Site icon ExamBaaz

CTET 2021 Hindi Grammar Expected MCQ: CTET परीक्षा मे पूछे जा रहे है, हिंदी व्याकरण के ये सवाल, जरूर पढे !

CTET 2021 (CTET Hindi Practice Questions): सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा 2021 का आयोजन किया जा रहा परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं अभ्यार्थी सीटेट के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर फाइनल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, यह परीक्षा 16 दिसम्बर से 13 जनवरी 2022 तक चलेंगीं, परीक्षा पहली बार ऑनलाइन आयोजित की जा रही है, इस दौरान 16 दिसंबर को पहला पेपर सही से आयोजित हो गया लेकिन दूसरे Shift वाले पेपर में तकनीकी खराबी आने की वजह से स्थगित करना पड़ा, इसके साथ ही 17 दिसंबर को होने वाले दोनों पेपर भी स्थगित कर दिए गए हैं l

आपको बता दें कि: परीक्षा दो पालियो में आयोजित होगी, पहली पाली सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर 12:00 बजे समाप्त होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 12:30 से 5:00 तक चलेगी l

हम रोजाना सीटेट परीक्षा के लिए प्रैक्टिस क्वेश्चंस और रिवीजन क्वेश्चन शेयर करते रहते हैं, इसी श्रंखला में आज हम आपके साथ सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले हिंदी ग्रामर के कुछ संभावित सवाल (CTET Hindi Practice Questions) लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए l

ये है हिंदी व्याकरण के 15 संभावित सवालHindi Grammar Practice Questions for CTET 2021

Q1. ‘सरस्वती प्रेस ‘ की स्थापना किसने की थी?

(a) महात्मा गांधी

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) चिंतामणि घोष

(d) राजा राममोहन राय

Ans:-(c)

Q2. निम्न ‘प’ वर्ग के विवरण है?

(a) दंत्य

(b) दन्तोष्ठ

(c) काठोस्त

(d) औष्ठय

Ans:-(d)

Q3. ‘ वह अगले साल आएगा ‘ मे कारक है ?

(a) कर्मा

(b) कर्ता

(c) संप्रदान

(d) अधिकरण

Ans:-(d)

Q4. ‘वह घूमने गया ‘ वाक्य में किस काल का वर्णन हो रहा है?

(a) संदिग्ध वर्तमान

(b) पूर्ण वर्तमान

(c) भूतकाल

(d) भविष्य काल

Ans:-(c)

Q5. ‘अधूरी कहानी सुनाई ‘ में विशेषण है?

(a) संख्यावाचक

(b) परिणामवाचक

(c) गुणवाचक

(d) सार्वनामिक

Ans:-(b)

Q6. ‘यथाक्रम ‘ किस समास का उदाहरण है?

(a) तत्पुरुष समास

(b) बहुव्रीहि समास

(c) अव्ययीभाव समास

(d) कर्मधारय समास

Ans:-(c)

Q7.निम्न में से कौनसा अर्द्ध मात्रिक छंद है?

(a) रोला

(b) सोरठा

(c) गीतिका

(d) स्त्रग्धरा

Ans:-(b)

Q8. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम है?

(a) सत्तू

(b) शीतल

(c) सरसों

(d) सिर

Ans:-(b)

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा विलोम युग में सही नहीं है?

(a) प्राचीन -अर्वाचीन

(b) स्थावर -जंगम

(c) सम्मुख – आमुख

(d) हास्य -रुदन

Ans:-(c)

Q10.शब्द युग्म ‘शीत-शील ‘ का अर्थ भेद है?

(a) ठण्डा -बंद करना

(b) ठण्डा -चरित्र

(c) पसीना -बंद करना

(d) पसीना -चरित्र

Ans:-(b)

Q11.किस वाक्य मे मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम प्रयुक्त हुआ है?

(a) आपकाज महाकाज

(b) वह अपने आप चला जाएगा

(c) मैंने अपना काम कर लिया

(d) आप गांव से कब आयें

Ans:-(d)

Q12.सकर्मक क्रिया कौन सी है?

(a) लिखना

(b) सोना

(c) हँसना

(d) रोना

Ans:-(a)

Q13. ‘राम खाना खाता है ‘ वाक्य में कौन सा वाच्य है?

(a) कर्मवाच्य

(b) कर्तृवाच्य

(c) अकर्तृवाच्य

(d) तेरह

Ans:-(b)

Q14.तारे गिनना मुहावरे का अर्थ है?

(a) नींद ना आना

(b) क्रोध बढ़ाना

(c) हार मानना

(d) अधिकार रखना

Ans:-(a)

Q15. इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?

(a) कुलीन

(b) नमक

(c) कृपा

(d) जाति

Ans:- (a)

ये भी पढ़ें…

CTET EXAM: सीटेट में विगत वर्षो में पूछे जा चुके हैं संस्कृत व्याकरण के यह सवाल, अभी पढ़ें

विस्मृति और स्मृति (Memory and Forgetting) पर आधारित ये सवाल, TET परीक्षा में हमेशा पूछे जाते है

CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Exit mobile version