CTET 2022 Admit Card: शिक्षक बनने के लिए जरूरी सीटेट परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर को खत्म हो चुकी है. उम्मीदवार अब परीक्षा तिथि तथा एडमिट कार्ड जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल सीबीएसई द्वारा अभ्यर्थियों को 28 नवंबर से 3 दिसंबर 2022 तक आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका दिया गया है जिसके लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन की गई है.
सीबीएसई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में सीटेट परीक्षा की तिथियों का ऐलान नहीं किया गया था. बोर्ड द्वारा परीक्षा को दिसंबर जनवरी माह में आयोजित किए जाने की बात की गई थी. ऐसे में अभ्यर्थी एग्जाम डेट तथा एडमिट कार्ड जारी होने के इंतजार में है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक CBSE द्वारा परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है तथा दिसंबर के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड तथा परीक्षा तिथि घोषित कर दी जाएंगी.
पिछले वर्ष सीटेट परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से किया गया था ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी सीटेट परीक्षा 15 दिसंबर 2022 के आसपास शुरू हो सकती है.
इस बार हुए हैं रिकॉर्ड तोड़ आवेदन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में बड़ा रुझान देखा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार और उत्तर-प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में इस बार सबसे अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, इन दोनों राज्यों से ही 9 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इन राज्यों में बनाए गए सीटेट परीक्षा केंद्रों की सीटें आवेदन समाप्ति तिथि 24 नवम्बर से पहले ही फुल हो चुकी थी जिसके चलते बोर्ड द्वारा अतिरिक्त सीटें आवंटित की गई.
बता दें कि पहले सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता था. साल 2021 में सीटेट परीक्षा एक बार ही आयोजित हुई थी. उस समय कोरोना के बावजूद लगभग 25 लाख से अधिक आवेदन सीबीएससी को प्राप्त हुए थे, बताया जा रहा है कि इस साल सीटेट परीक्षा में 30 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं.
इस साल सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी पात्रता मापदंडों में भी बदलाव किया गया है, जिसके अनुसार अब ऐसे सभी अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं जिन्होंने किसी भी टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स में एडमिशन लिया. इससे पहले सीटेट परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स पास करना जरूरी था. सीटेट के लिए आवेदनों में इजाफा होने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है.
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
सीटेट परीक्षा के एडमिट कार्ड सीबीएसई द्वारा दो चरणों में जारी किए जाएंगे. पहले चरण में अभ्यर्थी को परीक्षा शहर की जानकारी दी जाएगी, जबकि दूसरे चरण में अभ्यर्थी के परीक्षा दिनांक से 10 दिन पहले मूल एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
सीबीएसई द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा का आयोजन अलग-अलग दिन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट में paper-1 सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगा जिसके बाद दूसरी शिफ्ट में paper-2 दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगा.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
Step-1 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं
Step-2 वेबसाइट के होम पेज पर दिखा दे रहे “Candidate Activity” सेक्शन में “CTET 2022 Admit Card 2022” पर क्लिक करें
Step-3 इसके बाद अपना “लॉगइन क्रैडेंशियल्स” भरकर login करें
Step-4 आपके “परीक्षा शहर की जानकारी/ एडमिट कार्ड” स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा इसे डाउनलोड कर लें तथा प्रिंट आउट निकलवा लें
आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-
CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं की नवीनतम जानकारी तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हेंडल से जुड़ सकते है लिंक नीचे दी गई है-
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |