ExamBaaz

CTET 2022: सीटेट Answer Key चैलेंज करने के लिए नोटिस जारी, आंसर-की पर चैलेंज करें या ना करें? जाने क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Spread the love

CTET 2022 Answer key Challenge Notice & Expert opinion: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 1 फरवरी को जारी कर दी गई है. परीक्षार्थी ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपनी आंसर की की जांच कर सकते हैं. सीबीएसई ने नया नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है कि जो अभ्यर्थी आंसर की से संतुष्ट नहीं है वह 4 फरवरी 11:59 PM तक ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर गलत सवाल पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें प्रति-प्रश्न ₹1000 शुल्क देना होगा, हालांकि अभ्यर्थी के ऑब्जेक्शन के सही पाए जाने पर शुल्क रिफंड कर दिया जाएगा.

CTET Dec-2021 official Notice: Answer Key Challenge

अभ्यर्थियों को Answer-Key मिलाने में हो रही है परेशानी -CTET 2022 Answer key Challenge

सीबीएसई द्वारा आंसर की जारी कर दी गई है जिसके बाद से ही बहुत से अभ्यर्थी आंसर-की मिलान करने में समस्या का सामना कर रहे हैं. इसी को लेकर सीबीएसई द्वारा नोटिस में बताया गया है कि  जारी की गई Answer-Key मेन क्वेश्चन पेपर की है याने कि अभ्यर्थी ने जो पेपर दिया है उसे मिलान करने के लिए अभ्यर्थी को पहले मेन क्वेश्चन पेपर से उत्तर मिलान करना होगा. जिसके पश्चात कैंडिडेट रिस्पांस शीट में अभ्यर्थी द्वारा दिए गए उत्तरों को मिलाना होगा.

आंसर की मिलान करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

सीटेट Answer-Key पर चैलेंज करें या ना करें ? जाने क्या है एक्सपर्ट्स की राय

आंसर की जारी होने के बाद से ही अभ्यर्थियों द्वारा कई सवालों के उत्तर गलत होना बताया जा रहा है, जिसमें कुछ अभ्यर्थियों द्वारा हिंदी माध्यम के सवालों के गलत होने के बारे में भी जिक्र किया जा रहा है. ऐसे में Answer-Key को चैलेंज करें या ना करें? इसके संबंध में एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि अभ्यर्थी का स्कोर 100 नंबर के आसपास है तो उन्हें आंसर की पर चैलेंज नहीं करना चाहिए, क्योंकि सीटेट परीक्षा एक क्वालीफाइंग नेचर की परीक्षा है ऐसे में यदि अभ्यर्थी एग्जाम क्वालीफाई कर रहा है तो उसे आंसर की चैलेंज करने की आवश्यकता नहीं है. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स द्वारा बताया गया कि सीटेट परीक्षा के प्रति-प्रश्न चैलेंज करने के लिए ₹1000 शुल्क का भुगतान करना होता है ऐसे में परीक्षार्थी को सिर्फ तभी प्रश्न को चैलेंज करना चाहिए जब वह पूर्ण रूप से प्रश्न के गलत होने को लेकर संतुष्ट हो तथा इसके पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हो.

Note: आपके विचार में CTET Dec Exam 2021 के जो सवाल ग़लत लग रहे है उन्हें आप नीचे कॉमेंट बॉक्स में share कर सकते है.

ये भी पढ़ें-

CTET/UPTET Result 2022: जारी होने वाला है इन दोनों टीईटी परीक्षाओं का रिजल्ट, सफल अभ्यर्थियों को कहां मिलेगी शिक्षक की नौकरी, देखे रिपोर्ट

CTET 2022 Answer Key out: सीटेट आंसर की जारी, इस Direct link से करें डाउनलोड, जाने क्या रहेगा Cut off?

सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love
Exit mobile version