CTET July 2022 CDP मॉडल टेस्ट पेपर: दीजिए इन सवालों के जवाब और टेस्ट कीजिए अपनी नॉलेज

Spread the love

CTET July 2022 CDP Model Test Paper: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा साल में दो बार आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा (CTET) का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाला है. सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का 16th संस्करण जुलाई 2022 में आयोजित होना है. शिक्षा के बनने की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. यदि आप भी सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

यहां हम सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं यह सवाल आपको सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले CDP के सवालों को समझने में सहायक होंगे. बता दें कि सीटेट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र यानी “चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी” विषय पर विशेष पकड़ बनानी आवश्यक होती है. परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए नीचे दिए गए सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लें.

गौरतलब है कि बालविकास व शिक्षा शास्त्र (Child Development and pedagogy) से पेपर -1 एवं पेपर -2 मे 30 -30 प्रश्न पूछे जाते है वही प्रत्येक पेपर मे कुल 150 प्रश्न पूछे जाते है। सीटीईटी परीक्षा मे CDP टॉपिक से बाल शिक्षा आधारित प्रश्न आते है। अधिकांश अभ्यर्थियो को बच्चो के शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े सवालो के जबाब देने मे कठिनाई होती है।

एग्जाम पैटर्न पर आधारित बाल विकास शिक्षाशास्त्र के संभावित प्रश्न- CTET July 2022 CDP Model Test Paper

(Note: CDP Model प्रश्नो के उत्तर आर्टिकल के अंत मे दिये गए है )

1. एक बालक की संज्ञानात्मक शक्तियां जैसी कल्पना शक्ति बुद्धि निर्णय लेने की क्षमता आदि का संबंध है बालक के-………………

A) सर्वागीण विकास से

B) शारीरिक विकास

C) सामाजिक विकास

D) मानसिक विकास

2. वह कार्य जो किशोर शिक्षार्थी के संज्ञान से संबंधित नहीं है?

A) परिकल्पना

B) सार सोच

C) कल्पना

D) वर्गीकरण

3. पियाजे के अनुसार पूर्ण विकास अवस्था की अवधारणा निम्नलिखित में से किस चरण की है?

A) औपचारिक परिचालन अवस्था

B) मूर्त परिचालन अवस्था

C) संवेदी गामक अवस्था

D) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था

4. अपने आप को प्रेम करने की प्रवृत्ति को क्या कहते हैं?

A) हिप्नोटिज्म की प्रगति

B) अहंकारी प्रगति

C) आत्म केंद्रित प्रवृत्ति

D) नार्सिसिज्म की प्रवृत्ति

5. परिश्रम बनाम हीनता के समाधान से उत्पन्न होने वाली मनोसामाजिक शक्ति कौन सी है?

A) कर्तव्यनिष्ठा

B) सामर्थ्यता

C) उद्देश्य

D) इच्छाशक्ति

6. “विचार आंतरिक भाषा है तथा संरक्षण पर स्वामित्व व अन्य सिद्धांतों की व्याख्या करने के लिए भाषा की अपेक्षा वाक्य रचना के नियमों का प्रयोग किया जा सकता है ” यह किसने कहा है

A) चोम्स्की

B) व्हार्फ

C) वाइगोत्सकी

D) ब्रूनर

7 . निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षण का एक स्तर है ?

A) चिंतनशील

B) इंटरएक्टिव

C) प्रक्षेपीय

D) योगात्मक

8. मौखिक मार्गदर्शन में कम प्रभावी है :

A) शिक्षण अवधारणाएं

B) शिक्षण कौशल

C) तथ्यों को पढ़ाना

D) इनमें से कोई नहीं

9. निम्नलिखित में से एक विकास का सिद्धांत नहीं है:

A) एक प्रतिवर्ती प्रक्रिया

B) एक पूर्वानुमेय प्रक्रिया

C) एक गतिशील प्रक्रिया

D) एक सतत प्रक्रिया

10. आप अपनी कक्षा का ध्यान इस ओर आकर्षित कर सकते हैं:

A) जोर से बोलना

B) चित्र आरेखित करना

C) ब्लैक बोर्ड पर लिखना

D) उत्तेजना भिन्नता

11. चिंतन जिसमें दिए गए तथ्यों के साथ कोई नवीन या मौलिक तत्व जोड़कर समस्या समाधान तक पहुंचाया जाता है तो वह किस प्रकार का चिंतन है ?

A) निगमनात्मक चिंतन

B) आगमनात्मक चिंतन

C) आलोचनात्मक चिंतन

D) अमूर्त चिंतन

12. तेजी से वृद्धि और विकास ___के विकासात्मक चरण में होता है:

A) उत्तर बाल्यावस्था

B) युवा वयस्कता

C) शैशव अवस्था

D) पूर्व बाल्यावस्था

13. रचनात्मकता के लक्षण है:

A) मौलिकता

B) प्रवाह

C) लचीलापन

D) यह सभी

14. NCF-2005 द्वारा प्रस्तावित प्रमुख बदलाव हैं:

A) व्यापक सामाजिक संदर्भ में सीखना

B) पुस्तकों के माध्यम से

C) कक्षा में सीखना

D) शिक्षक निगरानी के साथ सीखना

15. छात्रों के लिए परामर्श करना सबसे उपयोगी है:

A) उनका ज्ञान बढ़ाना

B) उनके कौशल का विकास करना

C) उनमें आत्मविश्वास का विकास करना

D) उन्हें सांसारिक सफल बनाना

Answer Key-

1(D), 2(D), 3(A), 4(D), 5(B), 6(D), 7(A), 8(B), 9(A), 10(D), 11(B), 12(C), 13(D), 14(A), 15(C)

ये भी पढ़ें

CTET/ Bihar TET EXAM 2022: शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘पर्यावरण अध्ययन’ से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment