CTET 2021 CDP Next Shift Expected Questions: रटकर नहीं समझकर करें तैयारी, तभी आएगा बेहतर परिणाम

Spread the love

Crack CTET 2021: सीटीईटी एग्जाम 2021 की बेहतर तैयारी के लिए हम नियमित अलग-अलग सब्जेक्ट के क्विज टेस्ट/मॉडल टेस्ट पेपर की ख़ास सीरीज़ पब्लिश कर रहे है। सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जा रहा है जिसमें परीक्षाएं अलग-अलग दिन 2 शिफ़्टों में आयोजित हो रही हैं। यदि आप भी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए आज हम CTET PAPER I & II के लिए CDP याने “बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र” के संभावित प्रश्नो पर आधारित क्विज टेस्ट (CTET 2021 CDP Quiz Test) शेअर कर रहे है जिसे आपको एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।

CTET परीक्षा मे CDP (child development and pedagogy) से 30 प्रश्न पूछे जाते है। चूकी ये सवाल थोड़े ट्रिकी होते है इसीलिए उम्मीवर को अधिक से अधिक सवालो का अभ्यास कर लेना चाहिए।

CTET बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र से पूछे जाते है ऐसे सवाल – CTET 2021 CDP Quiz Test for PAPER 1 & 2

(Answer key of these questions is given at bottom of this post )

Q.1 निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्तित्व मापन का प्रक्षेपण परीक्षण है ?

A) मिनिसोटा बहुपक्षीय व्यक्तित्व तालिका

B) समाजमितिय परीक्षण

C) शब्द सहचार्य परीक्षण

D) बैल समायोजन तालिका

Q.2 राष्ट्रीयता के लिए शिक्षा का एक अवगुण क्या है ?

A) घृणा और भय का विकास

B) राजनीतिक एकता

C) स्वार्थपर्ता को प्रेरणा

D) सामाजिक आर्थिक विकास

Q.3 निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण संरचनात्मक आकलन के लिए उपयुक्त प्रतीत नहीं होता है?

A) प्रश्नोत्तरी

B) मानदंड संदर्भित परीक्षण

C) समूह परिचर्चा

D) वार्तालाप

Q.4 शिक्षण हेतु मानसिक उद्वेलन प्रतिमान का प्रयोग निम्न में से किसके सुधार हेतु किया जाता है ?

A) समझ

B) अनुप्रयोग

C) सृजनात्मकता

D) समस्या समाधान

Q.5 निम्नलिखित में से कौन समाजीकरण की प्रक्रिया में शामिल नहीं है ?

A) मूल्य प्राप्ति

B) अनुवांशिक संचरण

C) संस्कृति अधिगम

D) समाज में रहने के लिए कौशल प्राप्त करना

Q.6 प्राथमिक स्तर परश्री अरविंद द्वारा सुझाए गए पाठ्यक्रम में निम्नांकित में से क्या नहीं था ?

A) मातृभाषा और फ्रेंच

B) शरीर विज्ञान और स्वास्थ्य शिक्षा

C) सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन

D) कला और चित्रकला

Q.7 प्रायोगिक बुद्धिमत्ता का उपयोग किया जाता है ?

A) अनुकूलन

B) चयन

C) आकार देने

D) उपरोक्त सभी

Q.8 निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रतिभाशाली बच्चे की विशेषता है ?

A) अकादमी क्षेत्र में दूसरों की तुलना में तीव्र होना

B) दूसरों के साथ व्यक्तिगत संबंध में सामाजिक प्राणी

C) कक्षा में अनुशासित और समय का पाबंद होना

D) अच्छी तरह से जानता है कि तनाव का प्रबंधन कैसे करें

Q.9 मानसिक रूप से मंद बच्चों के लिए निम्नलिखित में से कौन सी रणनीति सहायक होगी ?

A) विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित करें

B) कार्य को स्पष्ट रूप से समझाइए

C) स्वाध्याय के अवसर

D) मदद के लिए बाहर के संसाधन

Q.10 विकास दो प्रक्रिया एकीकरण और विविधीकरण से मिलकर बना है , यह कथन दिया है ?

A) जेई एंडरसन

B) हैंज वर्नर

C) ई हरलॉक

D) डार्विन

Q.11 थकान दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जा सकता है ?

A) कार्य की प्रकृति में बदलाव

B) कम काम और अधिक आराम

C) स्थिर भावनाओं पर ध्यान केंद्रित करना

D) उपरोक्त सभी

Q.12 विकास के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा सार्थक तथ्य है?

A) यह पूर्वानुमान प्रारूप के अनुसार नहीं होता है

B) यह अनुवांशिकी और वातावरण की अंतःक्रिया का परिणाम है

C) सभी व्यक्ति समान दर से विकास करते हैं

D) विकास विशिष्ट से सामान्य की ओर अग्रसर होता है

Q.13 निम्नलिखित में से कौन सा नियम कहता है कि जब कोई प्रतिक्रिया संतुष्टि प्रदान नहीं करती है, तो यह नई प्रतिक्रिया की शुरुआत करेगा ?

A) बहु -चेतना का नियम

B) बहु -प्रतिक्रियाओं का नियम

C) सामान्यीकरण का नियम

D) बहु बौद्धिकता का नियम

Q.14 माध्यमिक स्कूल की आयु तक से सह -शिक्षा फिर उसके बाद लड़कियों के लिए हाई स्कूल के लिए एक अलग स्कूल का विचार किसके द्वारा किया गया था ?

A) दुर्गाबाई देशमुख

B) महात्मा गांधी

C) सावित्रीबाई फुले

D) डॉ जाकिर हुसैन

Q.15 माही एक पांचवी कक्षा की लड़की है जिसकी लिखावट खराब है उसे पाठ्य लिखावट लगातार रिक्ति स्थानिक योजना तथा शोध और लेखन में समस्या है उसमें निम्नलिखित में से कौन-सी अधिगम विकलांगता है ?

A) भाषा प्रसंस्करण विकार

B) डिस्केलकुलिया

C) श्रवण प्रसंस्करण विकार

D) डिसग्राफिया

Q.16 शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन के जनक कौन हैं?

(A) B F स्किनर

(B) नार्मन काऊडर

(C) थोमस F गिल्बर्ट

(D) C .L . हल

Q.17 अधिगम निर्योग्यता ___

(A) एक स्थिर अवस्था है

(B) एक चर अवस्था है

(C) जरूरी नहीं है कि कार्य पद्धति की हानि करे

(D) समुचित निवेश के साथ सुधार योग्य नहीं होती है

Q.18 वह कार्य जो किशोर शिक्षार्थी के संज्ञान से संबंधित नहीं है ?

(A) परिकल्पना

(B) सार सोच

(C) कल्पना

(D) वर्गीकरण

Q.19 हावर्ड गार्डनर का बहुबुद्धि सिद्धांत ____पर बल देता है ।

(A) सामान्य बुद्धि

(B) विद्यालय में आवश्यक सामान योग्यताओं

(C) प्रत्येक व्यक्ति की विलक्षण योग्यता

(D) शिक्षार्थियों में अनुबंधित कौशलो

Q.20 राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 की राष्ट्रीय संचालन समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) प्रो यशपाल

(B) श्री गोपाल गुरु

(C) डॉ डीएस कोठारी

(D) प्रो कृष्ण कांत

Answer Key: CTET 2021 CDP Quiz Test —

1(C), 2(A), 3(B), 4(D), 5(B), 6(B), 7(D), 8(A), 9(B), 10(B), 11(A), 12(B), 13(B), 14(A), 15(D), 16(B), 17(B), 18(D), 19(C), 20(A)

ये भी पढ़ें…

CTET 2021: परीक्षा में पूछे जा रहे हैं,अधिगम (Learning) से संबंधित ऐसे प्रश्न इन्हें जरूर पढे

CTET 2021 CDP Final Recap: बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के ये सवाल परीक्षा में हर बार पूछे जाते है, क्या आपको पता है इनके उत्तर

यहा हमने बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (child development and pedagogy) Quiz Test का अध्ययन किया है CTET सहित अन्य टीईटी परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं नोट्स के लिए आप हमारी वैबसाइट Exambaaz.com को बूकमार्क जरूर कर लेवें। साथ ही हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, Join link नीचे दी गई है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here


Spread the love

Leave a Comment