CTET 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जो कि देश की सबसे बड़ी पात्रता परीक्षा में से एक है, के शुरू होने में अब कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है यह परीक्षाएं 16 दिसंबर 2021 से शुरू होकर 13 जनवरी 2022 तक चलेंगी, परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यार्थी अब बेसब्री से एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। CTET परीक्षा मे अच्छे अंक हासिल करने के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक सभी महत्वपूर्ण टोपिक्स के MCQ प्रश्नो का अभ्यास किया जाये। हम CTET परीक्षा के लिए नियमित महत्वपूर्ण Mock Test/ subjective Quiz शेअर कर रहे है और इसीके के तहत आज हम CTET Paper 1 के महत्वपूर्ण विषय “पर्यावरण अध्ययन” (Environmental Studies-EVS ) के NCERT बेस्ड सवाल लेकर आए है, परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों पर एक नजर अवश्य डालें।
आपको बता दें कि: विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , CTET 2021 के लिए एडमिट कार्ड इस महीने के आखिर में या दिसंबर की शुरुआत में जारी कर सकता है। CTET 2021 के लिए एडमिट कार्ड का अगले हफ्ते जारी होना तय माना जा रहा है, इसलिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
NCERT पर आधारित वह सवाल जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं– EVS NCERT Based Practice Questions for CTET 2021
Q1.”वन्य जीव सप्ताह” प्रतिवर्ष मनाया जाता है?
(a) नवंबर का पहला सप्ताह
(b) जुलाई का पहला सप्ताह
(c) अगस्त के पहले सप्ताह
(d) अक्टूबर के पहले सप्ताह
Ans: (d)
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य चिपको आंदोलन से जुड़ा हुआ है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) झारखंड
(d) उत्तराखंड
Ans: (d)
Q3. टाइगर परियोजना किस वर्ष शुरू की गई?
(a) 1972
(b) 1973
(c) 1975
(d) 1992
Ans: (b)
Q4. वायुमंडल में नाइट्रोजन का प्रतिशत है?
(a) 20.95
(b) 78.09
(c) 21
(d) 0.03
Ans: (b)
Q5. निम्नलिखित में से किस की गति सबसे अधिक है?
(a) वायु
(b) जल प्रवाह
(c) प्रकाश
(d) ध्वनि
Ans: (c)
Q6. जिस वस्तु से कोई प्रकाश किरण नहीं गुजर सकती उसे कहा जाता है?
(a) पारभासी
(b) पारदर्शी
(c) उत्तल
(d) अपारदर्शी
Ans: (d)
Q7. ओजोन की परत की मोटाई नापने के लिए किस इकाई का प्रयोग किया जाता है?
(a) डेसीबल
(b) पास्कल
(c) डॉबसन
(d) बेबर
Ans: (c)
Q8. भारतवर्ष का राष्ट्रीय जलीय प्राणी है?
(a) खारे पानी वाला मगरमच्छ
(b) ऑलिव रिडले टर्टल
(c) गंगा प्रवासी घड़ियाल
(d) गंगा में रहने वाली डॉल्फिन
Ans: (d)
Q9. एरियल जानवर ऐसे जानवर होते हैं?
(a) जो पानी में रहते हैं
(b) जो ब्लू में रहते हैं
(c) हवा,पेड़,घोसलो आदि में रहते हैं
(d) जो जमीन पर रहते हैं
Ans: (c)
Q10. विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 2 फरवरी
(b) 5 जून
(c) 26 नवंबर
(d) 22 मार्च
Ans: (c)
Q11. इनमें से कौनसा वैश्विक तापन के लिए जिम्मेदार है?
(a) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(b) मिथेन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) सभी
Ans: (d)
Q12. लंदन धूम दिखाई देता है?
(a) सुबह को
(b) दोपहर में
(c) शाम को
(d) रात में
Ans: (a)
Q13. किस मंडल का तापमान सबसे ज्यादा होता है?
(a) समताप मंडल
(b) मध्य मंडल
(c) आयन मंडल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
Q14. वायुमंडल कितने परतो में विभाजित है?
(a) 2
(b) 6
(c) 5
(d) 10
Ans: (c)
Q15. मोनोरेल किस शहर से संचालित है?
(a) बैंगलोर
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
Ans: (c)
ये भी पढ़ें:
Environmental Studies (EVS) Pedagogy Model Paper (with Answers) in English
CTET 2021 Paper 1 & 2: English Pedagogy Practice Test Paper
यहा हमने पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) के EVS NCERT Based Practice Questions का अध्ययन किया है CTET सहित अन्य टीईटी परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं नोट्स के लिए आप हमारी वैबसाइट Exambaaz.com को बूकमार्क जरूर कर लेवें। साथ ही हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, Join link नीचे दी गई है।
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |