CTET 2022-23 (New Update): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाल ही में सीबीएसई को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा प्राथमिक स्तर में शामिल बीएड डिग्री धारकों के रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद 16th, CTET दिसंबर 2022 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के मन में सीटेट रिजल्ट तथा सर्टिफिकेट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। सीबीएसई द्वारा पब्लिक नोटिस जारी कर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है।
नहीं रुकेगा का रिजल्ट, जल्द जारी होंगे सर्टिफिकेट
सीबीएसई द्वारा 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की गई सीटेट परीक्षा का रिजल्ट 3 मार्च 2023 को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जा चुका है तथा इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट अभी जारी नहीं हुए हैं। हाल ही में हाई कोर्ट द्वारा सीटेट परीक्षा परिणाम को लेकर की गई टिप्पणी के बाद परीक्षार्थियों के मन में सीटेट सर्टिफिकेट जारी होने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन सीबीएसई द्वारा नोटिस जारी कर स्पष्ट कर दिया गया है कि जल्द ही सीटेट सर्टिफिकेट डिजिलॉकर एप पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
सीटेट पेपर 1 में 40 % जबकि paper-2 में 24% रहा रिजल्ट
शिक्षक बनने के लिए जरूरी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटेट) में दो पेपर आयोजित किए गए थे। पेपर-1 में 17,04282 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किए थे जिसमें से 14,22,959 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें लगभग 40% (5,79,844) अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। तो वही बात करें paper-2 की तो 15,39,464 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किए थे जिसमें 12,76,071 ने परीक्षा दी थी तथा लगभग 24% (3,76,025)अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
Read More: