CTET 2023 FAQs: सीटेट परीक्षा परिणाम जारी होने से पहले जान लें इन जरूरी सवालों के जवाब

Spread the love

CTET 2023 FAQs: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट सीबीएसई द्वारा 28 दिसंबर से 7 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जा चुकी है, शिक्षक बनने की चाह रखने वाले देश के 32 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे तथा अब परीक्षार्थी फाइनल आंसर-की तथा रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

इस आर्टिकल में हम सीटेट परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों द्वारा  सीटेट परीक्षा को लेकर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब शेयर कर रहे हैं।

आपको बता दें कि सीटेट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई)  द्वारा आयोजित की जाने वाली एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति करना है। सीटेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित होते हैं ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें पेपर-1 पास करना होता है जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए पेपर-2 पास करना आवश्यक है।

CTET Exam 2023: Important FAQs 

प्रश्न: सीटेट 2023 परीक्षा का रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा?

उत्तर: नवीनतम मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई द्वारा किसी भी समय सीटेट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है, सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस के अनुसार सीटेट परीक्षा का रिजल्ट फरवरी के अंतिम सप्ताह में  जारी किए जाने की जानकारी दी गई थी ऐसे में मार्च के पहले सप्ताह तक निश्चित रूप से सीटेट रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

प्रश्न- क्या सीटेट परीक्षा पास करने के बाद सीधे सरकारी  शिक्षक  की नौकरी मिल जाती है?

उत्तर: नहीं,  सीटेट एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसे पास करने के बाद कैंडिडेट केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय,   नवोदय विद्यालय,  आर्मी पब्लिक स्कूल,  में शिक्षकों के पदों पर  निकलने वाली भर्तियों में आवेदन कर सकते हैं।  इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में सुपर टेट,  तथा बिहार,  हरियाणा सहित अन्य राज्यों में निकलने वाली शिक्षकों के पदों पर भर्ती में सी टेट पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं

प्रश्न- सीटेट सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी  आधिकारिक वेबसाइट cet.nic.in तथा   डीजी लॉकर के माध्यम से अपना सी टेट सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।  आपको बता दें कि सर्टिफिकेट सिर्फ कैटिगरी वाइज कटऑफ को पार करने वाले अभ्यर्थियों के ही जारी होंगे।

प्रश्न- क्या सीटेट परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू होगा?

उत्तर:  हां, सीटेट परीक्षा विगत वर्ष से ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जा रही है तथा इस बार भी यह परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित हुई है।  सीटेट परीक्षा अलग-अलग दिन कई शिफ्ट में आयोजित की गई है लिहाजा परीक्षा में अभ्यर्थियों के मध्य सामान प्रतिस्पर्धा को कायम रखने के लिए नॉर्मल आई जेशन की व्यवस्था लागू की गई है।

प्रश्न- सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता कितने समय की होती है?

उत्तर: आजीवन,  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी को मिलने वाले सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन कर दी गई है इससे पहले 7 वर्षों के लिए सी टेट सर्टिफिकेट माननीय होता था।

प्रश्न- सीटेट परीक्षा कितने बार दे सकते हैं?

उत्तर: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटेट) को अभी तक जितने बार चाहे उतने बार दे सकता है।  अभ्यर्थी अपना इसको सुधारने के लिए  दोबारा सीटेट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी के अधिक स्कोर वाला सर्टिफिकेट मान्य  होता है।

प्रश्न- सीटेट परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक लाना आवश्यक हैं?

उत्तर: शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल होने के लिए सीबीएसई द्वारा कैटेगरी वाइज कटऑफ निर्धारित किया गया है,  जिसके अनुसार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 60% अंक यानी 150 में से 90 अंक लाना आवश्यक है जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को 55% अंक यानी 150 में से 82 नंबर लाना आवश्यक है

Read More:

CTET Result 2023: जारी होने वाला है सीटेट परीक्षा परिणाम,  नॉर्मलाइजेशन में मिल सकते हैं बोनस अंक

सरकारी नौकरी अलर्ट 2023: जानें इस सप्ताह की बड़ी भर्तियाँ, जल्द करें आवेदन


Spread the love

Leave a Comment