CTET 2021 CDP Final Revision Series: सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ये महत्वपूर्ण सवाल, क्या आपको पता है इनका जवाब

Spread the love

CTET 2021 CDP Final Revision Series: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा याने CTET 2021 का आयोजन करने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं यह परीक्षा 16 दिसंबर से देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। केंद्रीय विद्यालयों में सरकारी अध्यापक बनने का सपना देख रहे लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए इन बचे हुए दिनों में आपको रिवीजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

हम नियमित रूप से CTET परीक्षा के विभिन्न टॉपिक्स पर रिवीजन क्वेश्चन/मॉक टेस्ट पेपर शेयर कर रहे हैं और इसी श्रंखला में आज हम CTET के दोनों पेपर में पूछे जाने वाले “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” (child development and pedagogy- CDP) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो इस बार CTET परीक्षा मे पुछे जा सकते है ज्ञात हो कि इस टॉपिक से परीक्षा में 30 प्रश्न 30 अंकों के पूछे जाते हैं।

आपको बता दें कि CTET परीक्षा में दो पेपर का आयोजन होगा और प्रत्येक पेपर में 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिन्हें हल करने के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। गौरतलब है कि कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनने के लिए पेपर 1 जबकि कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी को पेपर 2 देना होता है CTET परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों तथा संस्थाओं में शिक्षक पद पर आवेदन के पात्र हो जाते हैं। 

एग्जाम के नए पैटर्न पर बेस्ड CDP के इन सवालो से चेक करे अपनी तैयारी— CTET 2021 CDP Final Revision Series MCQ for Paper 1 & 2

Q.1 निम्न में से कौन-सा अधिगम का वक्र नहीं है ?
(a) मिश्रित
(b) नतोदर
(c) उन्नतोदर
(d) लबवत्
उत्तर – d

Q.2 यदि शिक्षक कक्षा में एक छात्र को समस्यात्मक बालक के रूप में पाता है, तो उसे –
(a) बच्चे को नजरअंदाज कर देना चाहिए
(b) बच्चें को दण्ड देन चाहिए
(c) तत्काल घर वापस भेज देना चाहिए
(d) बच्चे को परामर्श देना चाहिए
उत्तर- d

Q.3 शैशावस्था में बालक में पाया जाता है –
(a) अनुकरण करना
(b) सहयोग लेना
(c) आश्रितता
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर -d

Q.4 चिंतन की दृष्टि से ………….. किसी बच्चे में सर्वश्रेष्ठ चिंतन है ?
(a) कल्पनात्मक चिंतन
(b) प्रत्यक्षात्मक चिंतन
(c) प्रत्यात्मक चिंतन
(d) तार्किक चिंतन
उत्तर – d

Q.5 अंतर्दर्शन विधि में बल दिया गया है ?
(a) स्वयं के अध्ययन पर
(b)समाज के अध्ययन पर
(c) बालको के अध्ययन पर
(d)शिक्षकों के अध्ययन पर
उत्तर- a

Q.6 “शैशवावस्था में सीखने की सीमा और तीव्रता विकास की अन्य किसी अवस्था की तुलना में बहुत अधिक होती है” यह कथन किसका है ?
(a) रॉस
(b) वॉटसन
(c) वैलेन्टाइन
(d) रूसो
उत्तर- b

Q.7 फ्रायड ने व्यक्तित्व विकास की कितनी अवस्थाएं बताइए?
(a) एक
(b) दो
(c) पाँच
(d) तीन
उत्तर- d

Q.8 एक परिस्थिति में अर्जित ज्ञान का दूसरी परिस्थिति में उपयोग कहलाता है ?
(a) सीखने का पठार
(b) सीखने में रुचि
(c) सीखने में स्थानांतरण
(d) सीखने की विधियां
उत्तर- c

Q.9 शिक्षण प्रक्रिया में विद्यार्थी किस चर के रूप में कार्य करते हैं ?
(a) मध्यस्थ
(b) आश्रित
(c) स्वतंत्र
(d) स्वतंत्र एवं आश्रित
उत्तर- b

Q.10 “नई बात तो कुछ सीखना पुरानी बातों में बाधा डालना तथा पुरानी बातों को याद करना नई बातों को सीखने में बाधा डालना है। “यह कथन किस महान मनोविज्ञानी का है ?
(a) फ्राइड का
(b) वुडवर्थ का
(c) गिलफोर्ड का
(d) फ्रोबेल का
उत्तर- b

Q.11 बंडूरा का कथन है कि बच्चे प्रतिक्रियाएं प्रतिमा निकरण द्वारा सीखते हैं जिसको _भी कहा जाता है ?
(a) अभ्यास द्वारा सीखना
(b) अंतर्दृष्टि द्वारा सीखना
(c) निरीक्षणात्मक अधिगम
(d) पुरस्कार द्वारा सीखना
उत्तर- c

Q.12 संज्ञानात्मक संप्राप्ति का न्यूनतम स्तर है ?
(a) ज्ञान
(b) बोध
(c) अनुप्रयोग
(d) विश्लेषण
उत्तर-a

Q.13 एक बालक को जो साइकिल चलाना जानता है मोटर बाइक चलाना सीख रहा है , यह उदाहरण है ?
(a) क्षेतिज अधिगम अंतरण का
(b) उर्ध्व अधिगम अंतरण का
(c) द्विपार्श्विक अधिगम अंतरण का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -b

Q.14 सूचना के अर्जन प्रतिरूपण संग्रहण पुनः प्राप्ति अथवा उसके उपयोग से संबंधित मानसिक क्रियाओं को कहते हैं ?
(a) व्यवहरात्मक प्रतिक्रियाएं
(b) अभी प्रेरणात्मक प्रतिक्रियाएं
(c) जन्मजात प्रतिक्रियाएं
(d) संज्ञानात्मक प्रतिक्रियाएं
उत्तर-d

Q.15 निम्नलिखित में से कौन सा सामान्यतः S- O – R उपागम का प्रतिपादक माना जाता है ?
(a) वाटसन
(b) वुडवर्थ
(c) थार्नडाइक
(d) स्किनर
उत्तर-b

ये भी पढ़ें…

CTET 2021 Paper 1 & 2: CDP Model Questions Paper Based on Learning Theories

CTET 2021 Final Revision Series: हर बार CTET में आने वाले NCF 2005 के महत्वपूर्ण सवाल

यहा हमने CTET परीक्षा के लिए “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” (CDP Revision MCQ for CTET) का अध्ययन किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here


Spread the love

Leave a Comment