Site icon ExamBaaz

CTET 2021 Hindi Pedagogy MCQ for Paper 1 & 2 : सीटेट परीक्षा में इस बार पूछे जा सकते हिंदी पेडगॉजी के यह सवाल

CTET 2021 (Hindi pedagogy for CTET): केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) शुरू होने मे कुछ दिन ही शेष रह गए है, ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को चिंता होनी लाजमी है। इसलिए अपनी तैयारी को जांचने के लिए मॉक टेस्ट्स से अभ्यास करें, जिससे कि परीक्षा में होने वाली गलतियों से बचा जा सके, परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए आवश्यक है, कि आप पुराने पढ़े हुए टॉपिक को अच्छी तरह से रिवाइज करें,  इसीलिए आज हम हिन्दी पेडागोजी (Hindi pedagogy) के कुछ ऐसे प्रश्न शेअर कर रहे है, जो आपको आगामी परीक्षा मे पूछे जा सकते है, इसीलिए परीक्षा से पूर्व आपके लिए इन प्रश्नों के जवाब जान लेना आवश्यक है ।

आपको बता दें कि: इस बार केंद्रीय पात्रता परीक्षा (CTET) 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच CBT मोड में आयोजित होगी CTET में दो पेपर होते हैं जिनमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक पढ़ाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को पेपर 1 तो वहीं कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक को पढ़ाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को पेपर 2 देना होता है। इन दोनों पेपर्स में कुल 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।

हिंदी पेडगॉजी के इन प्रश्नों के जवाब देकर अपनी तैयारी की जांच करेंHindi Pedagogy MCQ for CTET Paper 1 and Paper 2

1.भाषा सीखने – सिखाने के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है ?

(A) बच्चे स्कूल जाने से पूर्व ही भाषाई पूंजी से लैस होते हैं ।

(B) बच्चे स्कूल आकर ही भाषा सीखते हैं ।

(C) बच्चे अपने परिवार से ही भाषा सीखते हैं ।

(D) बच्चे स्कूल में मानक भाषा का ही प्रयोग करते हैं ।

उत्तर- (A)

2.पाठ के अंत में अभ्यास और गतिविधियों देने का उद्देश्य है ?

(A) बच्चों को अभिव्यक्ति के अवसर देना ।

(B) बच्चों को व्यस्त रखने हेतु गतिविधियां बनाना ।

(C) बच्चों को याद करने हेतु सामग्री उपलब्ध करने में सहायता करना ।

(D) गृह कार्य की सामग्री जुटाना ।

उत्तर- (B)

3.प्राथमिक स्तर पर एक भाषा शिक्षक से सर्वाधिक अपेक्षित है –

(A) पाठ्य पुस्तक में दी गई सभी कहानी कविताओं को कंठस्थ करवाना ।

(B) बच्चों को मानक भाषा का प्रयोग करना सिखाना ।

(C) कक्षा और कक्ष के बाहर बच्चों को भाषा प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करना ।

(D) बच्चों की निरंतर परीक्षाएं लेना ।

उत्तर- (C)

4. चॉम्स्की के अनुसार कौन सा कथन सही है ?

(A) बच्चों में भाषा सीखने की जन्मजात क्षमता होती है ।

(B) बच्चों में भाषा सीखने की क्षमता नहीं होती है ।

(C) बच्चों में भाषा सीखने की क्षमताएं बहुत सीमित होती है ।

(D) बच्चों को व्याकरण सिखाना जरूरी है ।

उत्तर- (A)

5.एक समावेशी कक्षा में भाषा शिक्षक को किस बिंदु का सबसे अधिक ध्यान रखना चाहिए?

(A) सभी बच्चो को समान रूप से गृह कार्य देना ।

(B) सभी बच्चों को समान गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहन करना ।

(C) सभी बच्चों से समान अपेक्षाएं रखना ।

(D) विविध प्रकार की दृश्य – श्रव्य सामग्री का उपयोग करना ।

उत्तर- (D)

6.बच्चों की भाषा का आकलन करने के लिए सबसे उचित तरीका क्या है ?

(A) बच्चों की लिखित परीक्षा लेना ।

(B) बच्चों के भाषा प्रयोग का अवलोकन करना ।

(C) बच्चों से किताब पढ़वाना ।

(D) बच्चों से परियोजना कार्य करवाना ।

उत्तर- (B)

7. “बच्चे अपने परिवेश से स्वयं भाषा अर्जित करते हैं” । इसका एक निहितार्थ यह है कि –

(A) बच्चों को समृद्ध भाषिक परिवेश उपलब्ध कराया जाए ।

(B) बच्चों को केवल लक्ष्य भाषा का ही परिवेश उपलब्ध करवाया जाए ।

(C) बच्चों को अत्यंत सरल भाषा का परिवेश उपलब्ध कराया जाए ।

(D) बच्चों को बिल्कुल भी भाषा ना पढ़ाई जाए ।

उत्तर- (A)

8.भाषा में आकलन की प्रक्रिया –

(A) पाठ के अंत में दिया अभ्यासो के माध्यम से होती है ।

(B) सीखने -सिखाने के दौरान भी चलती है ।

(C) केवल बच्चों का निष्पादन जानने के लिए होती है ।

(D) केवल शिक्षक का निष्पादन जानने के लिए होती है ।

उत्तर – (B)

9. प्राथमिक स्तर पर भाषा शिक्षण का उद्देश्य, यह है कि

(A) बच्चे मानक भाषा का प्रयोग करना जल्दी सीख जाएं

(B) बच्चे भाषा परीक्षा में सदैव अच्छे अंक लाएँ

(C) बच्चे विभिन्न स्थितियों में भाषा का प्रभावी प्रयोग कर सकें

(D) बच्चे भाषा की व्याकरण को जान सकें

उत्तर- (C)

10.भाषा अर्जित करने की प्रक्रिया में किस का महत्व सर्वाधिक है ?

(A) भाषा -कक्षा का

(B) भाषा प्रयोगशाला का

(C) समाज का

(D) पाठ्य पुस्तक का

उत्तर- (C)

11.भाषा अर्जित करने में वाइगोत्सकी ने किस पर सबसे अधिक बल दिया है ?

(A) भाषा की पाठ्य पुस्तक पर ही बल दिया

(B) समाज में होने वाले भाषा प्रयोग पर

(C) परिवार में होने वाले भाषा प्रयोगों पर

(D) कक्षा में बोली जाने वाली भाषा पर

उत्तर – (B)

12. पढ़ना सीखने की प्रक्रिया में किसकी भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ?

(A) भाषा प्रयोगशाला की

(B) बाल साहित्य के सार्थक प्रयोग की

(C) पाठ्यपुस्तक की

(D) भाषा परीक्षाओं की

उत्तर – (B)

13. सुनी, पढी और समझी भाषा को सहज और स्वाभाविक लेखन द्वारा अभिव्यक्त करने की क्षमता का विकास करने में निम्नलिखित में से कौन सहायक है ?

(A) औपचारिक पत्र लेखन

(B) किसी पढ़ी हुई कहानी को संक्षेप में लिखना

(C) सुनी, देखी ,घटना को अपने शब्दों में लिखित रूप में अभिव्यक्त करना

(D) मेरा प्रिय विद्यालय विषय पर निबंध लिखना

उत्तर- (C)

14. सारिकाअपनी कक्षा में बात कहती समय अपनी मात्र भाषा के शब्दों का प्रयोग करती है। आप क्या कहेंगे?

(A) लक्ष्य भाषा के शब्द का प्रयोग करते हुए सहजता से उसकी वाक्य को दोहराएंगे

(B) उसे डांटगे की वह अपनी भाषा के शब्दों का प्रयोग ना करें 

(C) उसी बताएंगे कि किसी शब्द विशेष को क्या कहते हैं

(D) उसे बताएंगे कि यह शब्द गलत है

उत्तर- (A)

15. रिजवान अक्सर अपनी कक्षा में प्रसंगानुसार सिनेमा एफ.एम की चर्चा करता है । इसका प्रमुख कारण है

(A) सभी बच्चों को सिनेमा देखना बहुत पसंद होता है

(B) सभी बच्चों को एफ.एम पर प्रसारित गीत पसंद होते हैं

(C) सिनेमा और एफ. एम बच्चों के अनुभव संसार का महत्वपूर्ण हिस्सा है

(D) बच्चों को संचार – माध्यमों के द्वारा ही पढ़ाया जा सकता है

उत्तर – (C)

Read More…

CTET 2021 English Pedagogy Final Revision Series

CTET 2021 Hindi Pedagogy Revision Series for Paper 1 & 2

यहा हमने CTET 2021 Exam के लिए (Hindi pedagogy for CTET Exam) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नो का अध्ययन किया है। UPTET, CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप TET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version