Site icon ExamBaaz

CTET 2021 हिंदी पेडागॉजी प्रैक्टिस सेट: सीटेट परीक्षा देने जा रहे है तो हिंदी पेडागॉजी इन सवालों को पढ़ना न भूलें

CTET 2021 Hindi Pedagogy Practice set Paper: यदि आप केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले देश के लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे। सीटेट परीक्षा को आसानी से पास करने के लिए, अभ्यर्थी को  परीक्षा के इन शेष दिनों में सभी महत्वपूर्ण टॉपिक का रिवीज़न जरूर कर लेना चाहिए. यहां हम सीटेट पेपर 1 तथा पेपर 2 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए “हिंदी पेडगॉजी” के कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं CTET 2021 Hindi Pedagogy Practice set Paper– जिन्हें अभ्यर्थी को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा इस बार सीटेट परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जा रही है ऐसे में जिन अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देने का अनुभव नहीं है बे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए ऑनलाइन मॉक टेस्ट का अभ्यास कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें (CTET OFFICIAL MOCK TEST

हिंदी पेडागॉजी के 15 महत्वपूर्ण सवाल जो परीक्षा में अक्सर पूछ लिए जाते है- Hindi Pedagogy Practice Set for CTET PAPER 1 & 2

Q.1 हिंदी भाषा में आकलन का उद्देश्य नहीं है –

(a) बच्चों की भाषा का त्रुटियों की ही पहचान करना

(b)  बच्चों की भाषा प्रगति को अभिभावकों और अन्य शिक्षकों को बताना

(c) भाषा सीखने के संदर्भ में प्रत्येक बच्चे की विशेष आवश्यकता की पहचान करना

(d) भाषा सीखने सिखाने की प्रक्रिया को उन्नत बनाना

Ans – (b)

Q.2 आपके विचार से प्राथमिक स्तर पर उत्कृष्ट लेखन कार्य का उदाहरण है –

(a) किसी आंखों देखी घटना का लिखित वर्णन करना

(b) छुट्टियां कैसे मनाई ? इस विषय पर अनुच्छेद लिखना

(c) ‘मेरे सपनों का भारत’ विषय पर अनुच्छेद लिखना

(d) पाठ्य पुस्तक से इतर कठिन शब्दों का श्रुतलेखन

Ans – (a)

Q.3 भाषा सीखने के संदर्भ में कौन सा कथन सही है ?

(a) बच्चे विभिन्न संचार माध्यमों से ही भाषा सीखते हैं

(b) बच्चों में भाषा अर्जित करने की जन्मजात क्षमता होती है

(c) बच्चों में भाषा अर्जित करने की जन्मजात क्षमता नहीं होती

(d) बच्चे विद्यालय आकर ही भाषा सीखते हैं

Ans – (b)

Q.4 बहुभाषिक कक्षा में बच्चों की भाषाएं –

(a) भाषा सीखने की प्रक्रिया को बाधित करती हैं

(b) संसाधन के रूप में कार्य कर सकती हैं

(c) शिक्षक के लिए बेहद जटिल चुनौती है

(d) आकलन की प्रक्रिया को बाधित करती हैं

Ans – (b)

Q.5 प्राथमिक स्तर की हिंदी भाषा की पाठ्य पुस्तक में आप किसी सर्वाधिक महत्वपूर्ण मानते हैं?

(a) हिंदी भाषा को विविध रूप देने वाली रचनाएं

(b) नैतिक मूल्यों वाली कहानी कविताएं

(c) बहुत प्रसिद्ध लेखकों की प्रसिद्ध रचनाएं

(d) बहुतायत में दिए गए अभ्यास कार्य

Ans – (a)

Q.6 भाषा सीखने और भाषा अर्जित करने में अंतर का मुख्य आधार है

(a) भाषा की जटिल संरचनाएं

(b)  भाषा की पाठ्य पुस्तकें

(c) भाषा का लिखित आकलन

(d) भाषा का उपलब्ध परिवेश

Ans – (d)

Q.7 भाषा सीखने का उद्देश्य है –

(a) प्रत्येक स्थिति में भाषा का प्रयोग कर पाना

(b) आदेश निर्देश दे पाना और सुन पाना

(c) दूसरों की बातों को समझ पाना

(d) अपने मन की बात कह पाना

Ans – (a)

Q.8 बहुभाषिकता हमारी पहचान भी है और हमारी ……… व ………अभिन्न अंग भी है।

(a) संस्कृति ,चुनौतियों

(b)  सभ्यता, संस्कृति

(c) सभ्यता , साहित्य

(d) संस्कृति , साहित्य

Ans – (b)

Q.9 “बच्चों के भाषायी विकास में समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है” यह किस का विचार है ?

(a) पियाजे

(b) स्किनर

(c) चोम्स्की

(d) वाइगोत्सकी

Ans – (d)

Q.10 पांचवी कक्षा की सुहानी पांचो , किन्हे , आंखे , दोनो आदि शब्द लिखती है । आप कहानी के लेखक क्षमता के बारे में क्या कहेंगे ?

(a) वह अनुशासिक चिन्ह के नियम का अति सामान्यीकरण करती है ।

(b) वह अनुशासिक चिन्ह का प्रयोग बिल्कुल नहीं जानती।

(c) वह अनुशासिक चिन्हो के प्रयोग के प्रति सजग है

(d) वह अनुशासिक चिन्ह का प्रयोग के प्रति लापरवाह है

Ans – (a)

Q.11 विद्यालय में भाषा शिक्षण के लिए कोई कार्यक्रम शुरू करते समय सबसे महत्वपूर्ण है।

(a) बच्चे की पठन क्षमता को पहचानना

(b)  बच्चे की लिखित क्षमता को पहचानना

(c) बच्चे की सहज मौखिक अभिव्यक्ति को पहचानना

(d) बच्चे की सहज भाषायी क्षमता को पहचानना

Ans – (d)

Q.12 किसी विषय को सीखने का मतलब है उसकी …..कुछ सीखना ,उसकी …..को सीखना ।

(a) शब्दावली,विषय

(b) अवधारणाओं,विषय वस्तु

(c) विषय वस्तु ,उपयोगी

(d) अवधारणाओं,शब्दावली

Ans – (d)

Q.13 कई बार बच्चे भी स्कूल आते हैं तो दो या तीन भाषाओं को ………बोलने की क्षमता से लैस होते हैं

(a) समझने

(b)  पढ़ने

(c) लिखने

(d) रटने

Ans – (a)

Q.14 पहली कक्षा में ……..भी लिखना के अंतर्गत आता है?

(a) चित्र बनाना

(b) वाक्य लिखना

(c) शब्द लिखना

(d) अक्षर बनाना

Ans – (a)

Q.15 प्राथमिक स्तर पर पढ़ना सीखने से पहले कम महत्वपूर्ण है ।

(a)पढ़ने का उद्देश्य

(b) अनुमान लगाना

(c) संदर्भ अनुसार अर्थ

(d) अक्षरों की पहचान

Ans – (d)

ये भी पढ़ें….

CTET 2021 Maths Pedagogy Most Repeated Questions : सीटेट परीक्षा में बार बार पूछे जाते है ये सवाल, क्या आपको पता है इनके उत्तर

CTET परीक्षा के बचे अंतिम दिनो में हिन्दी पेडागोजी के इन सवालों को जरूर पढ़ लें- Hindi Pedagogy Score Booster Series

यहा हमने  हिन्दी पेडागोजी के संभावित सवाल शेअर किए है (CTET 2021 Hindi Pedagogy Practice set Paper) CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version