CTET 2024 Important Documents Checklist: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा CTET याने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के 18वे संस्करण लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 नवम्बर 2023 से शुरू कर दी है, यदि आप भी शिक्षक बनने के लिए CTET परीक्षा के लिए आवेदन करने जा रहे है तो यहाँ आपके लिए कुछ बेहद महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहे है। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
CTET परीक्षा के आवेदन के लिए योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते है।
कब होगी CTET 2024 परीक्षा?
सीबीएसई द्वारा जारी किए गये नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 3 नवम्बर 2023 से 23 नवम्बर 2023 तक चलेगी। परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन पेन पेपर मोड में किया जाएगा।
परीक्षा को सुचारी रूप से आयोजित करने के लिए देश भर के 135 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जाएँगें। परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित होगी, पहली शिफ्ट की परीक्षा में पेपर 1 लिया जाएगा जबकि पेपर 2 दूसरी शिफ्ट (दोपहर) में आयोजित होगा।
आवेदन के समय साथ रखें ये दस्तावेज- (CTET 2024 Important Documents Checklist)
यदि आप CTET परीक्षा के 18वे संस्करण के लिए आवेदन करने जा रहे है तो आपको आवेदन से पहले कुछ ज़रूरी दस्तावेद्ज अपने साथ रखने चाहिए ताकि बाद में आपको किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़ें। नीचे सभी ज़रूरी दस्तावेज की लिस्ट दी गई है।
- सीटेट 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए वैध ईमेल आईडी
- उम्मीदवार की नवीनतम पासपोर्ट साइज स्कैन की गई फोटो
- हस्ताक्षर की स्कैन फोटो
- उम्मीदवार का पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड/ राशन कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/मतदाता पत्र आदि
- सीटेट परीक्षा के आवेदन शुल्क भुगतान के लिए- डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड /नेट बैंकिंग विवरण
- दसवीं और बारहवीं कक्षा के शैक्षणिक विवरण जिन्हें सीटेट परीक्षा आवेदन फॉर्म में भरा जाएगा।
CTET परीक्षा शुल्क की जानकारी-
श्रेणी | सिर्फ पेपर I या II के लिए | दोनों पेपर I और II के लिए |
सामान्य/ओबीसी | 1000 रुपये | 1200 रुपये |
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी | 500 रुपये | 600 रुपये |
Download CTET Official Notification