CTET 2024 July Exam Postponed: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के जुलाई सेशन परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी होने का इंतज़ार शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा किया जा रहा है। बता दें की शिक्षक बनाने के लिए CTET परीक्षा बेहत महावपूर्ण होती है साल में दो बार आयोजित होने वाली CTET परीक्षा के जुलाई सेशन अब आगे बढ़ सकता है।दरअसल चुनाव आयोग की तलवार इस पर लटकती नज़र आ रही है। तो इस आर्टिकल में जानेंगे कि क्या CTET जुलाई सेशन की परीक्षा को ले कर क्या नया अपडेट है।
क्या CTET आवेदन प्रक्रिया में होगी देरी?
इस साल देश में लोकसभा चुनाव होने है तथा सीबीएसई द्वारा CTET परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने से पहले ही चुनाव आयोग ने 13 मार्च को चुनाव की तिथियाँ जारी करने की घोषणा कर दी है, इस खबर के आने के बाद इंटरनेट पर खबर वायरल हो रही है कि इस बार CTET जुलाई सेशन की परीक्षा में देरी हो सकती है।
हालाकि अभ्यर्थियों को इस वायरल खबर को लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, प्राप्त जानकारी के अनुसार CTET परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी तथा परीक्षा का आयोजन भी जुलाई में किया जाएगा तब तक लोगसभा चुनाव पूरे हो जायेंगें लिहाज़ा CTET परीक्षा तय समय पर ही आयोजित की जाएगी।
जनवरी में आयोजित हुई थी परीक्षा
साल में दो बार आयोजित होने वाली CTET परीक्षा 21 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट 15 फ़रवरी को जारी किया गया था। अब साल 2024 के लिए जुलाई सेशन की परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करते रहे।
आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट:-