Site icon ExamBaaz

CTET 2022 EVS Practice Set 3: सीटेट परीक्षा में ईवीएस NCERT से बार बार पूछे जाने वाले कुछ रोचक सवाल, यहां पढ़िए!

CTET EVS NCERT Practice Question: आने वाले दिसंबर माह में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा सीटेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें शिक्षक बनने का सपना लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है, यदि आप भी इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा नियमित रूप से सीटेट के एग्जाम पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, इस आर्टिकल में पर्यावरण अध्ययन के एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अध्ययन आपको जरूर करना चाहिए.

ईवीएस एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित इन सवालों को हल कर, जांचें अपनी तैयारी—EVS NCERT Practice Question CTET EXAM 2022 Paper 1

Q- किसी पर्वतीय क्षेत्र में प्रेक्षण करने पर यह पाया गया कि लोगों ने अपने घर पत्थर, मिट्टी, लकड़ी और चूने से बनाए हैं। यह घर दो मंजिलें है। नीचे की मंजिल पर जानवरों को रखते हैं तथा जरूरत का सामान भी इकट्ठा करके रखते हैं। वह स्वंय पहली मंजिल पर रहते है। सभी घरों की छतें समतल हैं तथा उन्हें पेड़ों के मोटे तनों से बनाया गया है। यह पर्वतीय क्षेत्र निचे दिये गये प्रदेश का भाग है ?

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) जम्मू और कश्मीर

(c) अरुणाचल प्रदेश 

(d) मेघालय 

Ans- a

Q. पट्टा चित्रकारी भारत के किस राज्य में की जाती है –

(a) झारखण्ड

(b) पश्चिम बंगाल

(c) महाराष्ट्र

(d) उड़िसा

Ans- d 

Q. दिलीप टिर्की का सम्बन्ध है –

(a) बॉक्सिंग 

(b) फुटबाल

(c) हॉकी

(d) स्वतंत्रता सेनानी

Ans- c 

Q. बांस के कोपल को किस राज्य के लोग भोजन के रूप में ग्रहण करते है –

(a) उड़िसा

(b) पंजाब

(c) मिजोरम

(d) नागालैण्ड

Ans- d  

Q. भोजन पकाने का तरिका नहीं है –

(a) भूनकर

(b) उबालकर

(c) सेंककर

(d) गूंथकर

Ans- d

Q.सुनसान पेड़ों की ऊँची डाली पर अपने घोंसले का निर्माण कौन करता है

(a) गिद्ध

(b) गौरैया

(c) कबूतर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a

Q. ‘टिन जमीन’ का सम्बन्ध किस राज्य से है –

(a) मणिपुर

(b) असम

(c) छत्तीसगढ़

(d) मिजोरम

Ans- d

Q- सुषमा चाहती है कि उसके छात्रों को पेड़ों के संरक्षण के लिए संवेदनशील बनाया जाए। निम्नलिखित में से कौन सी ऐसा करने की सबसे उपयुक्त रणनीति है ?

(a) समूह चर्चा

(b) पोस्टर बनाना

(c) बच्चो को एक पौधे को अपनाने और घोषित करने में मदद करना

(d) कक्षा में बहस आयोजित करना

Ans- c 

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी समानता शेर और बाघ में पाई जाती है –

(a) दोनों की दृष्टि मनुष्य की अपेक्षा छः गुना ज्यादा होती है।

(b) अन्धेरे में अपनी मुँछ द्वारा शिकार का पता लगाते है 

(c) इनकी दहाड़ तीन किमी0 तक सुनाई देती है 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d 

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव है जिसके दाँत तो होते है परन्तु भोजन निगलता है –

(a) स्लॉथ

(b) पेग्विन

(c) साँप

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c

Q- निम्नलिखित में से रोगों का वह समूह चुनिए जो मच्छरों के फैलता है –

(a) मलेरिया, चिकनगुनिया 

(b) डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया

(c) मलेरिया, हैजा, मियादी बुखार 

(d) मलेरिया, डेंगु, हैजा

Ans- b

Q. भारत में सबसे बड़ी जनजातियों के नाम से जाना जाता है –

(a) थारू

(b) गोंड

(c) मीणा

(d) भील 

Ans- b

Read more:

CTET EVS Pedagogy PYQ’s: पिछले वर्ष सीटेट परीक्षा में पर्यावरण अध्ययन से पूछे गए इन सवालों को हल कर, समझे परीक्षा का पैटर्न

CTET 2022 EVS Practice Set 1: पर्यावरण अध्ययन (EVS) से सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ रोचक प्रश्न, यहां पढ़िए

यहां हमने पर्यावरण अध्ययन (EVS) से पूछे गए महत्वपूर्ण सवालों (CTET EVS NCERT Practice Question) का अध्ययन किया जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं, सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version