Site icon ExamBaaz

CTET Exam Analysis (10 Jan 2023 Shift 1): जाने! कैसी रही आज की सीटेट परीक्षा, देखें पूछे गए सवालों का लेबल

TODAY CTET EXAM Asked Questions and Exam Analysis Based on Candidate feed back

CBSE Started CTET Exam on 28 Dec. 2022, here check exam analysis and candidate feedback

Spread the love

Today CTET Exam Analysis: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर से 7 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जा रहा है। शिक्षक बनने की चाह रखने वाले देश भर के लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। आज 9 जनवरी को सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक सीटेट पेपर 1 सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है।

इस आर्टिकल में हम आज की परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों द्वारा शेयर किए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का विश्लेषण तथा स्मृति आधारित सवाल (Questions Asked in Today CTET Exam) शेयर कर रहे हैं जो उन सभी परीक्षार्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जिनकी परीक्षा आगामी शिफ़्टो में होनी है।

सीटेट परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों का फीडबैक (CTET Exam Analysis Based on Candidate feedback)

दिसंबर माह में 28 तथा 29 तारीख को परीक्षा के आयोजन के बाद आज 9 जनवरी 2023  से दोबारा सीटेट परीक्षा का आयोजन शुरू हो चुका है. 10 जनवरी यानी मंगलवार को आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की पहली शिफ्ट में शामिल अभ्यर्थियों ने अपने फीडबैक में बताया कि परीक्षा का स्तर इजी से मॉडरेट लेवल का ही आ रहा है

साथ ही यह भी कहा कि लैंग्वेज सेक्शन में पूछे जा रहे पैराग्राफ टाइम कंजूमिंग थे इसके अलावा सभी विषय की पेडगॉजी से पूछे गए प्रश्न पाठ्यक्रम के अंतर्गत ही पूछे जा रहे हैं जिसमें सीडीपी में आज जीन पियाजे, वाइगोत्सकी और कोहलवर्ग के अलावा ब्लूम टैक्सनॉमी से भी प्रश्न पूछे गए तो वहीं पर्यावरण अध्ययन में दक्षिण भारत के मेले और मोर पक्षी से संबंधित प्रश्न पूछे गए आगामी शिफ्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में पूछे जा रहे हैं प्रश्नों के आधार पर ही अपनी तैयारियां जारी रखनी चाहिए ताकि बेहतर अंक हासिल किए जा सके.क

Today CTET Exam Analysis 10 Jan PAPER 1: Difficulty level & Good Attempt

PAPER SectionGood AttemptsDifficulty Level
Language 127-28Easy
Language 223-25 Moderate
Child Development and Pedagogy24-25Easy to Moderate
Mathematics21-23Easy to Moderate
Environment Studies20-23Moderate
Overall Average Score110-120Easy to Moderate

CTET PAPER-1 में पूछे गए स्मृति आधारित सवाल- 10 Jan 2023 Shift 1

CDP बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र – Easy to Moderate

Sanskrit Language –Moderate

EVS पर्यावरण अध्ययन– Easy to Moderate

Mathematics गणित– Moderate

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter –


Spread the love
Exit mobile version