CTET / Bihar TET 2022 EVS NCERT Model Paper 8: आगामी दो बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे, NCERT पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ऐसे सवाल

EVS NCERT Model Question: टीचिंग को एक बेहतर जॉब प्रोफेशन के रूप में चुनने वाले लाखों अभ्यर्थी प्रतिवर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं जिसका आयोजन केंद्र सरकार व  राज्य सरकार के द्वारा किया जाता है  उन्हीं परीक्षाओं में से एक है केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा जो देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा मानी जाती है वर्ष 2021 में इस परीक्षा का आयोजन पहली बार ऑनलाइन मोड पर किया गया

CBCE के द्वारा जिसके परिणाम जारी किए जा चुके हैं ऐसे में अब अभ्यर्थी अगले सीटेट नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं इसके साथ ही बिहार राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा बिहार टीईटी का आयोजन भी किया जाना है जिसकी तैयारी अभ्यर्थियों को अभी से शुरू कर देनी चाहिए इसी संदर्भ में हम दोनों TET  परीक्षाओं की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण एनसीईआरटी पाठ्यक्रम (EVS NCERT Model Question) पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का संकलन लेकर आए हैं जो आपको एक नजर अवश्य ही पढ़ लेना चाहिए.

पर्यावरण अध्ययन (EVS) के सवालों को हल कर, जाने! अपनी तैयारी का स्तर—EVS NCERT Model Question for CTET Bihar TET Exam 2022

Q. Which among the following animals can see six times better than human beings at nights?/निम्नलिखित में से कौन सा जीव रात में मनुष्यों की तुलना में 6 गुना बेहतर देख सकता है? 

(a) Rhinoceros/ गैंडा

(b) Tiger/ टाइगर

(c) Elephant/ हाथी 

(d) Fish/ मछली

Ans- (b)

Q. What are the three main rivers of the plains ? / मैदानी इलाकों की तीन मुख्य नदियाँ कौन सी हैं?

(a) Ganga, Yamuna, Sarwasati/ गंगा, जमुना, सरस्वती 

(b) Ganga, Brahmaputra, Indus/ गंगा, ब्रह्मपुत्र, सिंधु

(c) Indus, Sutluj, Ganga सिंधु, सतलुज, गंगा 

(d) Brahmaputra, Ganga, Yamuna ब्रह्मपुत्र, गंगा, यमुना

Ans- (b)

Q. Identify the animals having strongest sense of smell of human blood among all organism:/सभी जीवों में से उस जीव को पहचानिए जिसमें मानव रक्त की गंध को पहचानने की सबसे तेज संवेदना होती है:

(a) Dolphin/ डॉलफिन

(b) Whale

(c) Shark/ शार्क

(d) Tiger/ बाघ

Ans – (c)

Q. Which of the following cannot be said about ‘Moon’? / निम्नलिखित में से कौन सा कथन ‘चंद्रमा’ के बारे में सही नहीं है?

a) Moon moves around the Earth in about 27 days/ चंद्रमा लगभग 27 दिनों में पृथ्वी के चारों ओर घू मता है

(b) Moon is the only satellite of the Earth/ चंद्रमा पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह है 

(c) It’s diameter is only one-quarter of the Earth/ इसका व्यास पृथ्वी का केवल एक-चौथाई है

(d) Moon is about 484500km away from Earth/ चंद्रमा पृथ्वी से लगभग 484500 किमी दूर है

Ans- (d)

Q. The Polestar is/ ध्रुवतारा कहा जाता है

a) North star/ उत्तरी तारे को 

b) South star/ दक्षिणी तारे को 

c) East star/ पूर्वी तारे को 

d) West star/ पश्चिमी तारे को

Ans- (a)

Q. In which of the following regions Reindeer are found? / निम्नलिखित में से किस प्रदेश में रेडियर पाया जाता है?

(a) Hot Desert/गर्म मरुस्थल

b) Monsoon/ मानसून

(c) Taiga/ टैगा

(d) Tundra/ टुण्ड्रा प्रदेश

Ans- (d)

Q. When the national anthem was adopted?/ राष्ट्रगान कब अपनाया गया था?

(a) 24 November 1950 24, 1950

(b) 26 January 1950 26, 1950

(c) 24 January 1950 24, 1950 

(d) 15 August 1947 15 3, 1947

Ans- (c)

Q. निम्नलिखित में से कौन सा सेट एनसीएफ 2005 दवारा निर्धारित ईवीएस पाठ्यक्रम में सुझाए गए छह विषयों में से चार की सही ढंग से दर्शाता है। / Which of the following sets correctly represent four of the six themes suggested in the EVS syllabus as prescribed by NCF 2005? Options:

(a) पौधों, पशु, परिवार और खाद्य सामग्री/Plants, Animals, Family and Food, Materials

(b) परिवार और दोस्तों, भोजन, पानी और यात्रा /Family & Friends, Food, Water and Travel

(c) बात हम बनाने और करते हैं, खाद्य सामग्री और पौधों/Thing We make and do, Food, Materials and Plants

(d) काम और खेल, खाद्य सामग्री और यात्रा/Work and play, Food, Materials and Travel

Ans- (b)

Q. The full form of BOD (Aboitic oxygen demand) is:/ बी.ओ.डी का पूर्ण रूप क्या है:

(a) Aboitic oxygen demand (अबॉयोटिक ऑक्सीजन डिमांड )

(b) Biotic oxidation demand (बॉयोटिक ऑक्सीडेशन डिमांड)

(c) Biological oxidation demand (बॉयोलॉजिकल ऑक्सीडेशन डिमांड) 

(d) Biological oxygen demand (बॉयोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड )

Ans- (d)

Q. Hamlet is associated with which settlement?/ पूरवा किस अधिवास में शामिल है?

(a) Rural /ग्रामीण

(b) Linear/ रेखीय

(c) Urban/ नगरीय

(d) Fragmented/ अपखण्डित

Ans- (a)

Q. जल-जनित बीमारी का एक उदाहरण है/ An example of water-borne disease is:

(a) डिफ्थीरिया/ Diphtheria

(b) टांसिलाइटिस/ Tonsillitis

(c) डायरिया/ Diarrhoea

(d) खसरा/ Measles

Ans- (c)

Q. निम्नलिखित में से कौनसी पर्यावरण की समस्या नहीं है?/Which of the following is not an environmental problem?

(a) जल की बर्बादी / Wastage of water

(b) जल का संरक्षण / Conservation of water

(c) वनों का विनाश / Deforestation

(d) भूमि अपरदन / Land erosion

Ans- (b)

Q. Identify a line is used as preference line to define relative east/west point on the globe./ पश्चिम बिंदु को परिभाषित करने के लिए प्राथमिक रेखा है…

(a) Greenwich line/ ग्रीनविच लाइन

(b) Tropic of cancer/ कर्क उष्णकटिबंधीय

(c) Prime meridian /मानक मध्याहन रेखा

(d) Tropic of Capricorn/ मकर उष्णकटिबंधीय

Ans- (c)

Read more :-

CTET / Bihar TET EVS NCERT Notes: TET परीक्षा में NCERT पाठ्यक्रम के अंतर्गत पूछे जाने वाले जानवरों और जीव-जंतुओं से जुड़े रोचक तथ्य, यहां पढ़िए

CTET/ Bihar TET 2022 EVS NCERT Mock Test 4: पर्यावरण के NCERT पर आधारित इन रोचक सवालों से करें आगामी शिक्षक पात्रता परीक्षा की, बेहतर तैयारी

इस आर्टिकल में हमने CTET / Bihar TET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत एनसीआरटी पर आधारित जानवरों से संबंधित (EVS NCERT Model Question) महत्वपूर्ण तथ्यों का अध्ययन किया. टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment