CTET 2021 CDP Comprehensive Series MCQ Test: सीटीईटी पेपर 1 & 2 मे पूछे जाते है CDP के ये सवाल, अभी देखें

CTET 2021 CDP Comprehensive Series MCQ Test: बालविकास एवं शिक्षा शास्त्र (CDP) विषय CTET परीक्षा मे सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है CTET पेपर 1 हो या पेपर 2 CDP दोनों ही के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है वैसे तो CDP से परीक्षा मे 30 प्रश्न 30 अंको के पूछे जाते है परंतु यदि आपकी CDP (Child Development and Pedagogy) विषय पर अच्छी पकड़ है, तो पेपर के अन्य टोपिक्स मे पूछे जाने वाले Pedagogy सेक्शन के सवालो को भी आप आसानी से सॉल्व कर सकते है।

आपको बता दें कि: CTET परीक्षा की तिथि (16 दिसम्बर 2021) नजदीक आ रही है ऐसे में CTET की तैयारी कर रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए प्रैक्टिस सेट की सीरीज हमारे द्वारा लाई जा रही है, जिसके आज तहत CDP प्रैक्टिस टेस्ट (CDP MCQ Test for CTET) आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिन्हें आप Solve करके अपनी तैयारी की जांच कर सकते हैं, तथा इन प्रश्नों के उत्तर आप आर्टिकल के अंत में देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Jean Piaget Theory of Convenient Development Notes for CTET and All TET Exams

CDP से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न,जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैंCDP Comprehensive Series MCQ Test for CTET Paper 1 & 2

(Answer key of these questions is given at the bottom of this post )

Q.1 बालक के जन्म के समय शिशु के मस्तिष्क का भार होता है ?

A) 300 ग्राम

B) 350 ग्राम

C) 400 ग्राम

D) 450 ग्राम

Q.2 गार्डन ने 7 बुद्धि का अधिमान निर्धारित किया, इसमें से कौन सा नहीं है ?

A) स्थान संबंधी बुद्धि

B) भावात्मक बुद्धि

C) अंतरवैयक्तिक बुद्धि

D) भाषा आत्मक बुद्धि

Q.3 मानसिक विकास को प्रभावित करने वाले कारक हैं –

A) वंशानुक्रम

B) परिवार का वातावरण

C) परिवार की सामाजिक स्थिति

D) उपरोक्त सभी

Q.4 पाठ्यक्रम में लचीलापन प्रत्यय किस को लाभान्वित करने के लिए प्रस्तावित किया गया ?

A) अयोग्य बालकों को

B) मदरसा व मकतब को

C)अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़े वर्ग को

D) उक्त सभी को

Q.5 एक बच्चे की बुद्धि और विकास के अध्ययन की सर्वाधिक अच्छी विधि कौन सी है ?

A) मनोविश्लेषण विधि

B) तुलनात्मक विधि

C) विकासीय विधि

D) सांख्यिकी विधि

Q.6 कोहलवर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत के अनुसार परस्पर स्वरूप अभिमुखता का निर्णय किन स्तर पर होता है ?

A) उत्तर परंपरागत स्तर से

B) परंपरागत नैतिक स्तर से

C) पूर्व परंपरागत स्तर से

D) विशिष्ट अनुक्रिया स्तर से

Q.7 विने के अनुसार,जिस उच्चतम आयु स्तर के सभी प्रश्नों को बालक सही हल करता हैवह कहलाता/ कहलाती है?

A) टर्मिनल बर्ष

B) आधार वर्ष

C) क्रेडिट

D) वास्तविक आयु

Q. 8 निम्न में से कौन शैक्षिक क्षेत्र में रचनात्मक आकलन के लिए प्रयुक्त उपकरण नहीं है ?

A) मौखिक प्रश्न

B) प्रोजेक्ट

C) बहुविकल्पीय प्रश्न

D) असाइनमेंट

Q.9 किसी वस्तु के स्थायित्व की अवधारणा पियाजे के विकास के _____चरण में प्राप्त हो जाती है ।

A) संवेदी गामक

B) पूर्व परिचालन

C) मूर्त परिचालन

D) औपचारिक परिचालन

Q.10 मानसिक रूप से मंद बालकों को शिक्षा देने हेतु निम्नलिखित में से कौन सा उत्तम है ?

A) त्वरण उपागम

B) संवर्धन उपागम

C) उच्चस्तरीय पाठ्यक्रम की व्यवस्थ

D) वैयक्तिक अनुदेशन

Q.11 “बच्चे दुनिया के संबंध में अपनी समाज का सृजन कर लेते हैं” यह कथन निम्नलिखित में से किससे संबंधित है –

A) कोहलबर्ग

B) पियाजे

C) स्किनर

D) पाॅवलव

Q.12 “विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है ” या विचार निम्नलिखित में से किस सिद्धांत पर आधारित है ?

A) एकीकरण का सिद्धांत

B) अंतः क्रिया का सिद्धांत

C) अंतः संबन्धता का सिद्धांत

D) निरंतरता का सिद्धांत

Q.13 बच्चों के विकास के सिद्धांत को समझना शिक्षकों को सहायता करता है

A) बच्चों के समाजीकरण को समझने में

B) बच्चों को क्यों पढ़ाना चाहिए यह औचित्य समझने में

C) बच्चों की विभिन्न अधिगम शैलियों को पोषित करने में

D) बच्चों की पारिवारिक पृष्ठभूमि समझ में आया

Q. 14 प्रॉक्सिमो विकास नियम के अंतर्गत निम्नलिखित में से किस प्रकार का विकास होता है ?

A) सिर से पैरों की ओर ।

B) केंद्र से सिरों की ओर ।

C) ए और बी दोनों

D) इनमें से कोई नहीं

Q.15 निम्नलिखित में से किस अवस्था में अध्यापकों को बालक के साथ तर्कपूर्ण ढंग से व्यवहार करना चाहिए ?

A) शैशवावस्था

B) बाल्यावस्था

C) किशोरावस्था

D) प्रौढ़ावस्था

Answer Key – CDP Comprehensive Series MCQ’s

1(B), 2(B), 3(D), 4(A), 5(C), 6(B), 7(B), 8(C), 9(A), 10(D), 11(B), 12(D), 13(C), 14(B), 15(C)

यहा हमने CTET 2021 CDP Practice Series के कुछ महत्वपूर्ण सवालो का अध्ययन किया है। CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment