CTET Answer key 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटीईटी यानें केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आख़िरी पेपर 7 फ़रवरी को होने के साथ ही इस परीक्षा में शामिल लाखों अभ्यर्थी अब CTET उत्तर कुंजी जारी होने का इंतज़ार कर रहे है। शिक्षक बनने के लिए ज़रूरी इस CTET परीक्षा में यदि आप भी शामिल हुएँ है तो आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जा कर आंसर की चेक कर सकेंगे।
कब जारी होगी उत्तर कुंजी?
CTET परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर 2022 से 7 फ़रवरी 2023 तक अलग-अलग दिन दो शिफ्ट में आयोजित की जा चुकी है। अब जल्द ही सीबीएसई द्वारा प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ 11 फ़रवरी तक आंसर की जारी की जा सकती है। बता दें की इस बार इस परीक्षा में 32 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए है। एक बार आंसर की जारी होने पर अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपनी ऑनलाइन परीक्षा की आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे।
परीक्षा में पास होने के लिए लानें होंगें इतनें अंक (CTET 2023 Cut Off )
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता हासिल कंरें के लिए अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज कट ऑफ अंक लाना ज़रूरी है, जिसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 60% अंक जबकि अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 55% अंक लाना ज़रूरी है।
Category | Minimum qualifying percentage | Minimum qualifying Marks |
General | 60% | 90 out of 150 |
Other Backward Classes (OBC) | 55% | 82 out of 150 |
SC, ST | 55% | 82 out of 150 |
परीक्षा में लागू होगा नॉर्मलाइज़ेशन
विगत वर्ष 2021 में CBSE ने पहली बार CTET परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी तथा इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई है। चुकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा अलग-अग़ल दिनों में कई शिफ्ट में आयोजित की जाती है लिहाज़ा किसी शिफ्ट की परीक्षा में पेपर सरल तो किसी में कठिन होना लाज़मी है। इसीलिए परीक्षार्थियों के मध्य समान प्रतिस्पर्धा क़ायम रखने के लिए CBSE द्वारा नॉर्मलाइज़ेशन प्रक्रिया को अपनाया गया है। जिसकी जानकारी बोर्ड द्वारा पहले ही नोटिफिकेशन के माध्यम से दी जा चुकी है।
कैसे डाउनलोड करें आंसर-की
Step-1 सबसे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाए।
Step-2 होम पेज पर दिखाई दे रहें “CTET Provisional Answer Key 2023” लिंक पर क्लिक करें।
Step-3 इसके बाद नये पेज ओपन होने पर अपने “रजिस्ट्रेशन नंबर तथा जन्म तिथि” की सहायता से लॉगिन करें।
Step-4 अब डैशबोर्ड पर दिखाई दे रहे “आंसर की डाउनलोड” लिंक पर क्लिक करें।
Check CTET Answer Key 2022-23 (Direct Link Active Soon…)
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |