Site icon ExamBaaz

CTET 2022-23 EVS NCERT Mock Test: एनसीआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित पर्यावरण अध्ययन के इन रोचक सवालों को हल कर, जाने! कितनी है आपकी तैयारी

CTET Exam 2022-23 EVS NCERT Mock Test: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराई जाती है। अभ्यर्थियों द्वारा 2022 में आयोजित कराई जाने वाली सीटेट परीक्षा के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। बता दें परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही जारी की जाएगी। अगर आप भी सीटेट परीक्षा के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं तो इस लेख में हमने सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन (CTET Exam 2022-23 EVS NCERT Mock Test) से जुड़े बेहद रोचक सवालों को प्रस्तुत किया है। इन सवालों को परीक्षा में अपनी  बेहतर तैयारी के लिए एक नजर अवश्य पढ़ ले। 

बता दे सीबीएसई द्वारा अगस्त में जारी नोटिस के अनुसार सीटेट परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में किया जाएगा। देखा जाए तो परीक्षा के आयोजित होने में 2 माह का समय शेष है तथा जल्द ही परीक्षा के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के साथ आवेदन की प्रक्रिया भी जारी कर दी जाएगी। 

पर्यावरण अध्ययन पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—NCERT based EVS Mock Test for CTET exam 2022 paper 1

1. कुत्ते अपने इलाके का निर्धारण करते है –

(a) भोजन द्वारा

(b) क्षेत्रफल द्वारा

(c) मूत्र द्वारा 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

2. ग्रुप लीडर के संदर्भ में असत्य कथन की पहचान करें –

(a) साथी के बिमार पड़ने पर ध्यान देना

(b) सबके पीछे चलना

(c) जो आगे चले उसका साथ देना। 

(d) गलती होने पर सजा देना ।

Ans- c

3. निम्नलिखित में से किस जीव के दोनों कान बाहर की आवाज इकट्ठा करने के लिए अलग-अलग दिशा में घूम जाते है –

(a) मैना

(b) हाथी

(c) खरगोश 

(d) बाघ

Ans- d 

4. खून में हीमोग्लोबिन की कमी से कौन-सा रोग होता है –

(a) ब्लू बेबी सिन्ड्रोम

(b) एनीमिया

(c) इटाई – इटाई 

(d) त्वचा कैंसर

Ans- b 

5. भिण्डी का जनक देश माना जाता है –

(a) अमेरिका

(b) अफ्रीका

(c) चीन

(d) भारत

Ans- b 

6. वेल्क्रो का आइडिया सर्वप्रथम किस देश में आया था?

(a) चीन

(b) भारत

(c) अमेरिका

(d) स्ट्रिजरलैण्ड

Ans- d 

7. नाइट्रोजन की कमी वाले स्थान पर उगने वाले पौधे का क्या नाम है –

(a) खेजड़ी

(b) रेगिस्तानी ओंक

(c) बरगद

(d) घटपर्णी

Ans- d 

8. कच्चा दूध पेट में पचने में कितना समय लगता है –

(a) 2 घण्टा

(b) 2 घण्टा 15 मिनट

(c) 3 घण्टा 30 मिनट 

(d) 1 घंटा 30 मिनट

Ans- b

9. दड़की माई का संबंध राजस्थान के किस जिले से है

(a) अलवर

(b) जोधपुर 

(c) अजमेर

(d) बांसवाड़ा

Ans- a

10. 1973 में किसके ऊपर डाक टिकट छपा था जिसके जन्म के हजार साल पुरा हुए थे –

(a) फाहियान

(b) अल्बरूनी 

(c) हूवेनसांग

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b

11. भोजन संरक्षण के क्रम में किसे गीले कपड़े में लपेटकर रखते है –

(a) दूध

(b) पके हुए चावल

(c) प्याज

(d) लहसुन

Ans- b 

12. यह किसका कथन है कि “जो चीज हमें कुदरत ने दी है उसे बनाने पर बंदिश कैसी” –

(a) सुभाष चन्द्र बोस 

(b) पं. जवाहरला नेहरू 

(c) महात्मा गांधी 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

13. गाय कितने घंटे सोती है –

(a) दो घण्टे

(b) तीन घण्टे

(c) चार घण्टे

(d) आठ घण्टे

Ans- a

14. रोनाल्ड रॉस को नोबेल पुरस्कार किस वर्ष मिला था –

(a) 1900

(b) 1901

(c) 1902

(d) 1903

Ans- c  

15. पक्षियाँ जब सामने देखती है तो उनकी नजर –

(a) एक वस्तु पर

(b) दो स्थानों पर

(c) कुछ दिखायी नही देता 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a

CTET EVS NCERT Question: एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से जुड़े इन सवालों को हल कर, जांचे! अपनी तैयारी का स्तर

CTET 2022 EVS प्रैक्टिस Set 10: CTET एग्जाम में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों के जवाब, क्या आप जानते हैं ?

For Latest Update Please join Our Social media Handle

oin us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version