Site icon ExamBaaz

CTET 2021 CDP Paper 1 & 2 प्रैक्टिस सेट: बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के 15 महत्वपूर्ण सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

CTET 2021 (CTET 2021 CDP Practice Set): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जानी है,  जिसके एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जल्द ही जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी एडमिट कार्ड जारी होने के पश्चात प्राप्त कर सकेंगे। सीटेट परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा के इन शेष दिनों में रिवीजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देने का अनुभव नहीं है वे CBSE द्वारा जारी ऑफिशियल मॉक टेस्ट का अभ्यास करके ऑनलाइन परीक्षा के पैटर्न को समझ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें (CTET official mock test )… 

आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। इस परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी को Paper-1 जबकि कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को पेपर-2 पास करना होता है। सीटेट परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी केंद्र सरकार के अधीन स्कूलों तथा संस्थाओं में शिक्षक पद पर आवेदन के पात्र हो जाते हैं इसके अलावा कई राज्य सरकार भी सीटेट को रांची में मान्यता देती हैं।

परीक्षा से पहले बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के इन 15 महत्वपूर्ण सवालो को जरूर पढ़ लें— CTET 2021 CDP Practice Set for paper 1 & 2

Q1. आंतरिक रुप से अभिप्रेरित विद्यार्थी –

(a) के लिए वह पुरस्कार उसकी अभिप्रेरणा को बनाए रखने के लिए पर्याप्त नहीं है

(b) के लिए पुरस्कार की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है

(c) का बाह रूप से अभिप्रेरित की तुलना में अभिप्रेरणा स्तर कम होता है

(d) के लिए औपचारिक शिक्षा की आवश्यकता नहीं है

Ans- (a)

Q.2 इस अवस्था को मिथ्या परिपक्वता का समय भी कहा जाता है ?

(a) प्रौढ़ावस्था

(b बाल्यावस्था

(c) शैशवावस्था

(d) किशोरावस्था

Ans- (b)

Q.3 बीसवीं शताब्दी को बालक की शताब्दी कहा जाता है यह परिभाषा दी है

(a) J.B. वाटसन

(b) क्रो व को

(c) जॉन ड्यूवी

(d) स्किनर

Ans- (b)

Q.4 गामक विकास से हमारा तात्पर्य मांसपेशियों के विकास से तथा पैरों के उचित उपयोग ?

(a) अधिगम और शिक्षा

(b) शक्ति और गति

(c) प्रशिक्षण और अधिगम

(d) मस्तिष्क और आत्मा

Ans- (b)

Q.5 बुद्धि मापन की भाटिया बैटरी परीक्षण में है ?

(a) 5 उपपरीक्षण

(b) 4 उपपरिक्षण

(c) 7 उपपरिक्षण

(d) 8 उपपरिक्षण

Ans-(a)

Q.6 संभाषण में अर्थ की लघुत्तम इकाई है ?

(a) शब्द

(b) पह

(c) ध्वनिग्राम

(d) रुपग्राम

Ans-(d)

Q.7 जिन इच्छाओं की पूर्ति नही होती उनका का भंडार ग्रह निम्न में से कौन सा है –

(a) इदम्

(b) अहमू

(c) परम अहम्

(d) इदम् एंव परम अहम्

Ans- (a)

Q.8 शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में निर्दिष्ट किया गया है कि कक्षा एक से पांच तक यदि प्रवेश दिए गए विद्यार्थियों की संख्या 200 से अधिक है ,तो विद्यार्थी अध्यापक अनुपात होगा –

(a) तीस

(b) चालीस

(c) पैंतालीस

(d) पचास

Ans- (b)

Q.9 C.A.T व्यकितत्व परीक्षण की रचना निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक द्वारा दी गई है ?

(a) फ्रायड द्वारा

(b) लियोपार्ड बैलक द्वारा

(c) मॉर्गन एंव मुर्रे द्वारा

(d) थर्स्टन द्वारा

Ans-(b)

Q.10 प्रतिभाशाली बालक है जो अपने उत्पादन की मात्रा ,दर तथा गुणवत्ता में विशेष यह कथन दिया गया है-

(a) R.w. टेलर

(b) टर्मन एंव ओडन

(c) कैरल एंव मार्टिन्स

(d) कोई नहीं

Ans-(a)

Q.11 राष्ट्रीय रूपरेखा 2005 के अनुसार अधिगम स्वभाव में ……… और ……… है?

(a) सक्रिय, सामाजिक

(b) निष्क्रिय ,सरल

(c) निष्क्रिय,सामाजिक

(d) सक्रिय, सरल

Ans-(a)

Q.12 आईटी 2009 के अनुसार किसी भी बालक को किसी भी कक्षा में रोका नहीं जाएगा और ना ही विद्यालय से बाहर किया जाएगा यह किस धारा के अंतर्गत उल्लेखित है

(a) धारा 12

(b)धारा 15

(c) धारा 16

(d) धारा 18

Ans- (c)

Q.13 डेबिट आशु बेल के अनुसार किस प्रकार का अधिगम समस्या समाधान में सहायक हो सकता है

(a) निरंतर सीखना

(b) अभिग्रहण सीखना

(c) खोजपूर्ण सीखना

(d) अर्थपूर्ण सीखना

Ans-(c)

Q.14 …………..के अनुसार “बालक का विकास आनुवंशिकता तथा वातावरण का गुणनफल है ” ?

(a) थार्नडाइक

(b) गैरेट

(c) वुडवर्थ

(d) हालैण्ड

Ans-(c)

Q.15 “सृजनशील मौलिक परिणामों को अभिव्यक्त करने की मानसिक क्रिया है ” उपरोक्त कथन किसके द्वारा दिया गया है ?

(a) स्किनर

(b) जेम्स डेवर

(c) रॉस

(d) क्रो एंड को

Ans-(d)

ये भी पढ़ें….

CTET 2021 CDP Comprehensive Series: एग्जाम पैटर्न पर आधारित “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” के 20 महत्वपूर्ण सवाल

CTET 2021 English Pedagogy Final Revision Series

यहाँ हमने CTET 2021 के लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and pedagogy ) के महत्वपूर्ण प्रश्न शेअर किए है (CTET 2021 CDP Practice Set) जो आपको सीटीईटी परीक्षा को आसानी से पास करने मे मद्दद करेंगे। CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version