ExamBaaz

CTET 2022 Exam Day Guidelines: आज से शुरू हो गई है केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, जाने क्या है जरूरी दिशा निर्देश?

Spread the love

CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट परीक्षा के 16 संस्करण का आयोजन 28 दिसंबर से किया जा रहा है, यह परीक्षा देशभर के 243 शहरों में बनाए गए ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड

कर सकते हैं. सीबीएसई द्वारा परीक्षा जरूर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा फिलहाल दो दिन की परीक्षा तिथियों घोषत की है जिसके तहत 28 और 29 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं, हालांकि बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए आगामी परीक्षाओं की तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त करने के लिए प्री-एडमिट कार्ड लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है. 

परीक्षा हॉल में जाने से पहले जान लें जरूरी दिशा-निर्देश

सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए सीबीएसई ने कुछ अहम दिशा निर्देश जारी किए हैं जिनका पालन करना अभ्यर्थियों को अनिवार्य होगा आइए जानते हैं क्या है यह नियम

CTET परीक्षा का समय-

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी जिसमें पहले शिफ्ट की परीक्षा में पेपर 1 सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा इसके बाद दूसरी शिफ्ट में पेपर-2 दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

PAPER NAMETIMING
CTET PAPER 1 (Shift 1)9:30 AM to 12 PM
CTET PAPER 2 (Shift 2)2:30 PM to 5 PM

परीक्षा में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग

CTET परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएँगें जिसके 150 अंक निर्धारित होंगें, बता दें कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी ऐसें में परीक्षार्थी को सभी सवालो के उत्तर देने की सलाह दी जाती है। परीक्षा में पास होने के लिए सीबीएसई द्वारा कैटेगरी वाइज कट ऑफ निर्धारित किया गया है जिसके अन्तर्गत सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 60% अंक जबकि अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 55% अंक लेन होंगें।

ये भी पढ़ें-

CTET 2022: 28 दिसंबर से शुरू होने वाली सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो, पर्यावरण पेडगॉजी के यह सवाल एक बार जरूर पढ़ ले

CTET 2022: 28 दिसंबर को एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व, पर्यावरण (EVS) के लिए जरूरी सवाल, एक बार अवश्य पढ़ लेवे


Spread the love
Exit mobile version