTET 2021 CDP Comprehensive Series (CDP- Inclusive Education Model Questions for CTET): केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन 16 दिसंबर 2021 ऑनलाइन CBT मोड मे किया जाएगा। अब देखा जाए तो परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के पास तैयारी के लिए कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। सीटेट परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यार्थी को “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” (Child development and pedagogy – CDP)

विषय पर पकड़ होना बेहद आवश्यक है। हम रोजाना सीटेट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण मॉडल पेपर /MCQ शेयर कर रहे हैं और इसी के तहत आज हम बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के महत्वपूर्ण टॉपिक-  समावेशी शिक्षा (Inclusive Education) पर आधारित कुछ जरूरी सवाल लेकर आए हैं। सीटेट परीक्षा में इस टॉपिक से 1 से 2 सवाल जरूर पूछे जाते हैं इसीलिए आपको इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।

आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा के दोनों पेपर में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र कॉमन विषय है जिससे प्रत्येक पेपर में 30 सवाल 30 अंकों के पूछे जाते हैं। CTET के विस्तृत सिलैबस को यहाँ पढ़ें…

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) के सवाल जो परीक्षा के लिए है महत्वपूर्ण – CTET 2021 CDP Comprehensive Series Model Questions Paper based on Inclusive Education

1. बच्चों को समूह कार्य देना एक प्रभावी शिक्षण रण नीति है, क्योंकि –

a. छोटे समूह की कुछ बच्चों को दूसरे बच्चों पर हावी होने की अनुमति होती है

b. सीखने की प्रक्रिया में बच्चे एक दूसरे से सीखते हैं और परस्पर सहायता भी करते हैं

c. बच्चे अपना काम जल्दी करने में समर्थ होते हैं

d. इससे शिक्षक का काम कम हो जाता है

उत्तर- b

2. मानसिक रूप से पिछड़े बालक को के लिए निम्न में से कौन सी व्यूह रचना कार्य करेगी ?

a. कार्यों को मूर्त रूप से समझाना

b. विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित करना

c. स्वअध्ययन के अवसर प्रदान करना

d. सहायता के लिए बाहर से संसाधनों को प्राप्त करना

उत्तर – b

3.धीमी गति से सीखने वाले बालक की बुद्धि लब्धि होती है –

a. 60 से 70 के मध्य

b. 75 से 90 के मध्य

c.100 से 110 के मध्य

d. 40 से 60 के मध्य

उत्तर- b

4. अंधे बालक पढ़ सकते हैं –

a. ब्रेल लिपि

b. सामान्य लिपि

c. हिंदी व सामान्य लिपि

d. यह सभी

उत्तर – a

5. “मानसिक स्वास्थ्य और अधिगम से सफलता का बहुत घनिष्ठ संबंध है ” यह कथन है –

a. कुप्पुस्वामी का

b. फ्रेण्डसन का

c. स्किनर का

d. ड्रेवर का

उत्तर – b

6. एक पूर्ण और उत्पादक जीवन जीने के लिए विकलांग छात्रों को सीखने की संभावना को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है ?

a. ऐसी छात्रों की कमजोरियों पर ध्यान केंद्रित करना

b. ऐसी छात्रों से उच्च उम्मीद बनाए रखना

c. विभिन्न प्रकार के कौशल और रणनीतियां सिखाना जिन्हें वह की श्रेणी में लागू किया जा सकता है

d. इन बच्चों को अपने स्वयं के लक्ष्यों को परिभाषित करने के लिए प्रोत्साहित करना

उत्तर – c

7. विकासात्मक विकार का उदाहरण नहीं है :

a. मस्तिष्क पक्षाघात

b. स्वलीनता

c.अभीघातजन्य तनाव

d. ध्यान आभाव सत्यता विकार

उत्तर – c

8. “मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ – वास्तविकता के धरातल पर वातावरण से पर्याप्त सामंजस्य करने की योग्यता है ” यह कथन है ?

a. लैडेल का

b. ड्रेवर का

c. स्किनर का

d. क्रो एंड क्रो का

उत्तर – a

9. मानसिक रोगों से पीड़ित बालक को की बीमारी के कारणों का अध्ययन निम्नलिखित में से किस से किया जाता है ?

a. समाजमिति विधि द्वारा

b. वैयक्तिक इतिहास विधि द्वारा

c. नियंत्रित निरीक्षण विधि द्वारा

d. मनोमिति विधियों द्वारा

उत्तर – b

10. जन्मजात शारीरिक विकलांगता का कारक है –

a. गुणसूत्रों का असामान्य सहयोग

b. भ्रूण अवस्था में मां के शरीर पर दबाव का असर

c. मां का AIDS से ग्रसित होना

d. उपरोक्त सभी

उत्तर- d

11. एनोक्सिया के कारण मुख्य न्यूरोलॉजिकल वर्क संग्राम निम्नलिखित में से कौन सा है ?

a. डाउन सिंड्रोम

b. फ्रेगिल एक्स सिंड्रोम

c. मस्तिष्क पक्षाघात

d. सेरेब्रल वैस्कुलर

उत्तर – c

12. यह टर्म व्यक्ति की असामान्यता या स्थिति को संदर्भित करता है:

a. दुर्बलता

b. विकलांगता

c. अपंगता

d. उपरोक्त सभी

उत्तर- a

13. निम्नलिखित में से किस उपचार का उपयोग मोटर कौशल को कम करने वाली प्रक्रिया में सुधार के लिए किया जा सकता है ?

a. गणित संबंधी उपचारात्मक कार्यक्रम

b. जोखिम चिकित्सा

c.संवेदी एकीकरण चिकित्सा

d. ऑपरेंट कंडीशनिंग

उत्तर- c

14. निम्नलिखित में से कौन जन्म से पहले रीड की हड्डी की विकृति को संदर्भित करता है ?

a. मस्कुलर डिस्ट्रफी

b. मस्तिष्क पक्षाघात

c. मल्टीपल स्क्लेरोसिस

d. स्पाइना बिफिडा

उत्तर- d

15. श्रवण तंत्रिका के माध्यम से आवेगो के संचरण में क्षति को ………… से बढ़ावा मिलेगा ?

a. प्रवाहकीय श्रवण हानि

b. मिश्रित श्रवण हानि

c. ऑडियो प्रोसेसिंग डिसऑर्डर

d. सेंसेरिन्यूरल हियरिंग लॉस

उत्तर- d

ये भी पढ़ें

CTET 2021 CDP Gender Based Questions

Intelligence-based Child Pedagogy MCQ Test

CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here


Spread the love

Leave a Comment