Site icon ExamBaaz

CTET 2023 EVS Top Scoring Topics: प्राइमरी शिक्षक के लिए EVS से पूछे जाएँगे 30 सवाल, इन टॉपिक को तैयार कर हासिल करें पूरे नंबर

CTET 2023 EVS Top Scoring Topics: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा का शेड्यूल जारी यह जा चुका है। यह  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटेट) का 17वा संस्करण है जोकि 20 अगस्त 2023 को आयोजित किया जाएगा। शिक्षक बनने की चाह रखने वाले देश के लाखों कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल होंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

सीटेट परीक्षा के आयोजन में अब लगभग 60 दिनों का समय शेष रह गया है, यदि अभी तक अपने सीटेट परीक्षा की तैयारी शुरू नहीं की है तो आपके पास परीक्षा की बेहतर तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय है। सीटेट पेपर -1 में अच्छे अंक हासिल करने के लिए आपको पर्यावरण अध्ययन (EVS) विषय पर पकड़ बनाना बेहद जरूरी है, EVS  सीटेट पेपर-1 का सबसे स्कोरिंग सब्जेक्ट जहां 30 में से 30 अंक आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं।

यहां हम सीटेट पेपर-1 के ईवीएस सेक्शन पूछे जाने वाले उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स के बारे में बताने वाले हैं जहां से सबसे अधिक सवाल पूछे जाते हैं। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत  तक पढ़ें हैं।

EVS Scoring topics

पर्यावरण अध्ययन एक व्यावहारिक और अवलोकन विषय है। कुल मिलाकर प्रश्नों के स्तर से मध्यम स्तर की उम्मीद की जा सकती है। बतादें कि पर्यावरण अध्ययन को दो भागों में बांटा गया है: #1 कंटेंट, #2 शिक्षाशास्त्र (कंटेंट से 15 सवाल पूछे जाएंगे शिक्षाशास्त्र से 15 प्रश्न)

Expected Scoring Topics With Number of Questions

Topic NameNumber of Questions
Family & Friend1 to 2
Flora & Fauna4 to 5
Food & Nutrition2 to 3
Shelters1 to 2
Water3 to 4
Travel1 to 2
Things we Make and Do3 to 4
Pedagogy of Environmental15

Pedagogical Part of EVS:

यहाँ हमने CTET पेपर-1 EVS के सभी महत्वपूर्ण स्कोरिंग टॉपिक्स की जानकारी शेयर की है, CTET परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण अपडेट तथा फ्री प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनेल को जॉइन ज़रूर कर लें।

Join Us on Telegram Channel

ये भी पढ़ें:-

CTET July 2023: शिक्षा मनोविज्ञान में पावलव के ‘शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत’ से पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

Exit mobile version