CTET 2021 CDP Model Questions: परीक्षा के आख़री दिनो में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र ये प्रश्न जरूर पढ़ लें

Spread the love

CTET 2021 CDP Model Questions for Paper 1 and 2: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड याने CBSE द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जाएगा। यदि आप भी शिक्षक बनने के लिए सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो परीक्षा के इन अंतिम दिनों में आपको रिवीजन के साथ मॉक टेस्ट का अभ्यास करना बेहद जरूरी है। हम सीटेट परीक्षा के लिए रोजाना विभिन्न महत्वपूर्ण टॉपिक पर रिवीजन क्वेश्चन लेकर आ रहे हैं और इसी के तहत आज हम “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” (child development and pedagogy)

के कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) इन दोनों पेपर में एक कॉमन सब्जेक्ट है जिससे दोनों पेपर में 30 सवाल 30 अंकों के पूछे जाएंगे। जबकि दोनों पेपर मे 150-150 प्रश्न पूछे जाएंगे।

CTET 2021 CDP Model Questions Paper: Child development and pedagogy Expected Questions for CTET PAPER 1 & 2

Q.1 भाषण में,अर्थ की सबसे छोटी इकाई है:

(A) मोरफेम

(B) सिलेबल

(C) फोनीमे

(D) शब्द

Q.2 “अंगूर खट्टे हैं ” ____का एक उदाहरण है

(A) दमन

(B) प्रतिगमन

(C) युक्तिकरण

(D) प्रतिक्रिया निर्माण

Q.3 एक बच्चा काली गाय, काले कुत्ते और काली वस्तुओं को देखकर डरने लगता है, इस प्रकार की कंडीशनिंग में शामिल है

(A) रिस्पांस कंडीशनिंग

(B) स्टिमुलस सामान्यीकरण

(C) प्रतिक्रिया सामान्यीकरण

(D) उपरोक्त में से कोई नही

Q.4 निम्नलिखित में से कौन रचनात्मक प्रक्रिया से संबंधित नहीं है ?

(A) ऊष्मायन

(B) प्रेरणा

(C) तैयारी

(D) रोशनी

Q.5 “मुझे एक दर्जन स्वस्थ बच्चे दो मैं तुम्हें जो चाहूँ बना दूंगा ” यह कथन था

(A) बुन्ट

(B) वाटसन

(C) लिविंगस्टोन

(D) कोई नही

Q.6 _____ में संज्ञानात्मक क्षमताओं की आत्म-जागरूकता और नियंत्रण शामिल है जैसे – योजना, समीक्षा और संशोधन आदि ।

(A) अनुभूति

(B) समायोजन

(C) केंद्रीकरण

(D) संज्ञानबोध

Q.7 हैंज वर्नर ने निम्न में से किस अवधारणा को समझाया है:

(A) सिमुलेशन और संगठन

(B) आत्मसात व समायोजन

(C) एकीकरण और भेदभाव

(D) धारणा और निर्णय

Q.8 निम्नलिखित में से कौन एक ठोस अवधारणा का उदाहरण नहीं है ?

(A) कुर्सी

(B) योग्यता

(C) बल

(D) प्रस्ताव

Q.9 छात्रों में सही व्यवहार के प्रशिक्षण के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?

(A) प्रशंसा

(B) सजा

(C) इनाम

(D) सही व्यवहार की प्रस्तुति

Q.10 शिक्षक का व्यवहार होना चाहिए:

(A) प्रशासनिक

(B) शिक्षाप्रद

(C) आदर्शवादी

(D) आदेश

Q.11 Deductive रीजनिंग में शामिल है:

(A) सामान्य से विशेष तक तर्क

(B) विशेष से सामान्य तर्क

(C) सक्रिय निर्माण और ज्ञान का पुनर्निर्माण

(D) जांच सीखने के तरीके सहित विधियां

Q.12 संज्ञान की परिभाषा क्या है ?

(A) जैविक और मनोवैज्ञानिक परिवर्तनों की प्रक्रिया

(B) रुख और रुचि विकसित करना

(C) हमारे विचारों, अनुभवों और इंद्रियों के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करने और समझने की प्रक्रिया

(D) संरचनात्मक और शारीरिक परिवर्तन

Q.13 यदि रमा की कालानुक्रमिक उम्र तथा मानसिक उम्र 9 साल है , तो उसकी बुद्धि- लब्धि का वर्ग हो सकता है:

(A) उत्कृष्ट

(B) औसत से कम

(C) औसत

(D) प्रतिभावान

Q.14 ज्ञान मीमांसा विज्ञान क्या है?

(A) ज्ञान की उपयोगिता

(B) ज्ञान का सिद्धांत

(C) ज्ञान की घटना

(D) ज्ञान का स्रोत

Q.15 कक्षा शिक्षण में निम्नलिखित में से कौन लोकतांत्रिक रणनीति नहीं है ?

(A) एक व्याख्यान

(B) परियोजना

(C) हेयुरिस्टिक

(D) मंथन

Q.16 बच्चों में प्रतिभा शीलता…………………के कारण हो सकती है?

(A) एक संसाधन समृद्धि वातावरण

(B) सफल माता पिता

(C) एक अनुशासित दिनचर्या

(D) अनुवांशिकता और वातावरण के बीच अंतः क्रिया

Q.17 किस अवस्था में बच्चे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य हो जाते हैं?

(A) प्रौढ़ावस्था

(B) किशोरावस्था 

(C) बाल्यवस्था

(D) पूर्व बाल्यावस्था

Answer key –

1 (A), 2 (C), 3 (B) , 4 (B), 5 (B), 6( D), 7 (C), 8 (B), 9 (D), 10 (C), 11 (A), 12 C), 13 (C), 14 (B), 15 (A), 16(D), 17(B)

ये भी पढ़ें

UPTET 2021 Hindi literature MCQ: हिंदी साहित्य पर आधारित इन सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर

CTET/UPTET 2021: Skinner Theory-Based Questions टीईटी परीक्षा में हमेशा पूछे जाते है ये प्रश्न

CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

1 thought on “CTET 2021 CDP Model Questions: परीक्षा के आख़री दिनो में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र ये प्रश्न जरूर पढ़ लें”

Leave a Comment