CTET 2021 Final Revision Series: हर बार CTET में आने वाले NCF 2005 के महत्वपूर्ण सवाल- इन्हे जरूर पढ़ लें

Spread the love

यदि आप सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो National Curriculum Framework – 2005 याने राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 (NCF) से आप भली भाति परिचित होंगे। बाल विकास शिक्षा शास्त्र के इस टॉपिक से CTET परीक्षा मे हमेशा प्रश्न पूछे जाते है। यहाँ हम CTET परीक्षा मे पूछे जाने वाले NCF के कुछ सवाल शेअर कर रहे है जो कि CTET के साथ ही अन्य शिक्षक पात्रता परीक्षाओ मे भी पूछे जाते है। NCF 2005 के विस्तृत नोट्स यहाँ पढ़ें…

CTET परीक्षा 16 दिसम्बर, 2021 से 13 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जाएगी। इसमें लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे। सीटीईटी परीक्षा 20 भाषाओं में दो शिफ़्टों मे आयोजित की जाएगी। शिफ्ट 1 के लिए उम्मीदवारों को सुबह 07:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा, जबकि शिफ्ट 2 के लिए उम्मीदवारों को दोपहर 12:30 बजे तक रिपोर्ट करना होगा। 

परीक्षा मे पूछे जाते है ये प्रश्न, इन्हें जरूर पढ़ लें – NCF 2005 based MCQ

Q1. Ncf 2005 के अनुसार, स्कूलों में गणित शिक्षा का एक मुख्य लक्ष्य है?

(a) संख्यात्मक कौशल विकसित करें

(b) समस्या सुलझाने का कौशल को बढ़ाएं

(c) विश्लेषणात्मक क्षमता का पोषण

(d) बच्चे की विचार प्रक्रिया का गणित करें।

Ans: (d)

Q2. Ncf-2005 कहता है कि बच्चे फेल नहीं होते, वे स्कूल की विफलता का संकेत देते हैं?

(a) सहमत है

(b) दृढ़ता से सहमत हैं

(c) असहमत

(d) बिल्कुल असहमत

Ans:(b)

Q3. Ncf-2005 के अनुसार अंग्रेजी सिखाने का उद्देश्य है?

(a) द्विभाषावाद

(b) बहुभाषावाद

(c) सिर्फ अंग्रेजी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:(b)

Q4. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 के अनुसार शिक्षक की भूमिका है?

(a) अनुमतिपरक

(b) सुविधादाता

(c) सत्तावादी

(d) अधिनायकवादी

Ans:(b)

Q5. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 के अनुसार अधिगम अपने स्वभाव में____और____है।

(a) सक्रिय, सामाजिक

(b) निष्क्रिय, सरल

(c) निष्क्रिय, सामाजिक

(d) सक्रिय, सरल

Ans:(a)

Q6. Ncf-2005 ने अपनी समझ_____से प्राप्त की है?

(a) व्यवहारवाद

(b) रचनावाद

(c) संज्ञानात्मक सिद्धांत

(d) मानवतावाद

Ans:(b)

Q7. Ncf-2005 में कला शिक्षा को विद्यालय में जोड़ने का उद्देश्य क्या है?

(a) सांस्कृतिक विरासत की प्रशंसा करना

(b) छात्रों के व्यक्तित्व और मानसिक स्वास्थ्य को विकसित करना

(C) केबल a सही

(d) दोनों 

Ans:(a)

Q8. कौन सा ncf-2005 का एक दिशा निर्देश सिद्धांत नहीं है?

(a) ज्ञान को विद्यालय के बाहर के जीवन से जोड़ना

(b) दोहराव शिक्षण से अलग हटना

(c) विद्यार्थियों में अंकगणितीय सक्षमता बढ़ाना

(d) लोचदार परीक्षा प्रणाली

Ans:(c)

Q9. यशपाल समिति 1992 ने अपनी रिपोर्ट कब प्रस्तुत की?

(a) सितंबर 1994

(b) जुलाई 1993

(c) जनवरी 1995

(d) दिसंबर 1993

Ans:(b)

Q10. Ncf 2005 के अंतर्गत परीक्षा सुधारों में निम्न में से किस सुधार को सुझाया गया है?

(a) खुली पुस्तक परीक्षा

(b) सामूहिक कार्य मूल्यांकन

(c) सतत व समग्र मूल्यांकन

(d) ये सभी

Ans: (d)

CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

ये भी पढ़ें…

Vygotsky Theory of Social Cultural Development Notes for CTET and All TET Exams 


Spread the love

Leave a Comment