CTET 2022 Maths Scoring Topics: सीटीईटी परीक्षा के लिए मैथ्स के स्कोरिंग टॉपिक, पक्के करें 25 नम्बर

Spread the love

CTET 2022 Maths Scoring Topics: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटीईटी परीक्षा के 16 वे संस्करण का आयोजन दिसम्बर/जनवरी माह में किया जाएगा, जिसके लिए बार्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है, शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी 24 नवंबर 2022 तक अधिकारिक वेब्सायट ctet.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

सीटीईटी परीक्षा दिसम्बर के पहले सप्ताह से शुरू होगी ऐसे में परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थीयो के पास तैयारी के लिए लगभग 5 सप्ताह का समय ही शेष रह गया है। चूकी सीटीईटी परीक्षा का सिलबस बहुत बड़ा है ऐसें में अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक्स को पहले तैयार कर लेना चाहिए।

इस आर्टिकल में हम CTET में 30 अंक के पूछे जाने वाले विषय- गणित के कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक्स बताने वाले हैं, जिनसे परीक्षा में हमेशा सवाल पूछे जाते हैं इन गणित के इन टॉपिक्स से लगभग 20 से 25 अंक के सवाल पूछे जाते है। ऐसें में ये टॉपिक्स आपको CTET परीक्षा में सफल होने में मदद कर सकते है।

जाने! सीटेट परीक्षा का एग्जाम पैटर्न एक नजर में- (CTET Exam Pattern for PAPER 1 & 2)

जैसा कि आप जानते हैं सीटेट परीक्षा में 2 पेपर लिए जाते हैं कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी को पेपर-1 जबकि कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए पेपर-2 देना होता है इन दोनों ही पेपर में 150-150 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है. नीचे सीटेट पेपर-1 तथा पेपर-2 का परीक्षा पैटर्न दिया गया है.

CTET Exam Pattern – Paper I (Class 1 to 5)

CTET SubjectsNumber of QuestionsTotal Marks
Child Development and Pedagogy3030
Language-I (compulsory)3030
Language II (compulsory)3030
Mathematics3030
Environmental Studies3030
Total150150

CTET Exam Pattern – Paper II (Class 6 to 8)

SubjectsTotal Number of QuestionsTotal Marks
Child Development and Pedagogy3030
Language I (compulsory) 3030
Language II (compulsory) 3030
A. Mathematics & Science30 + 3060
B. Social Studies & Social Science6060
Total150150

ये हैं CTET गणित विषय के सबसे स्कोरिंग टॉपिक – CTET 2022 Maths Scoring Topics

CTET परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए गणित की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है यदि अभ्यर्थी का गणित विषय में अच्छी पकड़ है तो परीक्षा में आसानी से अच्छे अंक हासिल किए जा सकते है। परीक्षा में गणित से कुल 30 प्रश्न पूछे जाते है जिनके 30 अंक निर्धारित होते है। जिनमे content से 15 प्रश्न जबकि pedagogy से 15 प्रश्न पूछे जाते है।

MATHS- 1. Content 2. Pedagogy

1. Content– (15 Questions)

Expected Questions from these Topics- (10-12 Que.)

  • Numeral System (संख्या पद्धति)
  • Percentage Based Questions (प्रतिशत आधारित प्रश्न)
  • Ratio and Proportion (अनुपात और अनुपात)
  • Mensuration (क्षेत्रमिति)
  • Geometry (ज्यामिति)
  • Probability (प्रायिकता)

2. Pedagogy (15 Questions)

Expected Questions from these Topics- (6-10 Que.)

  • Teaching Methods in Mathematics (गणित शिक्षण की प्रमुख विधियाँ)
  • Teaching Tools or Teaching Learning Aids  (शिक्षण अधिगम समग्री- TLM)
  • NCF 2005 (राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा रूपरेखा 2005)
  • Nature of Maths (गणित की प्रकृति)

ये भी पढ़ें-

CTET 2022 Environment MCQ: सीटेट दिसंबर परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुरू, पर्यावरण अध्ययन से पूछे जाएंगे कुछ ऐसे सवाल

CTET 2022: सीटेट में लाखों अभ्यर्थियों के मध्य होगी कड़ी प्रतियोगिता, बाल विकास के चुनिंदा सवालों से शुरू करें, अपनी तैयारी


Spread the love

Leave a Comment