CTET 2023 Syllabus In Hindi PDF | सीटेट एग्जाम Syllabus, Important Dates, Application Fee, Eligibility Criteria

Spread the love

CTET 2023: सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के जुलाई सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा के 17वे संस्करण के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल से 26 मई 2023 तक चलेगी। सभी इक्षुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

बता दें कि सीबीएसई द्वारा 25 अप्रैल सीटेट परीक्षा के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अधिसूचना जारी की थी। यदि आप CTET परीक्षा देने जा रहे है तो आवेदन करने से पहले सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- CTET 2023 Syllabus, Important Dates, Application Fee, Eligibility Criteria

की जानकरी ध्यान पूर्वक पढ़ लेवें, इस परीक्षा से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में शेयर की गई है अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

CTET Exam 2023 Important Dates

Exam Conducting OrganizationCentral Board of Secondary Education (CSBE)
Exam NameCentral Teacher’s Eligibility Test (CTET)
Exam LocationAll India
Online Apply Date April 27, 2023
Last Date to ApplyMay 26, 2023
Online Exam DateAnnounced soon
Answer key Release DateNot Announced yet
Result Release DateNot Announced yet
Mode of ApplyOnline
CategoryTeacher Eligibility Test
Official Websitectet.nic.in
CTET EXAM 2022: Last Date, Application Fee, Syllabus
CTET EXAM 2022: GET Complete Details of CTET EXAM like Syllabus, Important Dates, Application Fee, Eligibility Criteria

20 भाषाओं में ऑनलाइन आयोजित होगी परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटेट परीक्षा का आयोजन इस बार ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जाएगा यह परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित होगी.

आवेदन के लिए योग्यता (Eligibility Criteria for CTET 2023)

सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन हेतु अभ्यर्थी के पास निम्न शैक्षणिक योग्यताएं होना अनिवार्य है

पेपर – 1 के लिए- अभ्यर्थी न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हो एवं अभ्यर्थी नें द्विवर्षीय एलीमेंटरी एजुकेशन से संबन्धित डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो। 

OR

अभ्यर्थी न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हो एवं अभ्यर्थी नें चार वर्षीय एलीमेंटरी एजुकेशन से संबन्धित डिग्री कोर्स में प्रवेश लिया हो। 

OR

अभ्यर्थी न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हो एवं अभ्यर्थी नें एजुकेशन से संबन्धित द्विवर्षीय डिप्लोमा कोर्स (स्पेशल एजुकेशन) में प्रवेश लिया हो।

OR

अभ्यर्थी न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण हो एवं अभ्यर्थी नें बीएड कोर्स में प्रवेश लिया हो।

पेपर – 2 के लिए- अभ्यर्थी न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण हो एवं अभ्यर्थी नें 1 वर्षीय बीएड कोर्स में प्रवेश लिया हो। 

OR

अभ्यर्थी न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा स्नातक उत्तीर्ण हो एवं अभ्यर्थी नें द्वि वर्षीय एलीमेंटरी एजुकेशन से संबन्धित डिग्री कोर्स में प्रवेश लिया हो।

OR

अभ्यर्थी न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हो एवं अभ्यर्थी नें चार वर्षीय एलीमेंटरी एजुकेशन से संबन्धित डिग्री कोर्स में प्रवेश लिया हो।

OR

अभ्यर्थी न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हो एवं अभ्यर्थी नें चार वर्षीय बीए बीएड या बीएससी बीएड डिग्री कोर्स में प्रवेश लिया हो।

OR

अभ्यर्थी न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण हो एवं अभ्यर्थी नें 1 वर्षीय बीएड (स्पेशल) कोर्स में प्रवेश लिया हो।

आवेदन शुल्क (Application fee for CTET Exam 2023)

सीटेट परीक्षा में 2 पेपर आयोजित किए जाते हैं पेपर 1 तथा पेपर 2 के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क की जानकारी नीचे दी गई है

  • सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को एक पेपर के लिए 1000 और पवन और पेपर दो दोनों के लिए 1200 रुपए भुगतान करना होगा
  •  sc-st उम्मीदवार को एक पेपर के लिए 500 रुपए तथा दोनों पेपर देने के लिए ₹600 का भुगतान करना होगा
Category Only Paper I or III Both Paper I & II
General/OBC Rs. 1000/-Rs. 1200/-
SC/ST/Diff. Abled Person Rs. 500/-Rs. 600/

क्या है सीटेट परीक्षा का सिलेबस? CTET EXAM SYLLABUS 2023

सीटेट परीक्षा में आयोजित होने वाले पेपर-1 व पेपर 2 का सिलेबस लगभग समान है केवल paper-2 में दो विषयों में भिन्नता होती है। दोनों ही पेपर में 150 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है इन प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है तथा परीक्षा में किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। सीटेट पेपर 1 व पेपर 2 का परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है।

प्रश्नों की संख्या150
कुल अंक150
समय2 घंटे 30 मिनट
परीक्षा का प्रकारवस्तुनिष्ठ

CTET SYLLABUS 2023 in Hindi – PAPER 1 (Class 1 to 5)

नीचे CTET पेपर-1 के परीक्षा पेटर्न की जानकरी दी गई है-

विषयप्रश्न संंख्याअंंक
बाल विकास एवंं शिक्षण3030
भाषाI3030
भाषा-II 3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन3030
कुल150150

CTET SYLLABUS 2023 in Hindi- PAPER 2 (Class 6 to 8)

नीचे CTET पेपर-2 के परीक्षा पेटर्न की जानकरी दी गई है-

विषयप्रश्न संंख्याअंंक
बाल विकास एवंं शिक्षण3030
भाषा-I3030
भाषा-II3030
गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन6060
कुल150150

Download CTET Syllabus PDF (PAPAER-1 & PAPER -2)

यदि आप सीटेट सिलेबस 2023 डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप  सीटेट परीक्षा का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं

CTET SYLLABUS PDF DOWNLOADCLICK HERE
CTET OFFICIAL WebsiteCLICK HERE
CTET NOTIFICATION 2022CLICK HERE

कुछ जरूरी प्रश्न तथा उनके जवाब- CTET EXAM 2023 IMPORTANT FAQ’S 

प्रश्न-  क्या B.Ed फर्स्ट ईयर कैंडिडेट सीटेट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं?

 उत्तर-  हां,  हाल ही में सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में कुछ बदलाव किए गए हैं जिसके अनुसार अर्हकारी टीचर ट्रेनिंग कोर्स (B.ed/D.ed/BTC) में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी भी अब सीटेट परीक्षा में आवेदन के लिए पात्र माने जाएँगे, चाहे वे प्रथम वर्ष/सेमेस्टर के छात्र हों।

प्रश्न- क्या सीटेट परीक्षा आवेदन के लिए बीएड अनिवार्य है?

 उत्तर-  हां, सीटेट परीक्षा आवेदन के लिए अभ्यर्थी को B.Ed  डिग्री अथवा  B.Ed कोर्स में प्रवेश होना जरूरी है,  इसके साथ ही अन्य टीचिंग ट्रेंनिंग कोर्स वाले अभ्यर्थी भी परीक्षा के लिए आवेदन के पात्र हैं अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें

प्रश्न-  सीटेट परीक्षा कितने बार दी जा सकती है?

उत्तर-  सीटेट परीक्षा अभ्यर्थी कितनी बार भी दे सकता है, एक बार पास होने के पश्चात अभ्यर्थी अपना इसको सुधारने के लिए एक से अधिक बार सीटेट परीक्षा देने के लिए पात्र हैं.

प्रश्न-  सीटेट पेपर 1 तथा पेपर 2 में क्या अंतर है?

 उत्तर-  सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा एक से पांच के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें पेपर 1 जबकि कक्षा 6 से 8 की शिक्षक बनने के लिए पेपर 2 पास करना होता है.

 प्रश्न-  सीटेट परीक्षा पास करने के बाद क्या सरकारी नौकरी मिलती है?

 उत्तर-  सीटेट एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसे पास करने के बाद अभ्यर्थी को सीधे ही सरकारी नौकरी नहीं मिलती। सीटेट परीक्षा पास कर अभ्यर्थी केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्कूलों (KVS, NVS, Army public school) तथा शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षक पद पर आवेदन के पात्र हो जाते हैं

 प्रश्न-  सीटेट परीक्षा का मोड क्या होगा?

 उत्तर-  विगत वर्ष 2021 में CBSE द्वारा पहली CTET परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन CBT मोड़े में किया गया था तथा इस बार भी दिसम्बर माह में CTET परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

CTET 2023: पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित होंगे परीक्षा केंद्र, सीबीएसई ने बताएं यह नए नियम


Spread the love

Leave a Comment