CTET 2021 CDP Comprehensive Series MCQ: सॉल्व करके चेक करें स्कोरिंग

CTET 2021: CBSE हर साल वर्ष मे दो बार CTET परीक्षा का आयोजन करता है इस साल की यह दूसरी परीक्षा है जो 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। देखा जाए तो अब परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मेदवारो के पास कुछ दिन ही शेष रह गए है। CTET परीक्षा मे सफता का रास्ता CDP (बालविकास एवं शिक्षा शास्त्र) से होकर ही जाता है यदि आप CDP सेक्शन मे अच्छी पकड़ बना लेते है तो आप CTET परीक्षा को आसानी से पास कर सकते है।

इस आर्टिकल मे हमने CTET CDP Comprehensive Series के अंतर्गत (बालविकास एवं शिक्षा शास्त्र) के एक महत्वपूर्ण टॉपिक “Growth & Development” (अभिवृद्धि और विकास) के सवाल शेअर किए है। ये सवाल CTET Paper 1 एवं Paper 2 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है इस सवालो के सही जबाब देकर आप अपना स्कोर इस आर्टिकल के अंत मे दी गई आन्सर की से चेक कर सकते है।

ये भी पढ़ें: CTET 2021 Child-Centred Education Based MCQ Test

CTET Exam 2021 की महत्वपूर्ण तारीख एक नजर में

EVENT NAMEDATE
CTET December 2021 NotificationSeptember 20, 2021
Last date of CTET registrationOctober 19, 2021 25 October 2021
Online Correction, if need22 to 28 October 28 to 3 October 2021
CTET CBT Test Admit CardDecember 15, 2021
CTET Online CBT test DateDecember 16, 2021, to January 13, 2022
CTET Result Announcement DateAfter the 6 weeks of the CTET Exam

CTET 2021 CDP के इन सवालो के जबाब देकर चेक करें कितनी है आपकी तैयारी – CTET 2021 CDP Comprehensive Series MCQ

1. इनमें से कौनसा विकास का एक सिद्धांत नहीं है?

(A) विकास जीवनपर्यंत होता है

(B) विकास सार्वभौमिक है तथा सांस्कृतिक संदर्भ इसे प्रभावित नहीं करते

(C) विकास अनुवांशिकता एवं पर्यावरण दोनों के द्वारा प्रभावित होता है

(D) विकास परिवर्तित होता है

2. बच्चे के जन्म से किशोरावस्था तक विकास किस क्रम में होता है?

(A) सांवेदिक, मूर्त, अमूर्त

(B) अमूर्त सांवेदिक, मूर्त

(C) मूर्त अमूर्त सांवेदिक 

(D) अमूर्त, मूर्त, सांवेदिक

3. जब विकास के किसी विशेष क्षेत्र में बच्चे की क्षमता कम होती है तो वह-

(A) बच्चे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता

(B) विकास की सभी क्षेत्र पर प्रभाव पड़ता है

(C) इसका मतलब विकास के किसी भी क्षेत्र में देरी नहीं है

(D) उसके समग्र विकास को प्रभावित नहीं करता है

4. निम्नलिखित में से कौन-सी मध्य बाल्यावस्था की विशेषता है?

(A) शारीरिक वृद्धि एवं विकास बहुत तेजी से होता है

(B) मूर्त रूप से सोचने तथा वैज्ञानिक तर्क का प्रयोग करने की योग्यता विकसित होती है

(C) बच्चे  मूर्त एवं तार्किक रूप से सोचना प्रारंभ कर देते हैं

(D) अधिगम मुख्य रूप से संवेदी एवं चालक गतिविधियों द्वारा घटित होता है

5. वह अवधि जो वयस्कता के संक्रमण की पहल करती है उसे क्या कहते हैं?

(A) किशोरावस्था

(B) मध्य बाल्यावस्था

(C) पूर्व क्रियात्मक अवधि

(D) बाल्यावस्था की समाप्ति

6. निम्नलिखित अवधि में से किस में शारीरिक वृद्धि एवं विकास तीव्र गति से घटित होता है?

(A) किशोरावस्था एवं वयस्क अवस्था

(B) मध्य बाल्यावस्था एवं किशोरावस्था

(C) प्रारंभिक बाल्यावस्था एवं मध्य

(D) शैशवावस्था एवं प्रारंभिक बाल्यावस्था

7. बच्चे की बाल्यावस्था की अवधि में विकास –

(A) अनियमित और असंबद्ध होता है

(B) धीमी गति से होता है एवं उसे मापा नहीं जा सकता

(C) बहुत स्तरीय और मिश्रित होता है

(D) केवल परिणात्मक परिवर्तन होते हैं

8. अवधारणाओं का विकास प्राथमिक रूप से-

(A) शारीरिक विकास का हिस्सा होता है

(B) सामाजिक विकास

(C) भावनात्मक विकास

(D)बौद्धिक विकास

9. विकास के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही है?

(A) विकास केवल विद्यालय में होने वाली अधिगम से ही होता है

(B) विकास बहु आयामी होता है

(C) विकास केवल वाली अवस्था के दौरान ही होता है

(D) विकास की दर सभी संस्कृतियों के लिए समान होती है

10. निम्नलिखित में से कौन सा विकास का सिद्धांत नहीं है?

(A) विकास की सटीक गति एवं प्रकृति जन्म के समय निर्धारित हो जाती है

(B) विकास समय के साथ धीरे-धीरे घटित होने वाली प्रक्रिया है

(C) विकास तुलनात्मक रूप से क्रमिक होता है

(D) व्यक्ति अलग-अलग गति से विकास करते हैं

CTET 2021 CDP Comprehensive Series MCQ Answer Key-

1 (B), 2 (A), 3 (B), 4(C), 5(A), 6(D), 7(C), 8(D), 9(B), 10(A)

यहा हमने “बालविकास एवं शिक्षा शास्त्र” कुछ महत्वपूर्ण MCQ का अध्ययन किया है CTET सहित अन्य टीईटी परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं नोट्स के लिए आप हमारी वैबसाइट Exambaaz.com को बूकमार्क जरूर कर लेवें। साथ ही हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, Join link नीचे दी गई है।

ये भी पढ़ें:

Leave a Comment