CTET 2023: अब ऑफलाइन होगी सीटेट परीक्षा, 20 अगस्त को होगा एग्जाम, क्या सिलेबस में होगा कोई बदलाव?

CTET 2023 Exam Date Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटीईटी आनी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) अब ऑफलाइन यानी पेन पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. सीबीएसई द्वारा 9 जून 2023 को एक पब्लिक नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है कि बोर्ड द्वारा अब सीटेट परीक्षा पुराने पैटर्न यानी ओएमआर पर आधारित होगी. परीक्षा का आयोजन पूरे देश में एक साथ 20 अगस्त 2023 को किया जाएगा. सीबीएसई द्वारा पब्लिक नोटिस आधिकारिक वेबसाइट cet.nic.in पर जारी किया गया है जैसे आप नीचे दी गई लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए पब्लिक नोटिस के अनुसार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 20 अगस्त 2023 को पूरे देश में एक साथ आयोजित की जाएगी यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:00 तक आयोजित होगी जिसमें paper-1 लिया जाएगा, एवं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक पेपर 2 आयोजित किया जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीटेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं कक्षा एक से पांच के शिक्षक बनने के लिए पेपर 1 जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए पेपर दो लिया जाता है.  सीटेट परीक्षा पास कर अभ्यर्थी केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक पद पर आवेदन के पात्र हो जाते हैं.

क्या सिलेबस में होगा कोई बदलाव?

आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा के सिलेबस में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है परीक्षा का विस्तृत  सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न सीबीएसई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में उपलब्ध है. ऑफिशल नोटिफिकेशन तथा एग्जाम पैटर्न डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

DOWNLOAD THE PUBLIC NOTICE HERE

Leave a Comment