CTET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के बार-बार पूछे जाने वाले सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

Spread the love

CTET 2022 CDP Mock Test: सीबीएससी के द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन आगामी दिसंबर माह में किया जाएगा. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए, ताकि बेहतर परिणाम हासिल किया जा सके प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में देश के विभिन्न राज्यों से लाखों अभ्यर्थी शिक्षक बनने का सपना लिए शामिल होते हैं यदि आप भी यह पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ (CDP) के ऐसे सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो पेपर 1 और पेपर 2 में हमेशा पूछे जाते हैं इसलिए एग्जाम से पहले इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ लेवे.

CDP के महत्वपूर्ण सवालों सरकारी आगामी सीटेट परीक्षा की, पक्की तैयारी—CTET CDP Mock Test for Paper 1 and 2

1. एक 6 वर्ष की लड़की खेलकूद में असाधारण योग्यता का प्रदर्शन करती है। उसके माता-पिता दोनों ही खिलाड़ी है, उसे नित्य प्रशिक्षण प्राप्त करने भेजते हैं और सप्ताहांत में उसे प्रशिक्षण देते हैं। बहुत संभव है कि उसकी क्षमताएँ निम्नलिखित दोनों के बीच परस्पर प्रतिक्रिया का परिणाम होगी –

(a) आनुवंशिकता और पर्यावरण 

(b) वृद्धि और विकास 

(c) स्वास्थ्य और प्रशिक्षण 

(d) अनुशासन और पौष्टिकता

Ans- a 

2. निम्नलिखित में कौन-सा समाजीकरण के गौण वाहक हो सकते हैं?  

(a) परिवार और पास-पड़ोस

(b) विद्यालय और पास-पड़ोस

(c) विद्यालय और निकटतम परिवार के सदस्य 

(d) परिवार और रिश्तेदार

Ans- b 

3. लेव वाइगोत्स्की के अनुसार संज्ञानात्मक विकास का मूल कारण है-

(a) संतुलन

(b) सामाजिक अन्योन्यक्रिया

(c) मानसिक प्रारूपों (स्कीमाज) का समायोजन

(d) उद्दीपक-अनुक्रिया युग्मन

Ans- b 

4. किसी बच्चे का दिया गया विशिष्ट उत्तर कोहलबर्ग के नैतिक तर्क के सोपानों की विषयवस्तु के किस सोपान के अंतर्गत आएगा? यदि आप ईमानदार हैं, तो आपके माता पिता आप पर गर्व करेंगे। इसलिए आपको ईमानदार रहना चाहिए।” 

(a) दंड- आज्ञाकारिता अनुकूलन

(b) सामाजिक संकुचन अनुकूलन

(c) अच्छी लड़की- अच्छा लड़का अनुकूलन

(d) कानून और व्यवस्था अनुकूलन

Ans- b 

5. जीन पियाजे के अनुसार अधिगम के लिए निम्नलिखित में से क्या आवश्यक है? 

(a) शिक्षार्थी के द्वारा पर्यावरण की सक्रिय खोजबीन 

(b) वयस्कों के व्यवहार का अवलोकन 

(c) ईश्वरीय न्याय पर विश्वास

(d) शिक्षकों और माता-पिता द्वारा पुनर्बलन

Ans- a

6. जीन पियाजे के अनुसार प्रारूप (स्कीम) निर्माण वर्तमान योजनाओं के अनुरूप बनाने हेतु नवीन जानकारी में संशोधन और नवीन जानकारी के आधार पर पुरानी योजनाओं में संशोधन के परिणाम के रूप में घटित होता है। इन दो प्रक्रियाओं को जाना जाता है –

(a) समायोजन और अनुकूलन के रूप में 

(b) समावेशन और अनुकूलन के रूप में 

(c) साम्यीकरण और संशोधन के रूप में 

(d) समावेशन और समायोजन के रूप में

Ans- d 

7. किसी प्रगतिशील कक्षा की व्यवस्था में शिक्षक एक ऐसे वातावरण को उपलब्ध कराकर अधिगम को सुगम बनाता है, जो –

(a) खोज को देता है

(b) नियामक है

(c) समावेशनको तहत करता है। 

(d) आवृत्ति को बढ़ावा देता है.

Ans- d 

8. हॉवर्ड गार्डन का बहुबुद्धि सिद्धांत सुझाता है कि –

(a) हर बच्चे को प्रत्येक विषय आठ मिन तरीकों से पढ़ाया जाना चाहिए ताकि सभी हो 

(b) बुद्धि को केवल बुद्धिलब्धि परीक्षा से ही निर्धारित किया जा सकता है। 

(c) शिक्षक को चाहिए कि विषयवस्तु का वैकल्पिक विधियों से पढ़ाने के लिए बहुबुद्धियों को एक रूपरेखा की तरह ग्रहण करे 

(d) क्षमता भाग्य है और एक अवधि के भीतर नहीं बदलती

Ans- c 

9. कोई 5 साल की लड़की एक टी-शर्ट को तह करते हुए अपने आप से बात करती है। लड़की द्वारा प्रदर्शित के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) जीन पियाजे और सेवाइको इसकी व्याख्या बच्चे के विचारों की अहकेंद्रित प्रकृति के रूप में करेंगे।

(b) जीन पियाजे इसे अहकेंद्रित भाषा कहेगा और सेव वाइगोकी इसकी व्याख्या बच्चे के द्वारा निजी भाषा से अपनी क्रियाओं को नियमित करने के प्रयासों के रूप में करेगा।

(c) जीन पियाजे इसकी व्याख्या सामाजिक अन्योन्यक्रिया के रूप में करेगा और सेव वाइगोत्स्की इसे खोजबीन मानेगा। 

(d) जीन पियाजे और तेव वाइगोत्स्की इसकी व्याख्या बच्चे के द्वारा अपनी माँ के अनुकरण के रूप में करेंगे।

Ans- d 

10. लिंग है –

(a) जैविक सत्ता

(b) शारीरिक संरचना

(c) महज गुण

(d) सामाजिक संरचना

Ans- a 

11. निम्नलिखित में से कौन-सा बच्चों के संवेगात्मक विकास के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?

(a) कक्षा-कक्ष का प्रजातांत्रिक परिवेश 

(b) अध्यापकों की कोई भी सहभागिता नहीं क्योंकि यह माता पिता का कार्य है। 

(c) कक्षा-कक्ष का नियंत्रित परिवेश 

(d) कक्षा-कक्ष का अधिकारवादी परिवेश

Ans- a 

12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उपयुक्त रचनात्मक आकलन कार्य नहीं है?

(a) खुले अन्त वाले प्रश्न

(b) परियोजना

(c) अवलोकन

(d) विद्यार्थियों का योग्यता क्रम निर्धारित करना

Ans- d 

13. एक प्रभावशाली अध्यापिका होने के लिए यह महत्वपूर्ण है:

(a) पुस्तक से उत्तरों को लिखाने पर बल देना 

(b) समूह गतिविधि के बजाय वैयक्तिक अधिगम पर ध्यान देना 

(c) विद्यार्थियों के द्वारा प्रश्न पूछने के कारण उत्पन्न व्यवधान की अनदेखी करना 

(d) प्रत्येक बच्चे के सम्पर्क में रहना

Ans- d 

14. बच्चों के अधिगम को सुगम बनाने के लिए अध्यापक को एक अच्छे कक्षायी परिवेश का सृजन करने की आवश्यकता होती है। इस प्रकार के अधिगम परिवेश का सृजन करने के लिए नीचे दिए गए कथनों में से कौन सा सही नहीं

(a) बच्चे के प्रयासों को स्वीकृति 

(b) अध्यापकों के अनुसार कार्य करना 

(c) बच्चे को स्वीकार करना 

(d) अध्यापक का सकारात्मक रुख

Ans- b 

15. लड़कों एवं लड़कियों के विषय में कुछ कथन नीचे दिए गए है। आपके अनुसार इनमें से कौन-सा सही है?

(a) लड़कों को घर के बाहर के कामों में सहायता करनी चाहिए। 

(b) लड़कों को घर के कामों में सहायता करनी चाहिए।

(c) सभी लड़को को विज्ञान तथा लड़कियों को गृह विज्ञान पढ़ाया जाना चाहिए। 

(d) लड़कियों को घर के कामों में सहायता करनी चाहिए

Ans- b 

Read more:

CTET 2022 CDP Mock Test 1: सीटेट के पेपर 1 और पेपर 2 में पूछे जाने वाले CDP के यह सवाल, बढ़ाएंगे दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में आपका स्कोर, अभी पढ़े

CTET 2022: CDP के इन महत्वपूर्ण सवालों से करिए आगामी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की, बेहतर तैयारी

उपरोक्त आर्टिकल में आज हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर 1 और 2 में (CTET 2022 CDP Mock Test) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया, सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment