CTET July 2023: सीबीएसई ने जारी किया सीटीईटी मॉक टेस्ट लिंक, जल्दी करें चेक

Spread the love

CTET 2023 Official Mock Test: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के जुलाई सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 मई 2023 को पूरी हो चुकी है।यह परीक्षा 15 जुलाई से आयोजित की जाएगी। पिछली बार की तरह इस बार भी सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में ही आयोजित की जाएगी। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देने का अनुभव नहीं है उनके लिए बोर्ड द्वारा ऑनलाइन एग्जाम पैटर्न पर आधारित मॉक टेस्ट लिंक जारी किया गया है। जिसके अभ्यास से अभ्यर्थी सीटेट के ऑनलाइन परीक्षा पैटर्न से रूबरू हो सकते है।

Also Read: CTET July Exam 2023: ब्रूनर के सिद्धांत से जुड़े ऐसे सवाल जो, जुलाई में होने वाले सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें

सीटेट ऑफिशियल मॉक टेस्ट (CTET 2023 Official Mock Test) का अभ्यास आप किस तरह से कर सकते हैं इसकी जानकारी इस आर्टिकल में शेयर की गई है। सीटेट ऑफिशियल मॉक टेस्ट अभ्यर्थी को जुलाई में आयोजित होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के समान ही यूज़र इंटरफ़ेस उपलब्ध कराता है ताकि मुख्य परीक्षा के समय अभ्यर्थी को ऑनलाइन परीक्षा पैटर्न को समझने में दिक्कत ना हो।

CTET Exam 2023 Important Date

EventsDate
CTET 2023 Notification27 April 2023
CTET 2023 Online Registration Form27 April 2023
Last Date to fill CTET Application26 May 2023
Last Date for Submission of Fees26 May 2023
Correct Window29 May to 2 June 2023
CTET Exam DateJuly – August 2023
CTET 2023 Answer KeyTo be Notified
CTET Result 2023September 2023 (tentatively)
CTET Certificate DownloadTo be Notified

Step by Step Guide to Take CTET July Mock Test 2023

इस बार सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा ऑनलाइन याने सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी लिहाजा अभ्यर्थियों को सीटेट ऑनलाइन टेस्ट प्रक्रिया से रूबरू होने के लिए सीबीएसई द्वारा ऑफिशियल मॉक टेस्ट लिंक उपलब्ध कराया गया है. नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर आप आसानी से सीटेट मॉक टेस्ट का अभ्यास कर सकते हैं

Step-1 मॉक टेस्ट (CTET MOCK TEST) अभ्यास करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं या इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।

Step-2  वेबसाइट के होम पेज पर “Candiate Activity” सेक्शन में आपको मॉक टेस्ट विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Step-3 मॉक टेस्ट लिंक पर क्लिक करने के पश्चात एक न्यू पेज ओपन होगा जहां आपको “Sign In” बटन पर क्लिक करना होगा। (मुख्य परीक्षा के दौरान आपको अपना रोल नंबर तथा परीक्षा केंद्र में दिए गए पासवर्ड को एंटर करना होगा)

Step-4 साइन इन करने के पश्चात आपको परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे इन्हें पढ़ने के पश्चात “ NEXT”  बटन पर क्लिक करें।

Step-5 इसके बाद आपको अगली स्क्रीन पर “भाषा चयन” करने का विकल्प दिखाई देगा अपनी भाषा का चयन करें तथा डिक्लेरेशन विकल्प पर क्लिक करके  “I am ready to begin” बटन पर क्लिक करें।

Step-6 आप जैसे ही  “I am ready to begin” बटन पर क्लिक करेंगे आपका मॉक टेस्ट शुरू हो जाएगा।

Step-7 मॉक टेस्ट अभ्यास के दौरान आप स्क्रीन पर प्रदर्शित भाषा (Language) को बदल सकते हैं, मॉक टेस्ट स्क्रीन के दाएं और आपके द्वारा  दिए गए सवालों के जवाब हरे रंग तथा छोड़े गए सवाल लाल रंग के दिखाई देंगे। इसके अलावा कुछ अन्य विकल्प जैसे Not visited, Mark for Review, Attempt and Mark for Review. विकल्प दिखाई  देंगे। मॉक टेस्ट पूरा करने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करके आप मॉक टेस्ट  अभ्यास को पूरा करे।

CTET 2023 IMPORTNAT FAQs

What is CTET?

CTET stands for Central Teacher Eligibility Test. It is a national-level examination conducted by the Central Board of Secondary Education (CBSE) in India to determine the eligibility of candidates for teaching positions at primary and upper primary levels.

When will CTET 2023 notification be released?

The CTET 2023 notification was released on 27th April 2023.

What are the eligibility criteria for CTET 2023?

The eligibility criteria for CTET 2023 vary for different levels of teaching. Generally, candidates should have a minimum qualification of a bachelor’s degree. They should have completed or be in the final year of a 2-year Diploma in Elementary Education (D.El.Ed) or 4-year Bachelor of Elementary Education (B.El.Ed) or equivalent.

Can I appear for CTET multiple times?

Yes, there is no restriction on the number of attempts for CTET. Candidates can appear for the exam as often as they wish to improve their scores or fulfill the eligibility criteria.

how can I download the CTET 2023 certificate?

The conducting authority will notify the process to download the CTET 2023 certificate. Candidates can check the official website or notification for instructions on downloading the certificate.

यदि आप भी CTET परीक्षा देने जा रहे है तो परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा फ्री प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनेल के सदस्य ज़रूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment