CTET 2021 Most Scoring Topics for Paper I & II: सीटेट परीक्षा मे इन टोपिक्स से ही पूछे जाते है ज्यादा सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

CTET 2021 Most Scoring Topics for All Subjects: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 16 दिसंबर 2021 से ऑनलाइन सीटीईटी परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इस बार CTET परीक्षा मे शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियो को CTET परीक्षा की तैयारी के लिए कम समय मिला है, जिससे बहुत से अभ्यार्थी समय पर CTET सिलैबस खत्म करने तथा रिवीजन करने को लेकर परेशान है। चूकी इस बार CTET परीक्षा ऑनलाइन होने जा रही है, तो अभ्यार्थी को ऑनलाइन मॉक टेस्ट की प्रेक्टिस करने के लिए भी एक्सट्रा समय देना होगा। इस आर्टिकल मे हम– कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण CTET परीक्षा के टोपिक्स बताने वाले है। जिन्हे पढ़ कर आप आसानी से परीक्षा मे सफलता प्राप्त कर सकते है।

ये भी पढ़ें | CTET 2021 CDP Expected Questions “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” के संभावित सवाल

CTET 2021 क्या है सीटीईटी का नया सिलैबस, क्या हुए है कोई बदलाव?

CTET के सिलैबस मे इस बार कोई बडा बदलाव नहीं किया गया है। इस बार CTET परीक्षा मे तथ्यात्मक ज्ञान की जगह क्रिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग, रीजनिंग, कॉन्सेप्ट की समझ और अप्लीकेशन की नॉलेज को जांच किए जाने को लेकर सलाव पूछे जाएंगे।

एक नजर CTET परीक्षा के सिलैबस पर डाल लेते है, जैसा कि आप जानते है। सीटीईटी परीक्षा मे दो पेपर होते है कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक पढ़ाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को CTET पेपर 1 देना होता है, अथवा कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक पढ़ाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को पेपर 2 देना होता है। दोनों पेपर मे 150-150 प्रश्न पूछे जाते है, तथा पेपर मे कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। CTET परीक्षा के दोनों पेपर का परीक्षा पेटर्न नीचे देख सकते है।

CTET 2021
CTET Exam 2021: Important Topics for Paper 1 & Paper 2

CTET 2021 Syllabus for Paper- I

CTET SubjectsNumber of Questions in CTET Paper 1Total Marks
Child Development and Pedagogy3030
Language-I (compulsory)3030
Language-II (compulsory)3030
Mathematics3030
Environmental Studies3030
Total150150
CTET Paper -1 subject-wise questions and marks

CTET 2021 Syllabus for Paper- II

CTET SubjectsNumber of Questions in CTET Paper 2Total Marks
Child Development & Pedagogy (compulsory)3030
Language-I (compulsory)3030
Language-II (compulsory)3030
Mathematics and Science (for Mathematics and Science teacher)
OR
Social Studies/Social Science (for Social Studies/Social Science teacher)
OR
Mathematics, Science and Social Studies/Social Science (for teacher of any other subject)
6060
Total150150

CTET Exam 2021 Latest Syllabus- नवीनतम सिलैबस विस्तार से पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे (CTET Syllabus)-

पेपर -1 एवं पेपर -2 मे कॉमन ये होते है ये विषय

सीटीईटी परीक्षा मे पेपर 1 तथा पेपर 2 मे तीन विषय कॉमन होते है, और साथ ही इनका सिलैबस भी बिल्कुल समान है सिर्फ पेपर 2 मे प्रश्नो का स्तर पेपर-1 की अपकेक्षा थोड़ा कठीन होता है। ये विषय है –

#1 Child Development and Pedagogy

#2 Language-I

#3 Language-II

Pedagogy पर पकड़ दिलाएगी CTET 2021 मे सफलता

पेपर -1 हो या पेपर- 2 दोनों मे ही Pedagogy subject सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योकि सिर्फ pedagogy से ही 90 नंबर के प्रश्न परीक्षा मे पूछे जाते है। यदि आपकी pedagogy की तैयारी अच्छी हो तो आप बहुत ही आसानी से सीटीईटी परीक्षा पास कर सकते है।

CTET 2021 परीक्षा पास करने के लिए कितने अंक चाहिए? CTET CUT OFF NUMBER

सीटीईटी परीक्षा मे हर साल हजारो अभ्यार्थी शामिल होते है, पर बहुत कम ही इस परीक्षा को पास कर पाते है CTET परीक्षा मे पास होने के लिए सामान्य वर्ग केअभ्यार्थी को 90 नंबर तथा एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 82-83 नंबर लाने होते है। सीटीईटी परीक्षा मे पास होने के लिए आपको कम से कम 120 नंबर लाने का टार्गेट के साथ पढ़ाई करना चाहिए। इससे आप आसानी से CTET CUT OFF पार कर जाएंगे। नीचे कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण टोपिक्स है, जिन्हे पढ़ कर आप परीक्षा मे निश्चित ही पास हो जाएंगे।

CTET 2021 Important Topics for All Subjects (PAPER 1 /PAPER 2)

सीटीईटी का सिलैबस बहुत बड़ा है, और आपके पास समय बहुत कम है। ऐसे मे यदि आपने हाल ही मे सीटीईटी की तैयारी शुरू की है तो आपके पास सीटीईटी का पूरा सिलैबस खत्म करने का समय नहीं है, क्योकि परीक्षा 16 दिसंबर से होनी है तो आपके पास समय बहुत कम है। इसीलिए आपको हम उन महत्वपूर्ण टोपिक्स की लिस्ट दे रहे है, जो की पेपर 1 व पेपर 2 के सभी subjects के लिए महत्वपूर्ण है।

Primary & Elementary Children

Hindi Pedagogy

English Pedagogy

  • Language Learning and acquisition
  • Language Skills
  • Teaching-Learning materials
  • Language in a Diverse Classroom: language difficulties errors and disorders

Maths Pedagogy

 Environmental Studies– EVS

NCERT की बुक्स से इन टोपिक्स को आप पढ़ सकते है साथ ही सीटीईटी के पुराने पेपर से भी EVS व Pedagogy के प्रश्न सॉल्व करें.

  • Shelter
  • Water
  • Travel
  • Food
  • Things we make and do

ये भी पढ़ें…

CTET 2021: सीटीईटी परीक्षा में लागू होगा नॉर्मलाइजेशन सिस्टम, CBSE ने नोटिस जारी कर दी जानकारी, देखें पूरी खबर!

CTET EXAM: सीटेट में विगत वर्षो में पूछे जा चुके हैं संस्कृत व्याकरण के यह सवाल, अभी पढ़ें

आज हमने CTET 2021 important Topics पर चर्चा की है, जो आपको सीटीईटी परीक्षा को बहुत आसानी से पास करने मे मद्दद करेंगे। CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment