Site icon ExamBaaz

CTET Exam 2022: यूपी मे हुई परीक्षा की सीटे फुल, अब परीक्षा देने एमपी और दिल्ली जाएंगे अभ्यर्थी

CTET 2022 Exam Centres Seats Update: देश के केंद्रीय विद्यालय सहित अन्य स्कूलों तथा उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती हेतु मान्य की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल होने वाले हजारों अभ्यर्थियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल इस बार दिसंबर- जनवरी में आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा के लिए सीबीएसई ने जिलों मे शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या निर्धारित कर दी है, अर्थात अभ्यर्थियों की निर्धारित की हुई संख्या पूरी होने के पश्चात अन्य छात्र उस जिले या राज्य के लिए टीईटी परीक्षा केंद्र का चयन नही कर सकते हैं, उन्हें मजबूरन दूसरे जिले या फिर अन्य राज्य का रुख करना पड़ेगा। 

यूपी का कोटा हुआ

सीबीएसई द्वारा सीटीईटी परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में 21 जिले निर्धारित किए थे। इसमें 7 दिन पहले ही निर्धारित सीटों की संख्या फुल हो चुकी है, और अब अभ्यर्थियों के पास परीक्षा छोड़ने या फिर दूसरे प्रदेश में परीक्षा देने का विकल्प बचा है। इसके लिए देरी से फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को सबसे अधिक मुसीबत झेलनी पड़ रही है क्योंकि इस बार पहले आओ पहले पाओ नीति के अनुसार परीक्षा के केंद्रों को आवंटित किया जा रहा है। 

आपको बता दें उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में से सर्वाधिक लखनऊ जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे जिनकी संख्या 110580 है। इसके अलावा वाराणसी मे  65550, प्रयागराज में 43733, गोरखपुर में 44137, गाजियाबाद में 41690, कान ख्याल 46300 और मेरठ में  38456 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। 

बिहार की भी हुई सीटे फुल

दिसंबर-जनवरी में ऑनलाइन माध्यम से कई चरणों में आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा के लिए 31 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसके 8 दिन पश्चात ही 7 नवंबर को बिहार राज्य में परीक्षा केंद्रो की निर्धारित सीटों संख्या पूर्ण हो गई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के नजदीकी जिले से रीवा, जबलपुर, सतना की सीटें भी बिहार के अभ्यर्थियों से पूरी हो गई है। 

कब से शुरू होगी सीटेट परीक्षा?

फिलहाल अभी सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है जोकि कल यानि गुरुवार को 24 नवंबर को समाप्त होगी। हालांकि आयोग की तरफ से अभी परीक्षा की स्पष्ट तिथि सूचित नहीं की है लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा 15 दिसंबर से आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 1 महीने तक कई चरणों में ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तावित होगी।

ये भी पढ़ें-

CTET 2022: एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए

CTET Bal Vikas Practice MCQ: बाल विकास से जुड़े बेहद बाल विकास के जरूरी सवालों को हल कर, परखें अपनी तैयारी

Exit mobile version